Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

अल्ट बालाजी के शो "लॉक अप’ के दूसरे फाइनलिस्ट हैं मुनव्वर फारूकी

कंगना राणावत का बिंदास रियलिटी शो ‘लॉक अप’ अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, और कंटेस्टेंट्स टॉप पर पहुंचने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछले हफ्ते शिवम शर्मा फिनाले का टिकट जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे और आज मुनव्वर फारूकी फिनाले में पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बन गए। ‘लॉक अप’ अपने लॉन्च के समय से ही ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक बना हुआ है। इस शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों में दिलचस्पी जगाए रखी है। जैसे-जैसे  फिनाले के करीब पहुंच रहे हैं, कंटेस्टेंट्स अपनी रणनीति और गेम प्लान बदलने लगे हैं। गेम के दौरान सायशा शिंदे, पूनम पांडे, मुनव्वर फारुकी और पायल रोहतगी को एक सुरंग खोजने का काम दिया गया, जो उन्हें एक गुप्त कमरे में ले जाती है। चारों ने सुरंग में प्रवेश किया, लेकिन पायल आखिरी थी, और केवल तीन को ही आगे जाने दिया गया। मुनव्वर, सायशा और पूनम को फिर पहेलियां बुझाने को कहा गया। उनके संयुक्त जवाब से ताले खुलने थे, जो उन्हें खेल के अगले लेवल पर ले जाते! मुनव्वर ने अपना ताला खोलने में कामयाबी हासिल की, जिससे पूनम को सायशा पर गुस्सा...

मस्जिद कोहोना लेखराज इंदिरा नगर में सैकड़ों लोगों ने किया रोजा इफ्तार.. मुर्तुजा अली

   लखनऊ, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के जानिब से मस्जिद कोहोना के सब कमेटी  ने मस्जिद कोहना इंदिरा नगर  चौकी के सामने इस्तेमाई रोजा इफ्तार का आयोजन किया  मस्जिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मुर्तजा अली और रियाज अहमद ने बताया कि 20 सालों से अधिक समय से यहां रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शिरकत करते हैं रोजा इफ्तार की खास बात यह रही कि आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए इसमें मनीष वर्मा शेखर श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी हिस्सा लिया   मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर अहमद रजा साहब नायब सदर मोहम्मद साबिर साहब जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद मुस्तकीम वकील साहब कुदरतन उल्ला खान एडवोकेट मोहम्मद कलीम मूसा हसन वरिष्ठ  एडवोकेट बदरुल हसन साहब मोहम्मद अफजाल वरिष्ठ समाजसेवी फहीम सिद्दीकी मोहम्मद अफाक मोइनुद्दीन सिद्दीकी जावेद सिद्दीकी शमीम सिद्दीकी मोहम्मद इमरान आदि लोगों ने इस रोजा इफ्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ! रोजा इफ्तार के बाद नमाज हुआ और देश में अमन चैन के लिए कारी साहब में दुआ की दुआ कराई !

टीआरए सर्वे 2022 में एलजी विभिन्न श्रेणियों में ‘‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’’ बना

  एलजी रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और माईक्रोवेव ओवन टीआरए द्वारा ‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’ सर्वे में कैटेगरी लीडर्स हैं लखनऊ 29 मार्च, 2022: भारत की अग्रणी कंज़्यूमर ड्यूरेबल कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बार फिर अपनी अपग्रेडेड परफॉर्मेंस, इनोवेटिव स्टाईल और डिज़ाईन तथा होम अप्लायंसेस उत्पादों के लिए हैल्थ एवं हाईज़ीन में इनोवेशन के लिए सम्मानित किया गया है। पहले एलजी रेफ्रिजरेटर एवं वॉशिंग मशींस को अपनी-अपनी श्रेणियों में क्रमशः सबसे भरोसेमंद ब्रांड और सबसे ज्यादा चहेते ब्रांड का पुरस्कार दिया जा चुका है। इसी सफलता को कायम रखते हुए एलजी ने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन में अपना भरोसा व नेतृत्व बनाए रखा और इस सूची में एयर कंडीशनर और माईक्रोवेव ओवन को भी शामिल करके अपनी सफलता का विस्तार किया। 2022 के लिए ‘सबसे भरोसेमंद ब्रांड’ का निर्णय 1610 कंज़्यूमर इन्फ्लुएंसर्स के साथ टीआरए रिसर्च (पूर्व में ट्रस्ट रिसर्च एडवाईज़री के नाम से मशहूर) द्वारा जारी एक स्वतंत्र सिंडिकेटेड अध्ययन के आधार पर लिया गया। हाल ही में किए गए एक अध्ययन में एलजी रेफ्रिजरेटर, एलजी एयर कंडीशनर, एलजी वॉशिंग ...

