Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2025

लखनऊ प्रीमियर लीग में चीता ही जीतेगा - अर्पित रस्तोगी

राजधानी लखनऊ में लखनऊ प्रीमियर लीग की घोषणा हुई जिसमें शामिल होने वाले 6 टीमों में से एक लखनऊ पैंथर फ्रेंचाइजी ओनर शेखर मिश्रा एवं अर्पित रस्तोगी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस लीग के माध्यम से हम नई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करें और हमारी टीम इस प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर विजेताओं बने। हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट के माध्यम से उन खिलाड़ियों को मौका मिले जो किसी बड़े प्लेटफार्म पर खेलने से वंचित रह जाते है।  लीग में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को खेलने का जो अनुभव प्राप्त होगा वह उनके आने वाले भविष्य के लिए काफी प्रेरक साबित होगा। हम चाहते हैं कि हम एक बेहतरीन टीम बनाएं जो लखनऊ प्रीमियर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन करें।

लखनऊ प्रीमियर लीग की धूम: सीएएल ने छह टीमों का किया ऐलान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का रोमांच नए मुकाम पर पहुंचने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने आज बहुप्रतीक्षित लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण के लिए छह दमदार टीमों की घोषणा कर दी।   फरवरी–मार्च 2026 में होने वाली इस लीग का उत्साह अभी से चरम पर पहुँच गया है। सेंट्रम होटल में आयोजित समारोह में टीमों के नामों की घोषणा करते हुए सीएएल अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूहों के स्वामित्व वाली ये टीमें स्थानीय क्रिकेटरों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देंगी।   डॉ. सहगल ने आगे कहा कि एलपीएल लखनऊ के क्रिकेटरों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। यह न सिर्फ उनके खेल को निखारेगा, बल्कि बोर्ड ट्रॉफियों में विभिन्न राज्य टीमों के लिए उनकी दावेदारी को भी मजबूत करेगा।   इस दौरान लीग की छह टीमों—लखनऊ नवाब्स, लखनऊ लायंस, लखनऊ स्ट्राइकर्स, लखनऊ एसेस, लखनऊ पैंथर्स और लखनऊ चैलेंजर्स—का आवंटन डिजिटल स्पिन व्हील के माध्यम से किया गया।   एलपीएल में छह टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। खिलाड़...

पुजारी ने कर दिया मंदिर का सौदा, मंदिर को बचाने के लिए स्थानीय निवासियों ने लगाई पुलिस प्रशासन और न्यायालय गुहार

  जहां साधु संत भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के संघर्ष में लगे हुए हैं वहीं कुछ पुजारी ऐसे भी हैं जो मंदिरों को बेचकर उससे लाभ कमा रहे हैं। मामला सदरपुर करोरा बाजार मध्यपुर गोसाईगंज जनपद लखनऊ में स्थित सैकड़ों साल पुराना ठाकुरद्वारा / मंदिर का है। जिसकी पुजारी दीपक गुप्ता को पूजा अर्चना के लिए वहां रहने दिया गया, उसने अपनी सम्पत्ति बनाकर उसे केवल शराब की लत में चोरी से बेच दिया और खरीदने वाले पहले उसे नहीं पता हो लेकिन उसके एग्रीमेंट का पता लगने पर उसे सब चीजों से अवगत कराया गया तथा उसे भवन पर मंदिर सीताराम वैश्य लिखा दिखाया गया जो मंदिर बनने के समय के साथ अंकित है तथा बेचने वाले व्यक्ति को प्राप्त वसीयत की स्पष्टीकरण उसे दी गई जिसमें लिखा है कि उसे केवल ठाकुरद्वारा की देखरेख में रहने दिया गया है जिस पर खरीदने वाले निगोहां निवासी श्री योगेश बाजपेई जी ने बाजार के लोगों से इससे दूर हटने का वायदा किया लेकिन फिर भी रजिस्ट्री कराके बाहुबल से कब्जा करने की कोशिश की । चेयरमैन निखिल मिश्रा के दबाव के बाद योगेश बाजपेई के द्वारा कहा गया कि बाजार के लोगों के साथ बैठकर बात करके हल निक...

