लखनऊ, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय ने महान शिक्षाविद्, प्रखर गांधीवादी चिंतक, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के यशस्वी संस्थापक, लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक और हम सबके प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय डॉ. जगदीश गांधी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. गांधी के बारे में कहा कि उन्होंने शिक्षा को केवल नौकरी का
साधन नहीं, बल्कि मानवता और विश्वशांति का माध्यम बनाया। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि शिक्षा में निहित संस्कार, अनुशासन और आध्यात्मिकता से ही एक समरस समाज और सशक्त राष्ट्र की रचना संभव है।
आज लखनऊ ही नहीं, सम्पूर्ण भारत और विश्व में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राएं उनके सपनों को साकार कर रहे हैं — शांति, प्रेम, ज्ञान और सेवा के दीपक बनकर।
उनकी दी हुई प्रेरणा और शिक्षा दर्शन हमारे पथप्रदर्शक हैं और रहेंगे। डॉ. जगदीश गांधी जी को शत-शत नमन एवं कोटि-कोटि श्रद्धांजलि।


Comments
Post a Comment