राजधानी लखनऊ में अभिनत्री अनन्या पाण्डेय ने ' स्केचरर्स गो रन बीट माय स्पीड' चैलेंज का शुभारंभ किया

लखनऊ, 29 अप्रैल, 2022: कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी" है और अमेरिकन परफॉर्मेंस एवं लाइफस्टाइल फुटवियर ब्रांड, स्केचर्स ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय के साथ लखनऊ में फीनिक्स पलासियो में ऑन-ग्राउंड चैलेंज का शुभारंभ किया। स्केचर्स गो रत बीट माय स्पीड चैलेंज ने प्रतिभागियों को ट्रेटमिल पर 3 मिनट के लिये 16 किमी/प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने के लिये आमंत्रित किया।  दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत अनन्या पांडे ने खुद ट्रेडमिल पर दौड़ने के साथ की, इसके बाद लखनऊवासियों को इस चैलेंज को स्वीकार करने और अनन्या की स्पीड को मात देने की चुनौती दी गई। स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड चैलेंज भारत भर के विभिन्न शहरों की यात्रा करने के लिये स्केचर्स की एक बड़ी पहल का एक हिस्सा है, ताकि भागीदारी को बढ़ाकर फिटनेस का प्रचार किया जा सके। साथ ही एक सेहतमंद जीवनशैली जीने के लिये ग्राहकों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देने में मदद की जा सके।  इस बारे में, राहुल वीरा, सीईओ, स्केचर्स साउथ एशिया ने कहा, स्केचर्स  हरेक व्यक्ति को सही माहौल देने  और स्वस्थ्व रहने के लिये प्रेरित करने में विश्वास ...

अलविदा के दिन आसिम मार्शल ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल को कहा अलविदा

व्यापार मंडल के सर्वसमाज की जगह धार्मिक व दलगत राजनीति के कारण लिया फैसला लखनऊ, आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल,लखनऊ के नगर अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल  ने रमजान में अलविदा के दिन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की उत्तर प्रदेश युवा इकाई के नगर अध्यक्ष,लखनऊ पद से त्यागपत्र / अलविदा कहते हुए कहा कि आज मध्यम वर्ग का व्यापारी पूरी तरह त्रस्त है, व्यापार नहीं बचा है और व्यापारी अवसाद में आकर आत्महत्या तक करने को मजबुर हैं परन्तु व्यापारियों कि रक्षा व सुरक्षा के नाम पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नेता सरकार की चाटुकारिता करने में व्यस्त है ताकि कोई राजनीतिक लाभ मिल सके।  संगठनों का उद्देश व्यापार हित की लड़ाई लड़ने की जगह केवल सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को बचाने के लिए बनने वाली सरकारों की चाटुकारिता करते हुए केवल सदस्यता रसीद काट कर अपनी झोली भरने का रह गया है और  वो भी अपना स्तर गिराते हुए सरकार में केवल उसकी तारीफ करते  हुए  राजनीतिक लाभ लेने के लिये | आसिम मार्शल ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल और...

आरडीएसओ द्वारा फ्लैट वैगन प्रकार RO-RO (रोल ऑन-रोल ऑफ) के दोलन परीक्षण शुरू

RO-RO (रोल ऑन-रोल ऑफ) वैगन को आरडीएसओ दवारा भारतीय रेलवे ट्रैक पर 100 किमी प्रति घंटे की गति के लिए ट्रैक अन्य कमोडिटी (टूक के अंदर लोड) के लिए डिजाइन और विकसित किया गया हैं।      रोल ऑन-रोल ऑफ  वैगन संशोधित फ्लैट बीआरएन वैगन हैं। रोल ऑन-रोल ऑफ वैगनों में ख़ाली और माल्र ढुलाई दोनों ट्रकों को बीआरएन वैगन पर एक लूप के डेड-एंड पर प्रदान किए गए रैंप के माध्यम से लोड किया जाता है, इस बीआरएन वैगन पर ट्रकों के गुजरने के लिए उपयुक्त रूप से विकसित किया गया है। बीआरएन पर लोड करने से पहले, ट्रकों को एक ऊंचाई गेज (अधिकतम ऊंचाई - सड़क स्तर से 3.4 मीटर ऊपर) के नीचे तोला और पारित किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षित मार्ग के लिए अधिकतम चलने वाले आयामों के अनुरूप हैं। सड़क मार्ग से आवाजाही की तुलना में  रोल ऑन-रोल ऑफ ट्रेन की गति काफी तेज होती है,रोल ऑन-रोल ऑफ में ल्रोडिंग / अनलोडिंग का टर्मिनल समय सिर्फ 15 से 20 मिनट है तथा दुर्घटनाओं का कोई जोखिम नहीं है. ट्रकों को सफ़र के दौरान कोई नुकसान नहीं होता, ट्रक सड़कों पर नहीं चल रहे हैं इसीलिए प्रदुषण कम होता है और ...

