लखनऊ। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ईसीई इंडिया सोलर ने अपने हाई-टेक और पूरी तरह ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से नवीनतम सौर पैनल और उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी की यूनिट प्रति वर्ष 2 GW तक के सोलर पैनल बनाने में सक्षम है, जिसमें मल्टी-बस बार टेक्नोलॉजी, Mono PERC और TOPCon सोलर पैनल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
कंपनी के उत्पाद और प्रोजेक्ट्स
सोलर पैनल: TOPCon (ग्लास टू ग्लास), Mono PERC (मोनोफेसियल व बाइफेसियल), पॉली क्रिस्टलाइन (DCR व Non-DCR)।
सोलर प्रोजेक्ट्स: रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, सरकारी प्रोजेक्ट्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स और मेगा सोलर पार्क।
सोलर प्रोडक्ट्स: सोलर ब्लिंकर, स्ट्रीट लाइट, किट, इंसैक्ट किलर, होम लाइट सिस्टम, कुकर, लैम्प और कृषि पंप।
नए पैनल्स की क्षमता
TOPCon बाइफेसियल सीरीज: 615Wp–650Wp (156 सेल), 565Wp–600Wp (144 सेल), 22.94% तक दक्षता।
Mono PERC सीरीज: 500Wp–510Wp (132 सेल), 525Wp–560Wp (144 सेल), 21.68% तक दक्षता।
दोनों पैनलों में लंबी परफॉर्मेंस वारंटी दी जा रही है।
कंपनी के स्टेट हेड घनश्याम जायसवाल ने बताया कि “ईसीई इंडिया सोलर देशभर में आवासीय से लेकर औद्योगिक और सरकारी स्तर तक सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध करा रही है। हमारा लक्ष्य स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।”

Comments
Post a Comment