गोवा के जे डब्लू मेरीयॉट रिसॉर्ट में दो दिवसीय ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च 2025 समिट 5 का आयोजन किया गया जहां अंबेडकर नगर के युवा चिकित्सक डॉ नरेंद्र सोनी को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया
यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया क्योंकि लगातार होम्योपैथी के माध्यम से समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करना हुआ या और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देना जैसी सेवाएं देते आ रहे है। और वहीं इंडिया के फॉर्मर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने डॉ सोनी के इस कार्यों की सराहना किया। और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
इस मौके पर खगड़िया बिहार के संसद राजेश वर्मा जी। बर्नेट होम्योपैथी डायरेक्टर डॉ नीतिश चन्द्र दुबे डॉ राम सिंह जी
और फिल्मी जगत के गायक अल्ताफ रजा जी और कई अन्य पुरोधा डॉक्टर मौजूद रहे
इससे पहले भी यह सम्मान डॉक्टर नरेंद्र सोनी जी को लखनऊ, आगरा, दिल्ली, नागपुर, गोरखपुर में सम्मानित किया जा चुका है वापस लौट कर आए डॉ सोनी को बधाई और शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है और जिले में खुशी का माहौल है]



Comments
Post a Comment