प्रसूति एवं स्त्री रोग, फीटल मेडिसिन, इंफर्टिलिटी और स्त्री रोग कैंसर व नियोनेटोलॉजी विभाग का हुआ शुभारंभ

  लखनऊ, 28 अप्रैल, 2022:  मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में अनुभवी एवं प्रख्यात हाई रिस्क प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम विनय को इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, फीटल मेडिसिन, इनफर्टिलिटी एंड गायनेकोलॉजी ऑन्कोलॉजी, और नियोनेटोलॉजी डिवीजन के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ में महिलाओं और बच्चों के लिए विश्वस्तरीय किफायती स्वास्थ्य सेवा को मेदांता हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे लाया गया है। मेदांता हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सभी उम्र की महिलाओं को किशोरवस्था से लेकर मासिक धर्म की शुरुआत, गर्भावस्था से लेकर मीनोपॉज और उसके बाद तक का इलाज यहां अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ चौबीसों घंटे मिलेगा। अस्पताल हाई रिस्क मामलों और नवजात बच्चों की स्वास्थ्य जटिलताओं सहित पूर्ण रूप से प्रसूति देखभाल प्रदान करने के लिए भी पूरी तरह से समक्ष है। डॉ नीलम विनय ने बताया कि “हम सभी स्त्रीरोग संबंधी बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञ हैं, जिनमें अनियमित मासिक धर्म, किशोर लड़कियों होने वाली समस्याएं, ट्यूमर, गर्भाशय फाइब्रॉयड और गर्भाश...

श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट लखनऊ द्वारा एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया

तकनीकी शिक्षा में अग्रणी कालेज के संस्थापक ई ० पंकज अग्रवाल ने  ग्रुप के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2022 ( 28.29.30 अप्रैल 2022 ) के आगाज की घोषणा की । उन्होंने बताया कि माननीय रंजन कुमार डिवीजनल कमिश्नर लखनऊ ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता उद्घाटन सत्र हेतु सहमति प्रदान कर दी है उद्घाटन सत्र का प्रारंभ 28/04/22 को सांय 4 बजे होगा जिसमें न केवल लखनऊ वरन प्रदेश के कई जिलों के कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग लिया जाना निश्चित है । संस्थापक इं ० को पंकज अग्रवाल ने कालेज की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान ने सर्वोच् वरीयता प्राप्त नेशनल बोर्ड ऑफ एकिडिटेशन द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में कम्प्यूटर साइस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रानिस एण्ड एकेडीटेशन प्राप्त किया है जिससे भविष्य में संस्थान के सभी उत्तीर्ण छात्रों को एन ० बी ० ए ० कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ) एकेडीटेड संस्थान द्वारा स्नातक होने का सौभाग्य प्राप्त होगा जोकि उन्हें भविष्य में अपनी विशेष पहचान बनाने में सहायक सिद्ध होगा । संस्थान के निदेशक प्रो ० माव...

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क ने लखनऊ में अपना पहला एक्सक्लूसिव बुटीक लॉन्च किया लॉन्च के अवसर पर फिल्मस्टार यामी गौतम मौजूद रहीं

लखनऊ, 27 अप्रैल, 2022 - डी बीयर्स फॉरएवरमार्क ने अपने भरोसेमंद रिटेल पार्टनर फोर्टोफिनो के साथ पार्टनरशिप में लखनऊ में अपना पहला एक्सक्लूसिव बुटिक खोलने की घोषणा की। देश में 14वें डी बीयर्स फॉरएवरमार्क बुटीक का उद्घाटन प्रतिभाशाली फिल्मस्टार यामी गौतम ने किया। हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित 1200 वर्ग फुट का यह स्टोर देश का सबसे बड़ा बुटीक है। दो मंजिलों पर बने इस बुटीक में अवंती कलेक्शन, आइकन कलेक्शन और ट्रिब्यूट कलेक्शन सहित सिग्नेचर ज्वैलरी कलेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा विभिन्न कट्स में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड कलेक्शन भी उपलब्ध है, जिसे बखूबी डायमंड एंगेजमेंट रिंग या बीस्पोक ज्वैलरी क्रिएशन में सेट किया जा सकता है। बुटीक में एक डायमंड डिस्कवरी वॉल भी शामिल है जो ग्राहकों को डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड की विकास कथा बताने और खोजने की सुविधा प्रदान करती है, और विकास की इस कहानी में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड्स के ओरिजिन से लेकर पॉजिटिव इम्पैक्ट तक की जानकारी शामिल है, जिसमें प्रकृति की रक्षा, संरक्षण और पुनर्बहाली शामिल है। डी बीयर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने बताया कि “ल...

