Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

ईसीई इंडिया सोलर ने सौर ऊर्जा उत्पादन में नई तकनीक पेश की

 लखनऊ। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ईसीई इंडिया सोलर ने अपने हाई-टेक और पूरी तरह ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से नवीनतम सौर पैनल और उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी की यूनिट प्रति वर्ष 2 GW तक के सोलर पैनल बनाने में सक्षम है, जिसमें मल्टी-बस बार टेक्नोलॉजी, Mono PERC और TOPCon सोलर पैनल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। कंपनी के उत्पाद और प्रोजेक्ट्स सोलर पैनल: TOPCon (ग्लास टू ग्लास), Mono PERC (मोनोफेसियल व बाइफेसियल), पॉली क्रिस्टलाइन (DCR व Non-DCR)। सोलर प्रोजेक्ट्स: रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, सरकारी प्रोजेक्ट्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स और मेगा सोलर पार्क। सोलर प्रोडक्ट्स: सोलर ब्लिंकर, स्ट्रीट लाइट, किट, इंसैक्ट किलर, होम लाइट सिस्टम, कुकर, लैम्प और कृषि पंप। नए पैनल्स की क्षमता TOPCon बाइफेसियल सीरीज: 615Wp–650Wp (156 सेल), 565Wp–600Wp (144 सेल), 22.94% तक दक्षता। Mono PERC सीरीज: 500Wp–510Wp (132 सेल), 525Wp–560Wp (144 सेल), 21.68% तक दक्षता। दोनों पैनलों में लंबी परफॉर्मेंस वारंटी दी जा रही है। कंपनी के स्टेट हेड घनश्याम जायसवाल ने बताया कि “ईसीई इंडिया स...

पीड़ित बहू ने लगाई न्याय की पुका

  प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा करते हि बन जाता है दरिंदा पामेश रस्तोगी। बेटी की उम्र की मृतक भाई की पत्नी पर थी गंदी नज़र जिसमे मा भी दे रही हवसी बेटे का साथ बहु को निकाला घर से बाहर। अपने ही मृतक भाई की  पत्नि से यौन उत्पीड़न करने का आरोप  जिसमे पुष्पा देवी अपनी बेटे को बचाने के चक्कर मे ओर बहु की संपत्ति हड़पने के चक्कर मे बहु पर बच्छलनी ओर चोरी का लगा रही आरोप। जबकी मोहल्ले निवासी दे रहे पीड़िता विधवा महिला का साथ। बलत्कारी बड़े लड़के पामेश रस्तोगी को बचाने कर चक्कर मे पुष्पा देवी अपने मृतक छोटे बेटे की पत्नी(बहु) पर लगा रही झूठ आरोप। विगत 30 जून को शहर की चर्चित घटना जिसमे एक सास ने अपने मरे हुए बेटे की पत्नी पर संगीन आरोप लगाकर उसको घर से भगा दिया था जबकी न्यू बेबी ज्वेलर्स की मालकिन खुद उसकी बहु है लेकिन जैसे हि पुष्पा रस्तोगी को पता चला कि पमेश के खिलाफ् बहु ने मुख्यमंत्री के यह 29 जुन् को शिकायत् कि वो तुरन्त् अपने बड़े बेटे पामेश रस्तोगी की दबंगई के बल पर दशियों किलो सोना ओर बहु की दोनो दुकानों पर से अपनी हि बहु को भगा के अपने बड़े बेटे का कब्ज़ा करवा दिया ओर उल्टा हि उ...

सुंदरकांड के पाठ से मोह माया त्याग कर होती है स्थायी आनंद की अनुभूति

बिठूर मंगलवार “ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति” की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में मंगलवार 19 अगस्त को बिठूर गंगा घाट किनारे स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सैकड़ों मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। वहां का नजारा देखते ही बना। पूरा परिसर “हर हर महादेव”, “जय श्री राम” और “ओम हनुमते नम:” के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर सपना गोयल ने कहा कि सुंदरकांड के नियमित पाठ से पुण्य की राशि हनुमान महाराज की ही नहीं सुख की राशि भगवान राम की भी कृपा भक्तों पर होती है। इससे भक्त का सम्पूर्ण जीवन ही सुंदर बन जाता है। वक्त की भी मांग है कि हम प्रभु राम की तरह स्वर्णमयी लंका का मोह त्याग कर जननी-जन्मभूमि को स्वर्ग से अधिक महत्व दें। सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि प्राचीन ग्रंथों में ब्रह्मावर्त के नाम से जाना जाने वाला बिठूर वह स्थान है जहां भगवान विष्णु द्वारा ब्रह्मांड की स्थापना के बाद भगवान ब्रह्मा ने निवास किया था। उत्तरीसितारा कहे जाने वाले महान बालक ध्रुव ने बिठूर की पावन धरा पर ही ध्यान किया था। बिठूर में ही महर्षि वाल्मीकि ने कालजयी महाकाव्य रामायण की रचना ...

