Skip to main content

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क ने लखनऊ में अपना पहला एक्सक्लूसिव बुटीक लॉन्च किया लॉन्च के अवसर पर फिल्मस्टार यामी गौतम मौजूद रहीं



लखनऊ, 27 अप्रैल, 2022 - डी बीयर्स फॉरएवरमार्क ने अपने भरोसेमंद रिटेल पार्टनर फोर्टोफिनो के साथ पार्टनरशिप में लखनऊ में अपना पहला एक्सक्लूसिव बुटिक खोलने की घोषणा की। देश में 14वें डी बीयर्स फॉरएवरमार्क बुटीक का उद्घाटन प्रतिभाशाली फिल्मस्टार यामी गौतम ने किया।


हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित 1200 वर्ग फुट का यह स्टोर देश का सबसे बड़ा बुटीक है। दो मंजिलों पर बने इस बुटीक में अवंती कलेक्शन, आइकन कलेक्शन और ट्रिब्यूट कलेक्शन सहित सिग्नेचर ज्वैलरी कलेक्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा विभिन्न कट्स में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड कलेक्शन भी उपलब्ध है, जिसे बखूबी डायमंड एंगेजमेंट रिंग या बीस्पोक ज्वैलरी क्रिएशन में सेट किया जा सकता है। बुटीक में एक डायमंड डिस्कवरी वॉल भी शामिल है जो ग्राहकों को डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड की विकास कथा बताने और खोजने की सुविधा प्रदान करती है, और विकास की इस कहानी में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड्स के ओरिजिन से लेकर पॉजिटिव इम्पैक्ट तक की जानकारी शामिल है, जिसमें प्रकृति की रक्षा, संरक्षण और पुनर्बहाली शामिल है।



डी बीयर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने बताया कि “लखनऊ में अपना पहला बुटीक लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे नए स्टोर में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क की विरासत के कई पहलू एक मॉडर्न डिजाइन में मौजूद हैं जो डी बीयर्स फॉरएवरमार्क की पहचान हैं। यह हमारे सुंदर डायमंड ज्वैलरी डिजाइनों का जश्न है। हमें खुशी है कि हम अपने भरोसेमंद रिटेलर, फोर्टोफिनो के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। बिजनेस, सामाजिक और पर्यावरणीय सत्यनिष्ठा के प्रति डायमंड्स के प्रति जोशीला अनुराग रखने वाले फोर्टोफिनो और हमारा नज़रिया समान है।”

पार्टनरशिप के बारे में, श्री कुणाल तल्ला, डायरेक्टर, फोर्टोफिनो ने कहा कि “हम जम्मू, लुधियाना, गुड़गांव, अंबाला, चंडीगढ़ में विशेष बुटीक के माध्यम से डी बीयर्स फॉरएवरमार्क से जुड़े रहे हैं और पहले से हासिल भारी सफलता के कारण ही, हमने अब लखनऊ में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क का एक्सक्लूसिव बुटीक लॉन्च किया है। डी बीयर्स ग्रुप के डायमंड एक्सपर्ट, डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूती प्रदान करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। डी बीयर्स फॉरएवरमार्क अपनी कड़ी चयन प्रक्रिया के साथ अपने पार्टनर्स को बेस्ट क्वालिटी के डायमंड्स पेश करते हैं। प्रत्येक डी बीयर्स फॉरएवरमार्क डायमंड विशिष्टता के साथ इंस्क्राइब किया जाता है जो हर डायमंड के असली और प्राकृतिक होने की गारंटी प्रदान करता है, जिससे हमारे ग्राहक अधिक आश्वस्त रहते हैं। डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के विशेष डिजाइनों और ऑफर्स के साथ, हमारा लक्ष्य लखनऊ में अपने उपभोक्ताओं को आजकल के रिटेल एक्सपीरियंस प्रदान करना है। इस अवसर पर, अपने पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड के रूप में हम में विश्वास करने, भरोसा करने और हमारा चयन करने के लिए, फोर्टोफिनो और सिल्वरलाइन्स परिवार अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को धन्यवाद देता है।”

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क दुनिया के कुछ सर्वाधिक सावधानी से चुने गए डायमंड्स प्रदान करने का वादा करते हैं, जिनमें से हर डायमंड में उसका अपना अनूठा इंस्क्रिप्शन नम्बर होता है, जो डायमंड के सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदारी से हासिल किए जाने की गारंटी देता है।

शाहनजफ रोड, हजरतगंज, लखनऊ में डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के एक्सक्लूसिव बुटीक में पधारें या अधिक जानकारी के लिए 7508581111 / 0522-3514269 पर कॉल करें। डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के बारे में अधिक जानने के लिए www.DeBeersForevermark.com पर जाएं।

संपादकों के लिए नोट

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के बारे में

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क एक ज्वैलरी हाउस है जो सौंदर्य के आधार पर चुने गए डायमंड्स की समकालीन डिजाइन पेश करता है। इन डायमंड्स का चयन बहुत ही जिम्मेदारी से किया जाता है। विशेष अवसरों को यादगार बनाने और हर दिन पहनने के लिए तैयार की गई, फॉरएवरमार्क डायमंड ज्वैलरी खास तौर पर समय के पार जाती है। फॉरएवरमार्क अवंती कलेक्शन संभावना की भावना का प्रतीक है, और फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन साउथ अफ्रीकन स्टार्स से प्रेरित है।

दुनिया के 1% से भी कम डायमंड्स पर अद्वितीय फॉरएवरमार्क इंस्क्रिप्शन होता है, जो उनके सुंदर, दुर्लभ और जिम्मेदारी से हासिल किए जाने का प्रमाण है। डी बीयर्स टिकाऊ सृजन के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर डायमंड जहां से हासिल किया जाता है, वहां के लोगों एवं उस जगह पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। यह ऐसे भविष्य के निर्माण की प्रतिज्ञा करता है, जो बेहतर हो, सुरक्षित हो, स्वच्छ और स्वस्थ हो। यह सुनिश्चित करता है कि समुदाय फले-फूले, नैतिक प्रथाओं को बनाए रखा जाए और प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा की जाए।

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क ज्वैलरी की बिक्री forevermark.com के माध्यम से होती है और यह दुनिया भर में लगभग 2,400 ज्वैलरी लोकेशंस पर उपलब्ध है।

फोर्टोफिनो के बारे में:

फोर्टोफिनो, इतालवी शहर पोर्टोफिनो से प्रेरित है। इस ब्रांड की स्थापना श्री संजीव सराफ, सीएमडी, फोर्टोफिनो ने की है। फोर्टोफिनो का उद्देश्य सभी इतालवी चीजों और डायमंड्स को एक साथ लाने का है।

फोर्टोफिनो की यूएसपी और उद्देश्य खूबसूरत डायमंड ज्वैलरी प्रदान करना है ताकि उनके ग्राहक इसका भरपूर आनंद उठा सकें। उनका मुख्य उद्देश्य विलासिता को सुलभ बनाना है, चाहे आप हर दिन डायमंड पहनें या अपने विशेष अवसरों पर, फोर्टोफिनो आपकी ज़िन्दगी के हर दिन को एक खास अवसर और जश्न में बदल सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...