एमनियोटिक फ्लूइड के लीकेज से प्रेग्नेंसी में होने वाली समस्या के मरीजो के लिए उम्मीद की नई किरण बना अपॉलोमेडिक्स

  लखनऊ, 27 अप्रैल 2022, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटलमें लगभग 24 हफ्ते की गर्भस्थ की जान बचाई  बचाई गई। महिला को इससे पहले भी दो बार मिसकैरिज हो चुका था। इसलिए इस बार प्रेग्नेंसी महिला के लिए बेहद महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण । गर्भवती महिला की एम्लिओटिक मैम्ब्रेन लगभग 24 सप्ताह में क्षतिप्रस्त हो गई थी जिसकी वजह से एमनियोटिक  फ्लूइड लीक हो गया था और गर्भस्थ की जान बचाना बेहद गुश्किल था। ऐसे में नॉवल तकनीक के आधार पर अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसृति रोग एवं फीटल मेडिसिन विशेषज्ञ  डॉ भूमिका बंसल ने एमनियो पैच तकनीक का इस्तेमाल किया। इस तकनीक का प्रयोग प्रदेश के निजी अस्पताल में पहली बार किया गया है। इससे प्रेग्नेंसी को 3 से 4 सप्ताह तक खींचा जा सका। जिसके बाद लगधग 29 सप्ताह पर डिलीवरी हुई और फिर न्योनेटोलॉजी विभाग के डॉ. अनुभव के प्रयास से बच्चे को सकूशल डिस्चार्ज किया गया।  । डॉ भूमिका बंसल ने बताया कि हॉस्पिटल में साथ गर्भवती महिला लगभग 24 सप्ताह की प्रेग्नेसी के शा आई थी। उसकी एम्निओटिक मैम्ब्रेन क्षतिग्रस्त हो गई थी और सारा फ्लुइृड निकल चुका था। डॉ भूमिका ने बताय...

लखनऊ में राधाओं के बड़े संगम के बीच लॉन्च हुआ ज़ी टीवी का शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘

लखनऊ। इस साल की शुरुआत में ‘मिठाई‘ शो प्रस्तुत करने के बाद ज़ी टीवी चैनल एक बार फिर ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ नाम की एक नई कहानी पेश करने जा रहा है। आज के वृंदावन पर आधारित एक गहरी प्रेम कहानी ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ दर्शकों को मोहन (पॉपुलर टीवी स्टार शबीर अहलुवालिया द्वारा निभाया जा रहा किरदार) से मिलाएगा, जो कभी बड़ा खुशमिजाज और आकर्षक युवक हुआ करता था, जिसकी सारी दुनिया उसकी छोटी-छोटी उंगलियों में समाई थी। सभी पुरुष उसे अपना आदर्श मानते थे, और महिलाएं इस हीरो पर मर मिटती थीं। हालांकि आज उसकी वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है, जिसने अपने आसपास एक ऐसी अदृश्य दीवार खड़ी कर दी है, जो सभी को उससे दूर रखती है। उसके लिए बस उसकी मां ही उसकी दुनिया है। मोहन के लड़कपन के समय से ही उसके दिल में बसी राधा, उससे अलग एक धार्मिक और आशावादी लड़की है, जिसमें ढेर सारा प्यार और विनम्रता है। इस कहानी के कई दिलचस्प पन्नों के साथ ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘, मोहन की आंखों की वो चमक और उसकी खोई मुस्कान लौटाने का सफर दिखाएगा। प्यार का पहला नाम राधा मोहन में शबी...

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा हुआ यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेस्ट कार्यशाला का आयोजन

 26 अप्रैल 2022 को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के प्रस्तावित स्वच्छ वायु प्रबंध परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ दो दिवसीय Stake holders consultation कार्यशाला का आयोजन ताज होटल, लखनऊ में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्‍न विभागों को स्वच्छ एयरशेड योजना, राज्य में वायु प्रदूषण के मुख्य कारको की जानकारी देना एवं विश्व बैंक के द्वारा प्रस्तावित सहयोग के बारे में अवगत कराना है। उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य है जो विश्व बैंक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से स्वच्छ एयरशेड योजना का क्रियान्वयन कर रहा है। विश्व बैंक, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) और 15वें वित्त आयोग के वायु प्रदूषण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्य को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। विश्व बैंक द्वारा एयरशेड एप्रोच और अंतर-विभागीय “ ONE TEAM UP” एप्रोच के तहत्‌ उ0प्र0 स्वच्छ वायु कार्यक्रम के कार्यान्वयन का समर्थन करने का प्रस्ताव दिया गया है। विश्व बैंक द्वारा प्रस्तावित NCAP के उद्देश्य, उत्तर प्रदेश सरकार के घोषणापत्र जै...

