मोहनलालगंज के खुजौली जेल रोड पर स्थित एस एस हॉस्पिटल जिसमें क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस अस्पताल के डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट,ऑर्थोपेडिक , पेडियाट्रिक और जनरल सर्जन की सुविधाएं मौजूद हैं।
डॉ शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों के लिए ओपीडी बिल्कुल निशुल्क की है, जिससे हर व्यक्ति अपनी जांच करवा सके और स्वस्थ रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को डायग्नोसिस के लिए अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन करवाने के लिए दूर जाना पड़ता था अब उन्हें यह सुविधा एस एस अस्पताल में प्राप्त होगी। 25 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अनुभवी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम,और जनरल वार्ड की सुविधा मौजूद है और भविष्य में चिकित्सा से कई आधुनिक जांचों और इलाज की सुविधा भी अस्पताल में मिलेगी। डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह यादव का उद्देश्य है कि उनके अस्पताल में कोई भी मरीज पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न हो सके । इसके साथ ही से अस्पताल में हर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो । ताकि किसी गंभीर बीमारी के होने से पहले ही उसके बारे में पता चल जाए और जल्द से जल्द उनका इलाज किया जा सके।
इस अस्पताल के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अब अपने नजदीकी अस्पताल में ही उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।


Comments
Post a Comment