Skip to main content

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

 

लखनऊ, भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय नेत्र देखभाल नेटवर्क में से एक, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने आज गोमती नगर, लखनऊ में अपने नए अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। यह सुविधा TC-16, ट्रिनिटी स्क्वायर, विजयपुर कॉलोनी, विभूति खंड, गोमती नगर में स्थित है। इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, इस मौके पर बोलते हुए, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, डॉ. अशर अग्रवाल की उपस्थिति में किया।

लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, अस्पताल सभी के लिए 31 दिसंबर 2025 तक मुफ़्त परामर्श के साथ जाँच, चश्में और सर्जरी पर विशेष छूट दे रहा है। मुफ़्त व्यापक नेत्र जांच के लिए पंजीकरण करने के लिए मरीज 9594904342 पर संपर्क कर सकते हैं।

गोमती नगर का यह प्रमुख केंद्र अब एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक नेत्र देखभाल विशेषज्ञताओं की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जिसमें लेजर और रोबोटिक मोतियाबिंद सर्जरी, लैसिक और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, रेटिना और विट्रियस सेवाएं, कॉर्निया और केराटोकोनस प्रबंधन, ग्लूकोमा, ऑकुलोप्लास्टी और पीडियाट्रिक ऑप्थल्मोलॉजी शामिल हैं। इस 6500 वर्ग फुट के केंद्र को उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए डिजाइन किया गया है और राज्य की चिकित्सा ढांचे को सशक्त बनाने के साथ सभी नागरिकों के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करने के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए समर्पित है।

लखनऊ केंद्र का नेतृत्व एक अत्यंत अनुभवी चिकित्सा टीम द्वारा किया जाता है, जो नेत्र विज्ञान की प्रमुख शाखाओं में विशिष्ट विशेषज्ञता लेकर आती है। डॉ. सौरभ तिवारी, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और रिफ्रैक्टिव सर्जन, उन्नत मोतियाबिंद तकनीकों, लेज़र विज़न करेक्शन और जटिल ग्लूकोमा स्थितियों के प्रबंधन में दक्ष हैं। डॉ. नमिता अग्रवाल, एंटीरियर सेगमेंट सर्जन, कॉर्नियल विकारों, नेत्र सतह रोगों और एंटीरियर सेगमेंट पुनर्निर्माण पर मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ कार्य करती हैं।

डॉ. प्रभव पुरी (पूर्व AIIMS दिल्ली), मोतियाबिंद, विट्रियो-रेटिना और यूविया सर्जन, रेटिना विकारों, डायबिटिक रेटिनोपैथी और मैक्युलर रोगों में विशेषज्ञता रखते हैं। साथ मिलकर, यह टीम व्यापक क्लीनिकल क्षमताएँ प्रदान करती है, जिससे लखनऊ के मरीजों को एक ही छत के नीचे उन्नत और बहु-विषयक नेत्र देखभाल उपलब्ध हो सके। 

इस मौके पर बोलते हुए, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थान ने उत्तर प्रदेश में इतने उच्च मानकों वाला केंद्र स्थापित किया है। दशकों से मेरा मानना रहा है कि मजबूत समाज की नींव ज्ञान, सेवा और ईमानदारी पर टिकी होती है। यह नया अस्पताल इन्हीं मूल्यों को दर्शाता है, जहाँ उन्नत तकनीक, चिकित्सीय उत्कृष्टता और मरीजों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता मिलकर लखनऊ और हमारे राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करती है।”

उन्होंने आगे कहा,“किसी भी क्षेत्र की प्रगति केवल उसकी बुनियादी सुविधाओं से नहीं, बल्कि स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर देने की क्षमता से मापी जाती है। इस तरह के प्रयास हमारे स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करते हैं और नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को पक्का करते हैं, जो समावेशी, जागरूक और हर नागरिक के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए समर्पित है।”

डॉ. अशर अग्रवाल, चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने कहा,

“हमारा अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक और करुणामय दृष्टिकोण के साथ सबसे जटिल नेत्र रोगों को संभालने के लिए तैयार किया गया है। इस लॉन्च के साथ, हम लखनऊ शहर में भी वही उच्च मानक की नेत्र देखभाल और क्लीनिकल सटीकता लेकर आ रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश में हमारी विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जहाँ हम विशिष्ट और सुलभ नेत्र देखभाल सेवाओं की मजबूत मांग देख रहे हैं। राज्य का तीव्र विकास, स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना का विस्तार, और मरीजों में बढ़ती जागरूकता इसे हमारी दीर्घकालिक विस्तार योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनाते हैं। आने वाले वर्षों में हम यहां अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति से अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने इस नई सुविधा का सौजन्यपूर्वक उद्घाटन किया और इसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया।”


डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के बारे मेंः

डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय संस्थान है। यह हॉस्पिटल छः दशकों से अधिक समय से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है और प्रतिदिन लाखों लोगों को दृष्टि का उपहार प्रदान करने के लिए समर्पित है। इस हॉस्पिटल की स्थापना सन 1957 में की गई थी। आज यह भारत एवं विश्व में आई हॉस्पिटल्स के सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक है। यहाँ पर ऑफ्थेल्मोलॉजी में अत्याधुनिक इनोवेशंस के साथ विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाता है। आज इस समूह के पास भारत और विश्व के 10 अन्य देशों में 250 से अधिक सेंटर्स का एक मजबूत नेटवर्क है। डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 800 से अधिक ऑफ्थेल्मोलॉजिस्ट्स की टीम आज तक 15 मिलियन से अधिक मरीजों का सफल इलाज कर चुकी है। क्लिनिकल उत्कृष्टता की विरासत और इनोवेशन की भावना के साथ इस समूह ने अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों और आधुनिक डायग्नोस्टिक समाधानों के उपयोग में अग्रणी भूमिका निभाई है और नेत्र चिकित्सा में नए मानक स्थापित किए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...