सूबे की 31 लाख महिलाओं का सहारा बनी निराश्रित पेंशन योजना मिशन शक्ति 4.0 के सफल संचालन के लिए मीडिया कार्यशाला आयोजित

महिलाओं एवं बच्चों के विकास से ही बेहतर राष्ट्र के विकास का सपना साकार हो सकता है। सिर्फ कार्ययोजना बनाने से नहीं बल्कि संवेदनशील होकर कार्ययोजना पर अमल करने की आवश्यकता है । यह बातें  सोमवार को मिशन शक्ति 4.0 के सफल संचालन के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से आयोजित राज्यस्तरीय ‘जागरूक मीडिया’ कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक मनोज कुमार राय ने कहीं।   श्री राय ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में मिशन शक्ति अभियान बहुत ही सफ़ल साबित हुआ है। हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला और बच्चों तक हरसंभव मदद पहुँच सके। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति-4 अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए 100 दिन, छह  माह, दो  वर्ष और पांच वर्ष के लक्ष्य भी तय किए गए हैं।  इस मौके पर राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि सूबे की महिलाओं और बालिकाओं के सपनों को पंख देने का काम सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनायें कर रहीं हैं। बेटियों...

वन अवध सेंटर में आयोजित हुआ सद्गुरू का ‘मिट्टी बचाओ आभियान, मिट्टी को क्षरण से बचाने के उद्देश्य से मॉल में आयोजित हुआ तीन दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम

लखनऊ, २५ अप्रैल 2022: सद्गुरु द्वारा विश्व भर में मिट्टी बचाओ अभियान एक वैश्विक आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजधानी के वन अवध सेंटर मॉल में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मॉल में मिट्टी बचाओ आंदोलन के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ कई गतिविधियों जैसे कला प्रतियोगिता, बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों, सेल्फी पॉइंट आदि की व्यवस्था की गई। सद्गुरु मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन  के कार्यकारी सचिव, इब्राहिम थियाव के साथ बॉन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जो कि उनकी 100 दिनों की मिट्टी बचाओ आंदोलन का हिस्सा है। सद्गुरू ने कहा कि "ज्यादातर सरकारें अभी भी मिट्टी को एक महत्वहीन पदार्थ मानती हैं । हमारे अंदर सबसे पहले यह चेतना होनी चाहिए कि हम मिट्टी से नहीं बल्कि जीवन-स्रोत से व्यवहार कर रहे हैं, मिट्टी हमारे जीवन का स्रोत है ना कि संसाधन। 100-दिवसीय यात्रा सद्गुरु के नेतृत्व में 25 देशों में 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें नीति निर्माताओं और जनता से मिट्टी के...

गुरसहायगंज में मनाया गया सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का प्रकाश पर्व

  ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहीआ गंज में दिनांक 23 अप्रैल दिन शनिवार को सिखों के पांचवें गुरु शांति के पुंज, शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा सत्कार के साथ मनाया जाएगा इसमें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या से ही संगत बड़ी धूमधाम से गुरुद्वारे में पहुंचने लगे ठंडे मीठे जल के प्याऊ गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही प्रारंभ किए गए सभी नौजवान सिख संगत ने सभी आने जाने वालों को ठंडा मीठा जल पिलाने की सेवा की इसके साथ साथ 21 अप्रैल को जिन बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया था उन सभी बच्चों को गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह द्वारा ज्ञानी परमजीत सिंह ज्ञानी जगजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया सभी को विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे इस कीर्तन समागम में विशेष रुप से गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीएसएल भाई लाखन सिंह जी भाई रणधीर सिंह जी ने संगत को कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे इसी क्रम में शाम को गुरु का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा संगत की सेवा में देवेंद्र पाल सिंह जसप्रीत सिंह अमरप्रीत सिंह अमनदीप सिंह अन्य सभी श्रद्धालु सतगुरु महाराज क...

सी.एम.एस. एल्युमनाई मीट का भव्य आयोजन

  लखनऊ, 24 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘एल्युमनाई मीट’ का भव्य आयोजन होटल हयात रीजेन्सी में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के पूर्व छात्र रहे और आज आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवायें दे रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री प्रकाश गुप्ता, आईएफएस ने कहा कि मेरे कैरियर में सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की गई जय जगत की भावना का बहुत योगदान है। श्री प्रांजल यादव, आई.ए.एस., विशेष सचिव, नेशनल इरीगेशन डिपार्टमेन्ट, उ.प्र., का कहना था कि स्कूल के शुरूआती दिनों में ही सी.एम.एस. ने मेरे भावी जीवन की नींव रख दी थी। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत कुमार सिंह, आईआरएसएमई, उप महानिदेशक, यूआईडीएआई, ने कहा कि सी.एम.एस. द्वारा दिये गये उच्च विचारों, व्यक्तित्व...

