अयूब की हैट्रिक ने तोड़ी राजाजीपुरम शाखा की कमर, 93 रनो पर समेट दी टीम
100 मीटर फर्राटा दौड़ के सभी वर्गों में सीतापुर रोड शाखा ने जमाई धाक
स्पर्धा से बढ़ती है स्वस्त प्रतिस्पर्धा की भावना - डॉक्टर पुष्पलता अग्रवाल
स्थानीय के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2025 के तीसरे दिन ट्रैक एंड फील्ड, फील्ड गेम , क्रिकेट, कबड्डी, खो खो आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें तीसरे दिन भी पदक तालिका में सीतापुर रोड शाखा का दबदबा दिखाई दिया।
तीसरे दिन अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ ग्रुप की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता अग्रवाल, कर्नल पी. के .चौधरी, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल (रि°) उपस्थित होकर विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि खेलों के आयोजन हमारे जीवन के हर क्षेत्र में एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार करते है जो जीवन में हमे उन्नति की ओर ले जाते है।
स्पर्धा की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सीतापुर रोड शाखा ने राजाजीपुरम शाखा को 5 विकेट से हराकर लगातार पांचवी बार क्रिकेट की ट्रॉफी अपने नाम की। सीतापुर रोड शाखा की जीत ने गेंदबाज अयूब ने हैट्रिक मारकर विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी जिसके फलस्वरूप पूरी टीम 20 ओवर से पहले ही 93 रनों पर आउट हो गई। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीतापुर रोड शाखा के बल्लेबाज यश और अब्बास ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को स्थिरता प्रदान की और 15 ओवर में 5 विकेट खोकर टीम को जीत दिलाई।
वहीं दूसरी तरफ ट्रैक एंड फील्ड की फर्राटा दौड़ के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर बालक- बालिका दोनों वर्गों के सभी स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा किया और दिखा दिया कि 100 मीटर रेस के चैम्पियन वहीं है।
दूसरी तरफ सीनियर बालिका कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में राजाजीपुरम शाखा की बालिकाओं ने सीतापुर रोड शाखा को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, वही सीनियर बालकों ने भी सीतापुर रोड शाखा को कड़ी टक्कर देते हुए कबड्डी के स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए । इस अवसर पर के. डी. सिंह स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने उपस्थित हो कर खेलों के रोमांच का आनंद उठाया।




Comments
Post a Comment