लखनऊ, सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर सम्बन्ध के विचार को पोषित करता हुआ ध्येय "वसुधैव कुटुम्बकम" (सम्पूर्ण विश्व एक परिवार) का संदेश लेकर विद्यालय सिटी कान्वेन्ट स्कूल/सिटी कान्वेन्ट इण्टर कॉलेज (पारा एवं हंसखेड़ा शाखा) लखनऊ ने अपना वार्षिक उत्सव "सी सी एस महोत्सव मनाया। प्रत्येक छात्र/छात्रा की सहभागिता महोत्सव में अधिकतम रहे इसके लिए विद्यालय प्रबन्ध तंत्र ने महोत्सव को तीन पालियों में कराया जबकि तीन पाली में कार्यक्रम कराने से अतिरिक्त व्यय होता है लेकिन विद्यालय प्रबन्ध तंत्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है न कि अधिकाधिक धन अर्जन करना। "सी सी एस महोत्सव" में सभी छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और सभी अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
"सी. सी. एस. महोत्सव" में मुख्य अतिथि समाजसेविका नम्रता पाठक, विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद आलमनगर वार्ड रेखा सिंह,नागेंद्र सिंह , शिवपाल सवारियां, राजीव कृष्ण त्रिपाठी,कुमार विनीत आई ए एस विशेष सचिव खेलकूद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना से की गई जिसको अभिभावकों, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं आये हुए
गणमान्य व्यक्तियों ने खूब सराहना की और प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों (प्राइमरी से लेकर इण्टरमीडिएट) द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम मनमोहक एवं प्रेरणादायक रहे। स्कूल के अध्यक्ष अंकित उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर प्रिया उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर आस्था उपाध्याय, सिटी कॉन्वेंट स्कूल प्रधानाचार्य मुन्नी राय, प्रधानाचार्य मनीषा सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें प्रदान की और विद्यालय को धन्यवाद दिया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा ही छात्रों में नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास किया जा सकता है जिसके लिए विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के चेयरमैन अंकित उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, अस्था उपाध्याय एवं मुन्नी राय, मनीषा सिंह प्रधानायार्या ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी लोगों का धन्यवाद करते हुये छात्रओं के प्रदर्शन की सराहना की एवं अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि बच्चों के हित में सदैव प्रयासरत रहेंगे।




Comments
Post a Comment