भारतीय विद्या भवन महिला महाविद्यालय में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस

भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गोमती नगर, लखनऊ में 22 अप्रैल 2022 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने सेव मदर अर्थ पर स्पीच बोली तथा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पूरे जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I  उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम दास ने प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन एनवायरमेंट अवेयरनेस सेल के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग तथा जंतु विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ संदीप बाजपेयी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा प्रत्येक शिक्षक, छात्राओं तथा मैनेजमेंट के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अलका निवेदन ने किया। 

राजधानी लखनऊ में आईएमएस द्वारा CUET टेस्ट को लेकर कैरियर सेमिनार का किया आयोजन

 यूजीसी ने घोषणा की है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा-सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट) 2022 द्वारा लिया जाएगा।  लखनऊ ने परीक्षा को लेकर सभी भ्रम और शंकाओं को दूर करने के लिए एक बहुत ही जानकारीपूर्ण संगोष्ठी का होटल इंडिया अवध में आयोजन किया। आईएमएस लखनऊ ने कक्षा 12वीं के छात्रों को उनके माता-पिता के साथ आमत्रित किया जहां परीक्षा में शामिल 45 विश्वविद्यालयों के संबंध में सभी जानकारी दी गई।  लगातर पुछे जाने वाले प्रश्न जैसे परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी? फॉर्म प्रक्रिया को कैसे पूरा करें और विशेष पाठ्यक्रम आदि के लिए विषयों का चयन कैसे करें आदि के उत्तर दिए गए।  श्री सौरभ साहू, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से विधि स्नातक, वर्तमान में आईएमएस लखनऊ के यूजी वर्टिकल के प्रमुख ने पूरे सत्र को प्रस्तुत किया और सभी सबधित प्रश्नों के उत्तर दीये ।  आईएमएस युवाओ को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करने वाली सभी एप्टीट्यूड टेस्ट तैयारियों में अग्रणी रहा है और 21 वर्षों से लखनऊ में मौजूद है। इसकी एक शिक्षकों की टीम है और इसका नेतृत्व श्री अनुभव सिंह कर रहे हैं,...

महिंद्रा इंस्टिट्यूट द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित

    आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को महेन्द्रा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों की सम्मान श्रृंखला में लखनऊ शहर के चयनित छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन गाँधी भवन सभागार में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 श्री दानिश आजाद जी राज्यमंत्री, उ०प्र० तथा  विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० श्री नीरज सिंह जी, अध्यक्ष, फिक्की, (उ0प्र0, चैप्टर) उपस्थित रहे। विगत 14 वर्ष से महेंद्र इंस्टीट्यूट शिक्षा जगत में अपने सफल एवं निष्ठा पूर्ण प्रयास से बैंक, एस.एस.सी और रेलवे के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देते हुए उनके सफलता में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित तथा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद जी ने छात्रों को देश का भविष्य बताया तथा उन्हें राष्ट्र योगदान के लिए प्रेरित किया। इसी संदर्भ में विशिष्ट अतिथि के रूप मे...

मत्स्य विकास मंत्री ने सचिवालय स्थित मत्स्य अनुभाग का औचक निरीक्षण किया , प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों व दायित्वों का पूरी शुचिता व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें

 उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने आज यहां विधानसभा सचिवालय के बहुखण्डी भवन के तृतीय तल स्थित मत्स्य अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुभाग में पहुंचकर सघन निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका देखी और अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यों व दायित्वों का पूरी शुचिता व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।  डा0 संजय कुमार निषाद ने अनुभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक कम्प्यूटराइज्ड किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना में जो कार्य नियत किए गए हैं उनका भी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी पटल सहायकों से उनके कार्य के बार में जानकारी ली और कहा कि किसी भी पटल पर कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देन...

कलर्स डांस दीवाने जूनियर के प्रीमियर के पहले करण कुंद्रा नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे शो का प्रमोशन करने

  कलर्स अपने पहले किड्स डांस रियलिटी शो, डांस दीवाने जूनियर्स' के लॉन्च के साथ डांस के लिए अपनी दीवानगी का जश्न मना रहा हैं। डांस दीवाने फ्रैचाईजी की अपार सफलता के बाद यह शो देश में 4 से 14 साल के आयु वर्ग के युवा डांसिंग स्टार्स के लिए अपने द्वार खोल रहा है। अपने हाईकोर डांस और बैहतरीन मूव के साथ ये बच्चे सोलो डयुआ और गुप्स मै परफॉर्म कर सकते हैं। डांसिंग के सफर मैं उनका मार्गदर्शन बॉलिवुड की सदाबहार सुंदरी नीतू कपूर, और डासिंग की अभूतपूर्व प्रतिभा, नोरा फतेहीं करेंगी, जो जज के रूप में टेलीविजन की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं और जजो के पैनल में जाने-माने कोरियोग्राफर  एवं डांसर सर मर्जी पेस्लौनजी भी शामिल होगे। टेलीविजन के चहेते और सबसे लोकप्रिय करन कुंद्रा इस शो के होस्ट होंगे। करन शो के लॉन्च से पहले इसके बारे में बताने के लिए लखनऊ पहुँचे। डांस दीवाने जूनियर्स कल 23 अप्रैल 2022 से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा। लखनऊ में आकर उत्साहित करन में दर्शकों को  इस शो के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगियाँ की श्रृंखला के बारे में बात करते हुए कलर्स ...