एयरटेल एमडी का अलर्ट: मुख्य बैंक खाते से UPI भुगतान करना बढ़ा रहा है डिजिटल फ्रॉड का जोखिम

  लखनऊ: डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ते हुए भारत के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं। हर रोज कोई ना कोई डिजिटल धोखाधड़ी का मामला जगह जगह देखने को मिल रहा है, जिसका शिकार छोटे बड़े सभी लोग हो रहे हैं। ऐसे में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव का एक तरीका सेकंड बैंक अकाउंट हो सकता है जिससे आप रोजमर्रा के लेनदेन कर सकते हैं और जिसमें आवश्यकता अनुसार थोड़ा धन सेविंग के रूप में रखा जा सकता है, और जिसमें ग्राहकों को ब्याज भी मिलेगा। इसी का एक बेहतर विकल्प एयरटेल पेमेंट बैंक के रूप में एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पेश किया है। जो ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा को और मजबूत करने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित और आसान बैंकिंग सुविधा मुहैया कराएगा। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने डिजिटल भुगतान के लिए एक सुरक्षित “सेकंड अकाउंट” बनाएं, जिससे मुख्य बैंक खाते को किसी भी ऑनलाइन खतरे से बचाया जा सके। एयरटेल के वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों को डिजिटल फ्रॉड से सजग रहने की अपील करते हुए एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी आजकल फर्जी पार्सल डिली...

16 वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल का हुआ शुभारंभ

"भारत शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है और यह परिवर्तन अभी, यहीं लखनऊ में हो रहा है। 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल, देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली शिक्षा नेतृत्व सम्मेलन, एक साहसिक विषय के साथ आरंभ हुआ है: 'व्हेन एजुकेशन बिकम्स पथ'। सम्मेलन के पहले दिन डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट),  पुष्पेंद्र सरोज सांसद कौशांबी , रोबर्ट गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर सी आई एस मानस सिटी, नेक्सन जोसेफ ग्रुप एग्जीक्यूटिव देवी संस्थान,  लुंभाराम चौधरी एम पी सिरोही राजस्थान  के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह सम्मेलन केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है; यह कार्रवाई, नवाचार और बच्चों के सीखने के नए दृष्टिकोण का मंच है।"  इस दृष्टि के केंद्र में है अल्फा पथ मॉडल, जिसे शिक्षा सुधारक डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) और देवी संस्थान डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल) ने दो दशकों से अधिक अनुभव के आधार पर विकसित किया है। यह मॉडल एक गेम चेंजर शिक्षण पद्धति साबित हो रहा है। भारत की राष्ट्रीय शिक...

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

  लखनऊ, भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय नेत्र देखभाल नेटवर्क में से एक, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने आज गोमती नगर, लखनऊ में अपने नए अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। यह सुविधा TC-16, ट्रिनिटी स्क्वायर, विजयपुर कॉलोनी, विभूति खंड, गोमती नगर में स्थित है। इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, इस मौके पर बोलते हुए, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, डॉ. अशर अग्रवाल की उपस्थिति में किया। लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, अस्पताल सभी के लिए 31 दिसंबर 2025 तक मुफ़्त परामर्श के साथ जाँच, चश्में और सर्जरी पर विशेष छूट दे रहा है। मुफ़्त व्यापक नेत्र जांच के लिए पंजीकरण करने के लिए मरीज 9594904342 पर संपर्क कर सकते हैं। गोमती नगर का यह प्रमुख केंद्र अब एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक नेत्र देखभाल विशेषज्ञताओं की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जिसमें लेजर और रोबोटिक मोतियाबिंद सर्जरी, लैसिक और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, रेटिना और विट्रियस सेवाएं, कॉर्निया और केराटोकोनस प्रबंधन, ग्लूकोमा, ऑकुलोप्लास्टी और पीडियाट...

प्रयागराज के युवा मरीज़ में 8 सेंटीमीटर के रेयर एओर्टिक टियर का मैक्स अस्पताल में ‘फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक’ सर्जरी से हुआ सफल इलाज

प्रयागराज,: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के डॉक्टरों ने प्रयागराज के 27 वर्षीय युवक पर “फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक” प्रोसिजर का इस्तेमाल कर एक असाधारण और जटिल सर्जरी करी, जिसमे एसेन्डिंग एओर्टा और एओर्टिक आर्च का रिप्लेसमेंट, ब्रेन आर्टरी की डिब्रांचिंग की गई और डिसेन्डिंग थोरेसिक एओर्टा के लिए एओर्टिक-स्टेंटेड हाइब्रिड ग्राफ्ट लगाया गया। मरीज़ में लगभग 8 सेंटीमीटर की बड़ी एओर्टिक डिसेक्शन पाई गई थी, जो एओर्टिक रूट से लेकर एब्डॉमिनल एओर्टा तक फैली हुई थी। यदि इलाज न होता तो यह किसी भी समय फट सकती थी और तुरंत मृत्यु हो सकती थी। डॉ. विजयंत देवे‍नराज, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने लगभग 7 घंटे चली इस मैराथन सर्जरी को अंजाम दिया। इसमें पूरे शरीर - दिल, दिमाग, किडनी, लिवर आदि का ब्लड सर्कुलेशन रोकना पड़ा। इस दौरान मरीज़ के शरीर का तापमान “डीप हाइपोथर्मिक टोटल सर्क्युलेटरी अरेस्ट” (DHCA) के ज़रिए 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया गया और फिर सर्जरी की गई। मरीज़ आलोक, को लगभग पाँच...

फीनिक्स यूनाइटेड, लखनऊ में उपहारों का उत्सव

लखनऊ, 22 नवम्बर, 2025: फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग ग्राहकों के लिए ढेरों खुशियां लेकर आया। एंड ऑफ़ सीज़न सेल में ग्राहकों ने उपहारों की बारिश का आनंद लिया। एंड ऑफ सीजन सेल के तहत ग्राहकों को कार से लेकर बाइक और ट्रिप जैसे ढेर सारे आकर्षक इनाम दिये गए। फ़ीनिक्स यूनाइटेड द्वारा आयोजित एंड ऑफ सीजन सेल में ₹5,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिये गए, साथ ही एक्साइटिंग रिवार्ड्स जीतने के लिए लकी ड्रा में हिस्सा लेने का मौका भी मिला। इतना ही नहीं ₹14,999 या उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को शानदार इनाम दिये गए। इसमें तल्हा खान (अतिकर रहमान) को टाटा नेक्सॉन कार, सौरभ जैन को प्रीमियम बाइक के बम्पर प्राइज़ जीतने का मौक़ा मिला। साथ ही एस के शुक्ला को आईफोन 16, आनंद शर्मा को सैमसंग टीवी और रमेश को बीपीएल रेफ्रीजरेटल मिला। इतना ही नहीं, 5 लकी विनर्स को अपने ड्रीम डेस्टिनेशन पर भारत में यात्रा का भी मौका मिला। इनाम पाकर शॉपर्स के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर आपरेशंस (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हम कुछ ...

MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर द्वारा लखनऊ में आयोजित गुरु सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्

MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) द्वारा 22 नवंबर 2025 को लखनऊ स्थित होटल रीजेंटा सेंट्रल, सपरु मार्ग में एक गरिमामय गुरु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों—जी.डी. गोयनका स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, शेरवुड स्कूल, आईआईएसई कॉलेज सहित कई अन्य प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों—के प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं वरिष्ठ प्रोफेसर सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. प्रभा कसलीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों तथा AI के दौर में छात्रों को भविष्य के लिए सक्षम बनाने हेतु अपनाए जाने वाले नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन ने उपस्थित शिक्षाविदों को नई शैक्षणिक संभावनाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से श्री अमित पोलक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की पहल, उद्योग–सम्बद्ध कार्यक्रमों तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धत...

अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई

लखनऊ में बैठक संपन्न हुआ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह जी अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ बैठक में भारतीय मजदूर संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि की सूचना दी गई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम निवास, जिला अध्यक्ष मिथलेश शुक्ल, जिला मंत्री कीर्तिवर्धन, संयुक्त मंत्री हरेंद्र भदौरिया, उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह NHM के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की *माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी* के साथ सार्थक और सकारात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चारों लेबर कोड पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय मजदूर संघ लंबे समय से इनमें से दो लेबर कोड के कुछ प्रावधानों पर असहमति व्यक्त करता रहा है। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने संबंधित प्रावधानों में आवश्यक संशोधन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के उपरांत भारतीय मजदूर संघ ने चारों लेबर कोड के लागू होने पर अपनी सम्मत‍ि प्रदान की। हम केंद्रीय नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने श्रमिक हितों की रक्षा हेतु यह मज...

डॉ एस,पी सिंह द्वारा आयुर्वेद एवं अष्टांग योग जागरूकता शिविर का आयोजन

  डॉ एस,पी सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर एवं अष्टांग योग विशेषज्ञ आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ पब्लिक कॉलेज वृंदावन योजना लखनऊ में आयुर्वेद एवं अष्टांग योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर एस.पी. सिंह ने बच्चों को आयुर्वेद की तीन उपस्तंभ आहार, निद्रा , ब्रह्मचर्य को सही करके व अष्टांग योग में यम, नियम ,आसन और प्राणायाम का पालन करके कैसे स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं  के विषय में विस्तार से बताया डॉ एस.पी. सिंह ने कई आसन जैसे ताड़ासन, कट चक्रासन, वृक्षासन मकरासन, शीर्षासन व कई तरह के प्राणायाम जिसमें मुख्य रूप से नाड़ी शोधन प्राणायाम को कुंभक के साथ करने से मन बस में होता है के बारे में बताया बच्चों को शुद्ध आहार लेने के लिए प्रेरित किया व चाऊमीन पिज़्ज़ा बर्गर समोसा ब मैदे से बनी हुई चीजों से दूर रहने को कहा एवं सोशल मीडिया फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप से दूर रहने की सलाह दी ।

