लखनऊ। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ईसीई इंडिया सोलर ने अपने हाई-टेक और पूरी तरह ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से नवीनतम सौर पैनल और उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी की यूनिट प्रति वर्ष 2 GW तक के सोलर पैनल बनाने में सक्षम है, जिसमें मल्टी-बस बार टेक्नोलॉजी, Mono PERC और TOPCon सोलर पैनल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। कंपनी के उत्पाद और प्रोजेक्ट्स सोलर पैनल: TOPCon (ग्लास टू ग्लास), Mono PERC (मोनोफेसियल व बाइफेसियल), पॉली क्रिस्टलाइन (DCR व Non-DCR)। सोलर प्रोजेक्ट्स: रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, सरकारी प्रोजेक्ट्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स और मेगा सोलर पार्क। सोलर प्रोडक्ट्स: सोलर ब्लिंकर, स्ट्रीट लाइट, किट, इंसैक्ट किलर, होम लाइट सिस्टम, कुकर, लैम्प और कृषि पंप। नए पैनल्स की क्षमता TOPCon बाइफेसियल सीरीज: 615Wp–650Wp (156 सेल), 565Wp–600Wp (144 सेल), 22.94% तक दक्षता। Mono PERC सीरीज: 500Wp–510Wp (132 सेल), 525Wp–560Wp (144 सेल), 21.68% तक दक्षता। दोनों पैनलों में लंबी परफॉर्मेंस वारंटी दी जा रही है। कंपनी के स्टेट हेड घनश्याम जायसवाल ने बताया कि “ईसीई इंडिया स...