राजधानी लखनऊ के पश्चिम विधायक अरमान खान ने किया राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम का निरीक्षण

अपने संकल्प पत्र के अनुसार विधानसभा निवासियों को बेहतर खेल सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में क्षेत्र के एकमात्र खेल स्टेडियम 'राजाजीपुरम मिनी इंडोर स्टेडियम' का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पश्चिम विधायक अरमान खान. स्टेडियम की दुर्दशा देख कर और स्थानीय खेल प्रतिभाओं के भविष्य के साथ हो रहे मजाक एवं संबंधित विभाग और सरकार की लापरवाही पर बहुत दुख हुए  इस स्टेडियम का लोकार्पण सन 2002 में हुआ था..... बैडमिंटन, टेबल टेनिस, और वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स ट्रेनिंग की शुरुआत की गई, शुरू में स्तर ठीक रहा और स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिला लेकिन धीरे धीरे ये स्टेडियम लालफीताशाही का शिकार होकर बदहाल होता गया. 2015 में इस स्टेडियम को खेल विभाग को हस्तांतरित करने का और बेहतर खेल सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रस्ताव बना लेकिन ज़मीनी हकीकत बदल नही सकी। आज हालत ये है कि स्टेडियम का विद्युत कनेक्शन पिछले 5-6 सालों से कटा हुआ है, बैडमिंटन कोर्ट के प्लेटफार्म दीमकें चाट कर जर्जर कर चुकी हैं, मुख्य स्टेडियम हाल की छतें टूटी हुई हैं, जिस कारण बारिश का पानी आकर कोर्ट में भरता है, स्टेडियम में पानी सप्लाई का...

राजधानी लखनऊ के डालीगंज में हुआ नैनीताल बैंक की नई शाखा शुभारंभ

नैनीताल बैंक अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और इसी क्रम में बैंक द्वारा राजधानी लखनऊ के डालीगंज इलाके में अपनी सातवीं शाखा का शुभारंभ किया। बैंक के सीईओ ,एमडी श्री दिनेश पंत जी ने यह बताया कि बैंक ने आज अपनी देश की 165 वी शाखा की शुरुआत की है। इस क्षेत्र में कोई और बैंक नही है इसलिए यहा के लोगों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए हमने अपनी बैंक की शाखा यहां पर शुरु की है। यह क्षेत्र बिजनेस प्वाइंट से बहुत अच्छा है और  हम अपने ग्राहकों उनके जरूरत की सारी सुविधाएं जैसे करंट,सेविंग या सीसी अकाउंट की सुविधा हो या फिर किसी भी प्रकार का लोन सभी तरह के सुविधाएं  और सभी प्रकार की इंश्योरेंस की सुविधा हमारे बैंक में ग्राहकों को प्रदान की जाएंगी हम अपने व्यापारी ग्राहकों को भी विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगे । बैंक के मैनेजर देवाशीष पांडे ने बताया कि उनका का लक्ष्य है कि वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने बैंक से जोड़ें और उन्हें पर्सनलाइज्ड बैंकिंग प्रदान करें। जो आज के ग्राहक की जरूरत है।

राजधानी लखनऊ में आरडीएसओ द्वारा वेंडर मीट 2022 का किया गया आयोजन

अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) में दिनांक 20 अप्रैल 2022 में एक वेंडर मीट का आयोजन किया गया ।  जिसमें भारतीय रेलवे के वेंडर बेस को बढ़ाने के लिए आरडीएसओ द्वारा की जा रही नई अवधारणा और पहल के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और मेक इन इंडिया पॉलिसी को बढ़ावा दिया गया। इस वेंडर मीट में देश भर के उदयोगों के लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। विक्रेताओं की जानकारी के लिए साइट पर सीमित विक्रेताओं वाले आरडीएसओ आइटम का प्रदर्शन भी किया गया।  वेंडर मीट में मुख्य अतिथि श्री संजीव भुटानी. महानिदेशक, आरडीएसओ थे और उन्होंने बैठक का मार्गदर्शन किया। समारोह की अध्यक्षता श्री ज्योति प्रकाश पाण्डेय, महानिदेशक (विशेष)आरडीएसओ ने की।  श्री संजीव भूटानी  डीजी,  आरडीएसओ ने अपने संबोधन में विक्रेता आधार के विस्तार के लिए आरडीएसओ द्वारा उठाए गए विभिन्‍न कदमों के बारे में चर्चा की, विशेष रूप से व्यवसाय को आसान बनाने में वृद्धि जैसे विक्रेता पंजीकरण शुल्क में कमी , नमूना परीक्षण शुल्क में छूट, हटाने के लिए विनिर्देशों में संशोधन प्रतिबंधात्मक शर्ते, आईआरईपीएस पोर्टल पर यूवीएएम ऐप का ...