स्पर्धा 2025 - सीतापुर रोड शाखा पांचवीं बार क्रिकेट चैंपियन

अयूब की हैट्रिक ने तोड़ी राजाजीपुरम शाखा की कमर, 93 रनो पर समेट दी टीम 100 मीटर फर्राटा दौड़ के सभी वर्गों में सीतापुर रोड शाखा ने जमाई धाक स्पर्धा से बढ़ती है स्वस्त प्रतिस्पर्धा की भावना - डॉक्टर पुष्पलता अग्रवाल स्थानीय के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल  स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2025 के तीसरे दिन ट्रैक एंड फील्ड, फील्ड गेम , क्रिकेट, कबड्डी, खो खो आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें तीसरे दिन भी पदक तालिका में सीतापुर रोड शाखा का दबदबा दिखाई दिया। तीसरे दिन अतिथि के रूप में सेंट   जोसेफ ग्रुप की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता अग्रवाल, कर्नल पी. के .चौधरी, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल (रि°) उपस्थित होकर विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि खेलों के आयोजन  हमारे जीवन के हर क्षेत्र में एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार करते है जो जीवन में हमे उन्नति की ओर ले जाते है। स्पर्धा की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सीतापु...

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

धूमधाम से संपन्न हुआ सिटी कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव सी सी एस महोत्सव

  लखनऊ, सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर सम्बन्ध के विचार को पोषित करता हुआ ध्येय "वसुधैव कुटुम्बकम" (सम्पूर्ण विश्व एक परिवार) का संदेश लेकर विद्यालय सिटी कान्वेन्ट स्कूल/सिटी कान्वेन्ट इण्टर कॉलेज (पारा एवं हंसखेड़ा शाखा) लखनऊ ने अपना वार्षिक उत्सव "सी सी एस महोत्सव मनाया। प्रत्येक छात्र/छात्रा की सहभागिता महोत्सव में अधिकतम रहे इसके लिए विद्यालय प्रबन्ध तंत्र ने महोत्सव को तीन पालियों में कराया जबकि तीन पाली में कार्यक्रम कराने से अतिरिक्त व्यय होता है लेकिन विद्यालय प्रबन्ध तंत्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है न कि अधिकाधिक धन अर्जन करना। "सी सी एस महोत्सव" में सभी छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और सभी अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। "सी. सी. एस. महोत्सव" में  मुख्य अतिथि समाजसेविका नम्रता पाठक, विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद आलमनगर वार्ड रेखा सिंह,नागेंद्र सिंह , शिवपाल सवारियां, राजीव कृष्ण त्रिपाठी,कुमार विनीत आई ए एस व...

पियूष सोमानी बने लोक जनशक्ति पार्टी (रा) यूपी मध्य के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाए गए

पीयूष सोमानी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) द्वारा उत्तर प्रदेश मध्य व्यापार संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह नियुक्ति पार्टी के संगठन विस्तार और व्यापारिक समुदाय को मजबूत प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से की गई है। श्री पियूष सोमानी लखनऊ के निवासी हैं और लंबे समय से व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े हैं। अपने सक्रिय सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक क्षमता के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की गई है। नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सोमानी ने कहा, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद पासवान जी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार जी ,प्रधान महा सचिव महेश सिंह भदौरिया जी, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा जी, महासचिव शारदा प्रसाद श्रीवास्तव जी , प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सिंह जी ,कोषअध्यक्ष राहुल कुमार झा , ई.टी सेल से अंकित जी और अन्य सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। मैं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा। पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि श्री पियूष सोमानी के जुड़ने से प्रदेश संगठन...

