लखनऊ, इंद्रानगर।
मानस एनक्लेव फेस-2 रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में तथा सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) लखनऊ के प्रधान महासचिव अमोद सिंह के नेतृत्व में चार दिवसीय माता रानी का जगराता एवं डांडिया महोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना एवं विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। प्रतिदिन भव्य आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों और युवाओं ने जहां झांकियों, नृत्य और धार्मिक नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया, वहीं महिलाओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी कर महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।
समारोह में सोसाइटी के उपाध्यक्ष अमित सिंह, महासचिव सुबोध शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी आर.डी. मिश्रा, रत्नाकर सिंह, गजेन्द्र तिवारी, डी.पी. सिंह सहित समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
दशहरे के पावन अवसर पर भारत माता पार्क में एक भव्य मंदिर का भूमि पूजन भी किया गया। भूमि पूजन के समय पूरे क्षेत्र में "जय माता दी" और "भारत माता की जय" के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भविष्य में बनने वाले मंदिर को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
अध्यक्ष अमोद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि—
“हमारे नेता कुवंर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का सपना है कि समाज के हर वर्ग का सम्मान हो और हम महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं एवं किसानों के हित में सदैव खड़े रहेंगे। ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल आस्था को प्रबल करते हैं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और संस्कार की भावना को भी सशक्त करते हैं। आने वाले समय में समिति और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करेगी।”


Comments
Post a Comment