परिवार में रेज़र और नेल क्लिपर शेयर करने से लीवर में गंभीर संक्रमण की समस्या हो सकती है

परिवार में रेज़र और नेल क्लिपर शेयर करने से लीवर में गंभीर संक्रमण की समस्या हो सकती है 18 अप्रैल 2022, लखनऊ: ख़राब जीवनशैली, तनाव और भोजन तथा पानी में विषाक्त पदार्थों की बढ़ती सामग्री ने हाल के सालों में लीवर सहित अन्य जीवनशैली से जुडी बीमारियों में खतरनाक वृद्धि कर दी है। लखनऊ के रीजेंसी सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मरीजों और डॉक्टरों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि व्यक्तिगत देखभाल की वस्तुओं जैसे कि रेजर और नेल क्लिपर को शेयर करने से आपको हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C जैसे लीवर संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। रेज़र, नेल कटर, टूथब्रश और यहां तक कि तौलिये जैसी वस्तुओं में खून के निशान हो सकते हैं, और उन्हें किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल करने के बाद कोई स्वस्थ व्यक्ति इस्तेमाल करता है तो उसमे हेपेटाइटिस C संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। हेपेटाइटिस C संक्रमण आमतौर पर दवाओं को इंजेक्ट करने वाली सुई या व्यक्तिगत उपकरण को किसी और के साथ शेयर करने से होता है। यह संक्रमण जीवाणुरहित उपकरणों का उपयोग करके टैटू या शरीर में चुभने से भी फैल सकता है। रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखन...

लखनऊ के वेसलेयन मेथोडिस्ट चर्च मनाया गया ईस्टर संडे का पर्व

   ईस्टर ईसाइयों का बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है। महाप्रभु ईसा मसीह (यीशु मसीह) मृत्यु के तीन दिनों के बाद फिर जी उठे थे। उनके पुनरुत्थान की स्मृति में यह पर्व संपूर्ण ईसाई जगत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर वर्ष 21 मार्च के बाद पूर्णिमा के पहले रविवार को मनाया जाता है।  यह त्यौहार आमतौर पर 21 मार्च से 25 अप्रैल के बीच पड़ता है। ईस्टर दिवस हर साल रविवार के दिन ही मनाया जाता है इसीलिए इसे 'ईस्टर संडे' भी कहते है। ईस्टर संडे का पर्व देश और विदेश के बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । लखनऊ के  वेस्लेयन मेथोडिस्ट कैंट स्थित चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।इस प्रार्थना सभा में यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी भी शामिल हुए ।  उप मुख्यमंत्री जी ने सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं दीं।  और चर्च के द्वारा रखी गई मांगो को शीघ्र अति  शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। और  फादर द्वारा उप मुख्यमंत्री जी की तरक्की ,स्वास्थ्य ,सेहत के लिए चर्च में प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मेयर संयुक्ता भाटिया जी भी उपस्थित रही। उन्होंने भी सभी ...

सी.एम.एस. राजाजीपुरम् में कैम्ब्रिज सेक्शन भी खुला आज हुआ भव्य उद्घाटन

लखनऊ, 16 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् (प्रथम कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की शुरूआत हो गई है, आज विद्यालय के प्रांगण में कैम्ब्रिज सेक्शन का भव्य उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक डॉ जगदीश गाँधी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रोफेसर गीता गाँधी किंग्डन व सी.एम.एस. के सी.ई.ओ. श्री रोशन गाँधी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन सामारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग में विस्तार से जानकारी प्राप्त की सी.एम.एस. कैम्ब्रिज सेक्शन, आई.जी.सी.ई. ए-लेवल कैम्ब्रिज असस्मेन्ट इन्टरनेशनल ऐजुकेशन (सी.ए.आई.ई.) बोर्ड द्वारा दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा देता है। यह शिक्षा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है व भारत में आई.जी.सी.ई. कक्षा 10 के बराबर व ए-लेवल कक्षा 12 के बराबर मानी जाती है। सी.एम.एस. राजाजीपुरम् कैम्पस का कैम्ब्रिज सेक्शन अभी कक्षा 3 से कक्षा 6 तक है जो कि वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय एवं कैम्ब्रिज सेक्शन की को-आर्डिनेटर सुश्री कोमल वचेला के नेतृत्व में कार्य करेगा। इस अ...