आजमगढ़। संकल्प फाउंडेशन व सदस्य जिला योजना समिति व सभासद मोहम्मद अफजल के सौजन्य से 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ व पावन अवसर के क्रम में रविवार को अपने गुरुटोला स्थित कार्यालय पर नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सेवानिवृत्त सफाई नायक कमलदेव प्रसाद को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, सम्मान राशि व वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह स्वतंत्रता दिवस के शुभ व पावन अवसर पर आयोजित किया गया था।
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी कमलदेव प्रसाद को उनके द्वारा 26 वर्ष तक नगर क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हरीश वर्मा ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव और ज्ञान को मान्यता देना और उनका सम्मान करना था, ताकि वे समाज और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान जारी रख सकें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, सुधीर गुप्ता, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, सत्यदीप जायसवाल, ओमप्रकाश, रईस अहमद, सफाई नायक नेसार अहमद बॉबी, सफाई नायक असलम खान, सलीम इदरीसी, शाहिद अंसारी, सद्दाम, रामजन्म निषाद, अमित वर्मा, विकास जायसवाल आदि नगर गणमान्य जन उपस्थित थे
Comments
Post a Comment