अनुभव फाउंडेशन द्वारा तारे जमीन पर कार्यक्रम में नई प्रतिभाओं को मिला मंच

  राजधानी लखनऊ में अनुभव फाउंडेशन द्वारा टैलेंट हंट कंप्टीशन तारे जमीन पर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जज शिवेंद्र मिश्रा,अध्यक्ष यूपी सिख विचार मंच गुरजीत छाबड़ा , जज अमृता मिश्रा,ब्रिगेडियर नवीन सिंह, एवं और फाउंडेशन की अध्यक्षा वर्षा शशांक चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियो ने अनुभव फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अध्यक्षा वर्षा शशांक चौहान ने अपने अनुभव फाउंडेशन के बारे मे बताते हुए कहा कि उनकी फाउंडेशन वरिष्ठ जन और वंचित बच्चों के लिए पिछले आठ सालों से काम कर रही। जो वरिष्ठ जन अकेले है ।  और किसी कारणवश उनके बच्चे उनके साथ नहीं है। उनको सभी प्रकार की चिकित्सीय और कानूनी मदद प्रदान करती है साथ ही वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और उनके अंदर की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का काम करता है इसी कड़ी में बाल दिवस के अवसर पर तारे ज़मीन पर टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वंचित और अवांछित बच्चों के बीच का भेद मिटाते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया। और आगे भी हमा...

नगर निकाय निदेशालय के विशाखा ऑडोटोरियम में उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ का चुनाव संपन्न

  लखनऊ, नगर निकाय निदेशालय के सभागार भवन ऑडिटोरियम में अधिशासी अधिकारी सेवा संघ (APOESA) का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम संघ के सामान्यीकरण वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ के संस्थापक सदस्य श्री विद्या निवास मिश्र, पूर्व एडिशनल डायरेक्टर प्रवीन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष के के मौर्य, एच एन उपाध्याय उपाध्याय, और नगरीय निकाय निदेशालय कार्यपालक संघ के अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर अतुल कुमार पी.ओ.पी.ए., इण्टरनेशनल इनीशियेटिव के शैलेन्द्र पाण्डेय, रिटायर्ड ए.ओ. ए.पी.ओ.एस.ए. आर.के. सिंहल, तथा एसोशिएशन के प्रथम महामंत्री अजय, शैला, सिद्धार्थ मिश्रा, और मधुर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यकाल की उपलब्धियाँ और कैडर रिस्ट्रक्चर वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री समीर कुमार कश्यप और महामंत्री श्री कुंवर गौरव जैस सिंह ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियों को सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।  म...

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की माँग - ललितकांत पांडे

  हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव - ललितकांत पांडे हिंदी को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने। मांग हमारी है, जिसके लिए मैं सात वर्षों से प्रयास कर रहा हूं। शुरुआती दौर में हमने हिंदी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया था। जिसमें लाखों लोगों से, गांव-गांव जाकर, हमारे जो हिंदी अभियान के कार्यकर्ता थे, वो लाखों लोगों से मिलकर के उनके गांव गांव जाकर उनके हस्ताक्षर हिंदी में करवाए व बदलवाए और उनको प्रेरित किया कि अपने हस्ताक्षर आप अपनी मातृभाषा हिंदी में करें, बैंक में अपने हस्ताक्षर बदल दें। सके बाद धीरे धीरे हमारा प्रयास बढ़‌ता गया। लोगों का सहयोग मिलता गया। तमाम बड़े-बड़े राजनेताओं से मेरी मुलाकात हुई। जिसमें भारत के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह से हमारी मुलाकात हुई। उन्होंने इस अभियान का समर्थन किया। देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। उन्होंने इस अभियान का समर्थन किया। और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भार्गव जी ने भी सहयोग किया तथा इस अभियान से वह काफी प्रेरित हुए। कई लोग, कई ऐसे साधु-संत महात्मा हैं, जैसे श्रीराम बद्दाचार्य हैं, स्वामी वासुदेवानंद महाराज है, स्वामी विद्...

डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्गीय डॉ० जगदीश गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय ने महान शिक्षाविद्, प्रखर गांधीवादी चिंतक, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के यशस्वी संस्थापक, लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक और हम सबके प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय डॉ. जगदीश गांधी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. गांधी के बारे में कहा कि उन्होंने शिक्षा को केवल नौकरी का साधन नहीं, बल्कि मानवता और विश्वशांति का माध्यम बनाया। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि शिक्षा में निहित संस्कार, अनुशासन और आध्यात्मिकता से ही एक समरस समाज और सशक्त राष्ट्र की रचना संभव है। आज लखनऊ ही नहीं, सम्पूर्ण भारत और विश्व में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राएं उनके सपनों को साकार कर रहे हैं — शांति, प्रेम, ज्ञान और सेवा के दीपक बनकर। उनकी दी हुई प्रेरणा और शिक्षा दर्शन हमारे पथप्रदर्शक हैं और रहेंगे। डॉ. जगदीश गांधी जी को शत-शत नमन एवं कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।