विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. प्रभा कसलीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों तथा AI के दौर में छात्रों को भविष्य के लिए सक्षम बनाने हेतु अपनाए जाने वाले नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन ने उपस्थित शिक्षाविदों को नई शैक्षणिक संभावनाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से श्री अमित पोलक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की पहल, उद्योग–सम्बद्ध कार्यक्रमों तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को साझा किया।
गुरु सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षण समुदाय के साथ गहन संवाद स्थापित करना, शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना था। कार्यक्रम को उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।





Comments
Post a Comment