पिरामल फाइनेंस ने उत्तर प्रदेश के दर्शकों के लिए जियोहॉटस्टार और सन नेक्स्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'परख' लॉन्च किया

  लखनऊ,  पिरामल फाइनेंस की पेशकश ‘परख’ वित्तीय चुनौतियों से जूझने वाले ग्राहकों के वास्तविक जीवन की सच्ची और प्रमाणिक कहानियां प्रस्तुत करता है, जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और संपूर्ण भारत में छोटे व्यवसायों और लोगों को सशक्त बनाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल वित्तीय जागरूकता को और भी ज्यादा सुलभ बनाने के पिरामल फाइनेंस के मिशन को पुष्ट बनाती है। पिरामल फाइनेंस का लक्ष्य ‘परख’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर इसे उत्तर प्रदेश और उसके बाहर भी व्यापक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाना है, जिससे दर्शकों को ज्यादा लचीलापन और सुविधा मिल सके। 'हम कागज से ज्यादा नीयत देखते हैं" की अवधारणा पर आधारित, ‘परख’ उन व्यक्तियों की प्रेरक वित्तीय यात्राओं पर प्रकाश डालता है जिन्होंने उचित मार्गदर्शन से अपने जीवन को बदलकर नया रूप दिया है। पिरामल फाइनेंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च से उम्मीद है कि अब वह और भी व्यापक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचेगा, खासकर उत्तर प्रदेश में, जहां कंपनी ने मजबूत संबंध बनाए हैं। नीलेश मिश्रा के साथ एक प्रेरणास्पद और दिल को छू लेने वाली बातचीत में श्री...

आयुर्वेद गुरु आचार्य मनीष जी ने लॉन्च किया भारत का पहला पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट, मिलेगा आंत, लिवर और प्लीहा का ट्रिपल डिटॉक्सिफिकेशन

 लखनऊ, : आयुर्वेद और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ आचार्य मनीष जी ने लखनऊ के रेडिसन सिटी सेंटर, कैंट रोड पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत का पहला पेट-यकृत-प्लीहा शुद्धि किट लॉन्च किया। यह विशेष किट आंत (पेट), लिवर (यकृत) और प्लीहा (स्प्लीन) की सेहत को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसे बनाने में 20 से अधिक वर्षों का शोध, क्लिनिकल ट्रायल और रोगियों पर सफल परिणाम शामिल हैं। यह किट लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों की जड़ तक पहुंचकर इलाज करने के लिए बनाई गई है। सामान्य दवाओं की तरह यह केवल लक्षणों पर काम नहीं करती बल्कि रोगों को जड़ से ठीक करने और रोकथाम में सहायक है। यह न केवल लंबे समय से बीमार लोगों के लिए बल्कि स्वस्थ लोगों के लिए भी बनाई गई है ताकि वे इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर बीमारियों से बच सकें। किट में 4 हफ्तों का एक तयशुदा प्रोटोकॉल है, जो पाचन तंत्र को रीसेट करता है, लिवर को मेटाबॉलिक वेस्ट और हार्मोन प्रोसेसिंग में सहयोग करता है तथा प्लीहा की रोग प्रतिरोधक क्षमता और खून की शुद्धि को मजबूत बनाता है। इससे गैस, एसिडिटी, कब्ज, अपच, मोटापा, लिवर ओवरलोड और कमजोर पाचन जैसी बढ़ती समस्...

गुड़िया फाउंडेशन न्यास द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव में झूम के थिरकी महिलाएं

राजधानी लखनऊ में गुड़िया फाउंडेशन न्यास द्वारा की हरियाली तीज उत्सव सीज़न 5 आया सावन झूमके का भव्य आयोजन गुड़िया फाउंडेशन न्यास के अध्यक्षता रेशमा निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाए हरे,लाल और मल्टी कलर के परिधानों में सोलह सिंगर के साथ शामिल हुई। तीज उत्सव में गायन नृत्य कविताएं रैंप वॉक द्वारा इस कार्यक्रम का महिलाओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें चंदा मिश्रा , कृतिका श्रीवास्तव व अजय लक्ष्मी तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम में जज के तौर पर विजयलक्ष्मी व पूनम सक्सेना उपस्थित रहे।   इस वाक्य पर अध्यक्षता रेशमा निगम ने बताया कि पिछले 4 सालों से हम तीजोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं क्योंकि हरियाली तीज जा चुका है और कजरी तीज आने वाला है इसलिए इस कार्यक्रम में हमने दोनों तीजों को एक साथ मनाया। हम सभी ने इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से की है और सभी महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बेहद उत्साहित हुई। कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।  कार्यक्रम में गुड़िया फाउंड...

चुनाव से पहले ममता बनर्जी को मिला ब्रह्मास्त्र, दौड़े-दौड़े सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, अब होगा असली खेला

Bengal News: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में 1 अगस्त से मनरेगा योजना शुरू करने का आदेश दिया, जिससे ममता बनर्जी को चुनावी संजीवनी मिली. केंद्र सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में 1 अगस्त से मनरेगा योजना दोबारा शुरू करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को यह आदेश देते हुए सख्त टिप्पणी भी की थी. अदालत ने कि इस योजना को ‘हमेशा के लिए ठंडे बस्ते’ में नहीं डाला जा सकता. कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने 19 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर किसी ने फर्जी नामों से मजदूरी ली है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से काम किया है उन्हें उनका हक मिलना चाहिए. कोर्ट ने साफ कहा कि केंद्र चाहे तो योजना में कड़े नियम और शर्तें लागू करे, लेकिन मजदूरों का हक रोका नहीं जा सकता. ममता बनर्जी की संजीवनी बनेगा मनरेगा! बंगाल चुनाव से पहले कोर्ट के इस आदेश को म...

संकल्प फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह स्वतंत्रता दिवस के शुभ व पावन अवसर पर आयोजित किया गया

आजमगढ़। संकल्प फाउंडेशन व सदस्य जिला योजना समिति व सभासद मोहम्मद अफजल के सौजन्य से 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ व पावन अवसर के क्रम में रविवार को अपने गुरुटोला स्थित कार्यालय पर नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सेवानिवृत्त सफाई नायक कमलदेव प्रसाद को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, सम्मान राशि व वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह स्वतंत्रता दिवस के शुभ व पावन अवसर पर आयोजित किया गया था।  सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी कमलदेव प्रसाद को उनके द्वारा 26 वर्ष तक नगर क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हरीश वर्मा ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव और ज्ञान को मान्यता देना और उनका सम्मान करना था, ताकि वे समाज और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान जारी रख सकें।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, सुधीर गुप्ता, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, सत्यदीप जायसवाल, ओमप्रकाश, रईस अहमद, सफाई नायक नेसा...

इंडियन फॉर्मर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने डॉ *सोनी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना किया

गोवा के जे डब्लू मेरीयॉट रिसॉर्ट में  दो दिवसीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च 2025 समिट 5 का  आयोजन किया गया जहां अंबेडकर नगर के युवा चिकित्सक डॉ नरेंद्र सोनी को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के हाथों द्वारा सम्मानित किया  गया  यह  सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया   क्योंकि लगातार होम्योपैथी  के माध्यम से  समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  करना हुआ या और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देना जैसी सेवाएं देते आ रहे है। और वहीं इंडिया के फॉर्मर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने  डॉ सोनी के इस कार्यों की सराहना किया। और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी  इस मौके पर  खगड़िया बिहार के संसद राजेश वर्मा जी। बर्नेट होम्योपैथी डायरेक्टर डॉ नीतिश चन्द्र दुबे डॉ राम सिंह जी और फिल्मी जगत के गायक अल्ताफ रजा जी और कई अन्य पुरोधा डॉक्टर मौजूद रहे  इससे पहले भी यह सम्मान डॉक्टर नरेंद्र सोनी  जी को लखनऊ, आगरा, दिल्ली, नागपुर, गोरखपुर में सम्मानित किया जा चुका है वापस लौट कर आए डॉ सोनी को बधाई और शुभकामनाओं का ता...

इंडियन आर्मी बैंड ने लुलु मॉल, लखनऊ में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

लखनऊ: भारतीय सेना के प्रतिष्ठित बैंड ने लखनऊ के लुलु मॉल में एक शानदार प्रस्तुति देकर देशभक्ति और मार्शल संगीत की जीवंत धुनों से मॉल के माहौल को भर दिया। मॉल के एट्रीअम में आयोजित इस कार्यक्रम ने बड़ी संख्या में खरीदारों और दर्शकों को आकर्षित किया, जो बैंड के असाधारण संगीत कौशल और अनुशासन के प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गए। सेना के चल रहे आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा, इस प्रस्तुति का उद्देश्य सशस्त्र बलों और नागरिकों के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा देना था। अत्यधिक कुशल संगीतकारों से बने बैंड ने धुनों का एक विविध प्रदर्शन किया, जिसमें मार्शल धुनें, देशभक्ति गीत और लोकप्रिय बॉलीवुड नंबर शामिल थे, जो भारतीय सेना के भीतर बहुमुखी प्रतिभा और प्रतिभा को प्रदर्शित करते थे। बैंडमास्टर ने कहा, "लखनऊ के लोगों के लिए प्रस्तुति देने का अवसर पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारा संगीत हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले हर सैनिक के साहस, बलिदान और समर्पण का प्रतिबिंब है। हमें उम्मीद है कि आज की हमारी प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों में गर्व और देशभक्ति की भावना जगाई होगी।" प्रत्येक प्रस्तुति के ब...

वर्षा फाउंडेशन के कैंसर पीड़ित बच्चों ने धूमधाम से बनाया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ में कैंसर से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए वर्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित होम अवे फ्रॉम होम (HAH) में स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व, हर्ष और देशभक्ति के साथ मनाया गया। यह दिन और भी खास हो गया क्योंकि हमारे बहादुर नन्हे योद्धा, कैंसर से बहादुरी से लड़ रहे बच्चे, अपने परिचारकों, स्वयंसेवकों और फाउंडेशन की टीम के साथ स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने के लिए एक साथ आए। कार्यक्रम की शुरुआत केजीएमयू लखनऊ के बाल रोग ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत वर्मा और कैंसर से बचे लोगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके साथ बच्चों और सभी ने राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया। तिरंगे को ऊँचा लहराते देखकर सभी के दिलों में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता और इन नन्ही आत्माओं के उज्जवल और स्वस्थ भविष्य की आशा जगी। यह समारोह देशभक्ति गीतों, कविता पाठ, जादुई शो और बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से तैयार की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सुसज्जित था। केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग के जीवंत रंगों में सजे बच्चों ने आत्मविश्वास और खुशी का संचार किया, जिससे पता चला कि आज़ादी का असली...

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रतान दिवस

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के कार्यालय  शालिग्राम अपार्टमेंट में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज को संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी में फहराया। इस कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष टी एन  चौरसिया, महामंत्री अरुणा शुक्ला ,अयोध्या सिंह, नितिन गोस्वामी, प्रीति पांडे ,रेनू मिश्रा सहित संयुक्त परिषद के  पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के  महत्व पर प्रकाश डाला एवं देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। संयुक्त परिषद की के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भारत देश को अखंड भारत  एवं विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने का  संकल्प लिया। 

'अयोध्या में 500 वर्षों की गुलामी के प्रतीक समाप्त हुए और अब श्रीकृष्ण...', मथुरा में योगी ने कही बड़ी बात

  मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि का जिक्र कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि का जिक्र छेड़ा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के गुलामी के प्रतीक समाप्त हुए...इसके बाद वह और अब श्रीकृष्ण कहते-कहते रुक गए। इसके बाद भले ही उन्होंने श्रीरामलला का मंदिर बनने की बात कही। हालांकि बिना कहे ही लोग यह समझ गए कि सीएम का इशारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ था। सीएम ने अपने भाषण में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिलाए पंचप्रण याद दिलाए। उन्होंने कहा कि इन पंचप्रण में गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करना, स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाना, विरासत के संरक्षण के लिए कार्य करना, देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले और देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा को बेहतर करने वाले सुरक्षाकर्मी और जवानों का सम्मान और समता और सामाजिक एकता के लिए कार्य करना शामिल हैं।  सीएम ने कहा कि आज जब काशी जाते हैं, तो काशी पूरे वैभव के साथ दुनिया को आकर्षित कर रही है। इसके बाद जैसे ही अयोध्या की बात आई तो उन्होंने सीधे कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों की गुलामी के प्रती...

पुलिस लाइन पहुंचे सीएम योगी, कहा- पुलिस का काम कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं

  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने पुलिस परिवार और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपनाने और समाज में शांति व सौहार्द स्थापित करने की अपील की। सीएम योगी ने पुलिस को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनकी भूमिका केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।  राष्ट्रीय कर्तव्यों का आधार है- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि 5000 वर्ष पूर्व मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों के लिए राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा का स्रोत है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” को राष्ट्रीय कर्तव्यों का आधार बताते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में नागरिकों के कर्तव्यों को शामिल कर हर व्यक्ति को निष्काम कर्म की प्रेर...

