राजधानी लखनऊ में अनुभव फाउंडेशन द्वारा टैलेंट हंट कंप्टीशन तारे जमीन पर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जज शिवेंद्र मिश्रा,अध्यक्ष यूपी सिख विचार मंच गुरजीत छाबड़ा , जज अमृता मिश्रा,ब्रिगेडियर नवीन सिंह, एवं और फाउंडेशन की अध्यक्षा वर्षा शशांक चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियो ने अनुभव फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अध्यक्षा वर्षा शशांक चौहान ने अपने अनुभव फाउंडेशन के बारे मे बताते हुए कहा कि उनकी फाउंडेशन वरिष्ठ जन और वंचित बच्चों के लिए पिछले आठ सालों से काम कर रही। जो वरिष्ठ जन अकेले है ।
और किसी कारणवश उनके बच्चे उनके साथ नहीं है। उनको सभी प्रकार की चिकित्सीय और कानूनी मदद प्रदान करती है साथ ही वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और उनके अंदर की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का काम करता है इसी कड़ी में बाल दिवस के अवसर पर तारे ज़मीन पर टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वंचित और अवांछित बच्चों के बीच का भेद मिटाते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया। और आगे भी हमारी फाउंडेशन द्वारा इसी प्रकार समाज के उस हिस्से पर काम जारी रहेगा जो अकेले तो है मगर किसी पर आश्रित नहीं। मंच का संचालन अथर्व चौहान द्वारा किया गया।कार्यक्रम में यू पी सिख विचार मंच के उपाध्यक्ष कपिल अरोड़ा, आर जे मयंक, रुची अग्रवाल, चारु शुक्ला दुबे समेत अभिभावक गण उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment