Skip to main content

Posts

राजधानी लखनऊ में हुआ कला महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ

राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कला महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ लखनऊ की महापौर सुषमा खारवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन पद्मश्री अद्वैत गणनायक ने बताया कि कला महाकुंभ में 27 और 28 सितंबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह शामिल होंगी। इसके साथ ही इस महाकुंभ में कला साहित्य से जुड़े कई विद्वान भी शामिल होंगे साथ ही स्वदेशी उत्पाद के स्टाल भी इस महाकुंभ में लगाए जाएंगे।

मोहनलालगंज के मरीजों को एस एस हॉस्पिटल में मिलेगी चिकित्सा की बेहतरीन सुविधाएं

मोहनलालगंज के खुजौली जेल रोड पर स्थित एस एस हॉस्पिटल जिसमें क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस अस्पताल के डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट,ऑर्थोपेडिक , पेडियाट्रिक और जनरल सर्जन की सुविधाएं मौजूद हैं। डॉ शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों के लिए ओपीडी बिल्कुल निशुल्क की है, जिससे हर व्यक्ति अपनी जांच करवा सके और स्वस्थ रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को डायग्नोसिस के लिए अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन करवाने के लिए दूर जाना पड़ता था अब उन्हें यह सुविधा एस एस अस्पताल में प्राप्त होगी। 25 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अनुभवी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम,और जनरल वार्ड की सुविधा मौजूद है और भविष्य में चिकित्सा से कई आधुनिक जांचों और इलाज की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी। डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह यादव का उद्देश्य है कि उनके अस्पताल में कोई भी मरीज पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न हो...

आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बना आयोग, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इसको सराहा

नियमित भरतीयों पर आउटसोर्सिंग लागू न करने को चेताया सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के संबंध में आ रही समस्याओं पर अपनी कैबिनेट में निर्णय ले लिया है हम लोगों की हमेशा उच्च स्तर की बैठकों में यह मांग रहती थी की आउटसोर्सिंग की कंपनियां हमारे कर्मचारियों का शोषण करती हैं उनको 11 माह बाद फिर से भरती के नाम पर शोषण होता है और कभी भी निकाल कर बाहर कर देते हैं ।समय से भुगतान नहीं होता है जबकि सरकार से भुगतान समय से मिल जाता है उनका ईपीएफ का पैसा भी नहीं कटता है  उनका भुगतान सीधे उनके खातों में जाना चाहिए यह सब सुझाव हमारे बैठकों में हुआ करते थे।  हम समझते हैं कि इन सब का निदान काफी हद तक हुआ है सरकार के इस निर्णय का हम लोग फौरी तौर पर स्वागत करते हैं । परंतु यह भी बता दे की आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया जब शुरू की गई थी तब उन पदों पर की गई थी जो नियमित प्रकृति के नहीं थे टेंपरेरी पद सृजन हुआ करते थे इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी में भी था परंतु इन आदेशों को देखने से लगता है की नियमित प्रकृति के भी पदों पर आउटसोर्सिंग जैसा दिखाई पड़ रहा है यदि ऐसा है तब कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों की मंशा ठी...

आवास विकास परिषद ने रामपुर में अपनी करोड़ों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने आवास आयुक्त के कुशल निर्देशन में आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रामपुर में अपनी एक बहुमूल्य भूमि को लगभग 40 वर्षों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह भूमि आवास विकास परिषद की स्वामित्वाधीन है, जिसका खसरा संख्या-71 और पता शादीनगर हरदोपट्टी, तहसील सदर है यह 1,390 वर्ग मीटर की भूमि, जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग ₹6 करोड़ है, काफी समय से कुछ अनाधिकृत व्यक्तियों के अवैध कब्जे में थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता रजनीश कुशवाहा ने जिलाधिकारी रामपुर से सम्पर्क करते हुए इस भूमि को खाली कराने का अनुरोध किया था।  उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए आवास विकास विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग से, आज दिनांक- 03.09.2025 को इस भूमि पर की गई अवैध संरचनाओं को हटाकर इसे पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा लिया गया है। इस सफल कार्यवाही के बाद, आवास विकास परिषद ने अपनी इस भूमि पर विधिवत अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया है ।

ईसीई इंडिया सोलर ने सौर ऊर्जा उत्पादन में नई तकनीक पेश की

 लखनऊ। नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ईसीई इंडिया सोलर ने अपने हाई-टेक और पूरी तरह ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से नवीनतम सौर पैनल और उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी की यूनिट प्रति वर्ष 2 GW तक के सोलर पैनल बनाने में सक्षम है, जिसमें मल्टी-बस बार टेक्नोलॉजी, Mono PERC और TOPCon सोलर पैनल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। कंपनी के उत्पाद और प्रोजेक्ट्स सोलर पैनल: TOPCon (ग्लास टू ग्लास), Mono PERC (मोनोफेसियल व बाइफेसियल), पॉली क्रिस्टलाइन (DCR व Non-DCR)। सोलर प्रोजेक्ट्स: रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, सरकारी प्रोजेक्ट्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स और मेगा सोलर पार्क। सोलर प्रोडक्ट्स: सोलर ब्लिंकर, स्ट्रीट लाइट, किट, इंसैक्ट किलर, होम लाइट सिस्टम, कुकर, लैम्प और कृषि पंप। नए पैनल्स की क्षमता TOPCon बाइफेसियल सीरीज: 615Wp–650Wp (156 सेल), 565Wp–600Wp (144 सेल), 22.94% तक दक्षता। Mono PERC सीरीज: 500Wp–510Wp (132 सेल), 525Wp–560Wp (144 सेल), 21.68% तक दक्षता। दोनों पैनलों में लंबी परफॉर्मेंस वारंटी दी जा रही है। कंपनी के स्टेट हेड घनश्याम जायसवाल ने बताया कि “ईसीई इंडिया स...

पीड़ित बहू ने लगाई न्याय की पुका

  प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा करते हि बन जाता है दरिंदा पामेश रस्तोगी। बेटी की उम्र की मृतक भाई की पत्नी पर थी गंदी नज़र जिसमे मा भी दे रही हवसी बेटे का साथ बहु को निकाला घर से बाहर। अपने ही मृतक भाई की  पत्नि से यौन उत्पीड़न करने का आरोप  जिसमे पुष्पा देवी अपनी बेटे को बचाने के चक्कर मे ओर बहु की संपत्ति हड़पने के चक्कर मे बहु पर बच्छलनी ओर चोरी का लगा रही आरोप। जबकी मोहल्ले निवासी दे रहे पीड़िता विधवा महिला का साथ। बलत्कारी बड़े लड़के पामेश रस्तोगी को बचाने कर चक्कर मे पुष्पा देवी अपने मृतक छोटे बेटे की पत्नी(बहु) पर लगा रही झूठ आरोप। विगत 30 जून को शहर की चर्चित घटना जिसमे एक सास ने अपने मरे हुए बेटे की पत्नी पर संगीन आरोप लगाकर उसको घर से भगा दिया था जबकी न्यू बेबी ज्वेलर्स की मालकिन खुद उसकी बहु है लेकिन जैसे हि पुष्पा रस्तोगी को पता चला कि पमेश के खिलाफ् बहु ने मुख्यमंत्री के यह 29 जुन् को शिकायत् कि वो तुरन्त् अपने बड़े बेटे पामेश रस्तोगी की दबंगई के बल पर दशियों किलो सोना ओर बहु की दोनो दुकानों पर से अपनी हि बहु को भगा के अपने बड़े बेटे का कब्ज़ा करवा दिया ओर उल्टा हि उ...

सुंदरकांड के पाठ से मोह माया त्याग कर होती है स्थायी आनंद की अनुभूति

बिठूर मंगलवार “ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति” की सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल की अगुआई में मंगलवार 19 अगस्त को बिठूर गंगा घाट किनारे स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सैकड़ों मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। वहां का नजारा देखते ही बना। पूरा परिसर “हर हर महादेव”, “जय श्री राम” और “ओम हनुमते नम:” के जयघोषों से गूंज उठा। इस अवसर पर सपना गोयल ने कहा कि सुंदरकांड के नियमित पाठ से पुण्य की राशि हनुमान महाराज की ही नहीं सुख की राशि भगवान राम की भी कृपा भक्तों पर होती है। इससे भक्त का सम्पूर्ण जीवन ही सुंदर बन जाता है। वक्त की भी मांग है कि हम प्रभु राम की तरह स्वर्णमयी लंका का मोह त्याग कर जननी-जन्मभूमि को स्वर्ग से अधिक महत्व दें। सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने बताया कि प्राचीन ग्रंथों में ब्रह्मावर्त के नाम से जाना जाने वाला बिठूर वह स्थान है जहां भगवान विष्णु द्वारा ब्रह्मांड की स्थापना के बाद भगवान ब्रह्मा ने निवास किया था। उत्तरीसितारा कहे जाने वाले महान बालक ध्रुव ने बिठूर की पावन धरा पर ही ध्यान किया था। बिठूर में ही महर्षि वाल्मीकि ने कालजयी महाकाव्य रामायण की रचना ...