लखनऊ में जेएसए एल 5 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च

  लखनऊ,  जेएस ऑटो लिमिटेड ने लखनऊ में अपने नवीनतम L5 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जेएसए एनवी इलेक्ट्रिक उत्पाद लॉन्च किया है। यह लॉन्च कंपनी के टिकाऊ परिवहन समाधानों के प्रति प्रतिवद्धता का प्रतीक है। जेएसए एनवी इलेक्ट्रिक एक शक्तिशाली और कुशल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी द्वारा संचालित है, जो 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। यह 3-व्हीलर विशेष रूप से यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो शहर के भीतर और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प प्रदान करता है। कंपनी इस क्रांतिकारी उत्पाद को लखनऊ में अवध श्री व्हील्स के माध्यम से S20 ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ स्थित शोरूम से बेचेगी। अवध श्री व्हील्स के श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है। "हम लखनऊ में जेएसए एनवी इलेक्ट्रिक के लिए उत्साहित हैं। यह लॉन्च हमारे पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधानों के प्रति समर्पण का प्रमाण है। हम मानते हैं कि जेएसए एनवी इलेक्ट्रिक न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि यह लागत प्रभावी भी है, जिससे यह व्यवसायों और व्यक्तियों दोनों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है।"

हमें हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए : ज्ञानेंद्र सिंह बाबा

  लखनऊ ,अंबेडकर पार्क गोमती नगर में गोल्ड वेलफेयर एम्पलाइज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा लखनऊ के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई विशिष्ट अतिथि अरुण सिंह गोंदवशी, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के साथ जिला कार्यकारिणी के संरक्षक जितेन्द्र कुमार गोंड, वित्तीय सचिव सुजीत कुमार गोंड, जिला महासचिव दिनेश चंद्र गोंड, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर गंद, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार शाह, संगठन सचिव आनंद कुमार गोंड, प्रदेश लिखा सचिव अजय कुमार गोंड, जिला ऑडिटर शैलेश कुमार गोंड एवं गोंड समाज के स्वजातीय बंधु द्वारा इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह किया गया

सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा आयोजित हुआ बाल विकास परियोजना अधिकारियों का सम्मान समारोह

  सुपरवाइजर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा धार्मोदय बुद्ध विहार, नयापुरवा पुरनिया, सीतापुर रोड, लखनऊ में सुरपरवाइजर्स से से नवपदोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारियों का "मिलन/सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  उ०प्र० सरकार , मुख्य अतिथि  ध्रुव त्रिपाठी जी सदस्य विधान परिषद उ०प्र० उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथियों में  अमरनाथ यादव  प्रान्तीय अध्यक्ष पेशनर्स एसोसिएशन उ०प्र०, एस०पी० सिंह जी उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ उ०प्र०, मा० रामेश्वर पाण्डेय  पेशनर्स एसोसिएशन उ०प्र०, राममूर्ति यादव जी प्रदेश अध्यक्ष लेखपाल संघ उ०प्र०,  सुभाष पान्डेय जी प्रान्तीय अध्यक्ष ग्राम्य विकास अधिकारी संघ की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती रेनू शुक्ला सुरपरवाइजर्स एसोसिएशन उ०प्र०, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम गर्ग, प्रान्तीय उपाध्यक्ष मंजूरानी कुशवाहा, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा, प्रान्तीय महामंत्री शशीकान्ता द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा...

हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए ललित कांत पांडे का प्रचार प्रसार अभियान लगातार जारी

पिछले 7 सालों से ललित कांत पाण्डेय हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रयासरत है उनके द्वारा सीतापुर और उसके आसपास के क्षेत्र में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार वृहद स्तर पर किया जा रहा है।  होल्डिंग, एल ई डी वैन, और लोगों द्वारा हिंदी भाषा को लेकर जागरूकता का कार्य लगातार जारी है उनके इस कार्य को उनके सहयोगियों और लोगों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है लोगों का कहना है कि आज हमारी हिंदी भाषा अपनी पहचान को खोती जा रही है।  युवा पीढ़ी हिंदी भाषा के प्रति इतनी रुचि नहीं दिख रहे है। परंतु ललित कांत पांडे द्वारा हिंदी भाषा को लेकर जो ये अभियान चलाया जा रहा है उसका लोगों पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और लोग हिंदी को लेकर गंभीर होते नजर आ रहे हैं इस मौके पर ललित कांत पांडे ने कहा कि वह जल्द ही इस कार्य को और भी कई राज्यों में विस्तृत रूप पर करेंगे इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी अपने बच्चों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करने की बात कही।