Skip to main content

Posts

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स में "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से किया गया सम्मानित

लखनऊ, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स के "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जयपुर में आयोजित अवार्ड फंक्शन में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने यह अवार्ड दिया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तरफ से श्री अतुल सराफ, श्री वैभव सराफ, श्रीमती दीपिका सराफ व श्रीमती वंदना सराफ ने यह अवार्ड ग्रहण किया। पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से चुनी गई 133 ज्वेलरी पीसेज में से जूरी ने फाइनल अवार्ड लिस्ट के लिए 22 को फाइनल किया। इसमें ब्राइडल सेट्स, नेकलेस, रिंग्स, डिज़ाइनर ब्रेसलेट्स शामिल थे। इन ज्वेलरी पीसेज में से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा डिज़ाइन किए गए नायाब नेकलेस को "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डिज़ाइन गोल्ड, बेस्ड ब्रेसलेट डिज़ाइन और एक्सेसरी ज्वेलरी ऑफ द ईयर केटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्राप्त हुआ यह 23वां सम्मान है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को 21 राष्ट्...

राजधानी लखनऊ में हुआ नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो प्रदर्शनी की 17 दिवसीय प्रदर्शनी का आरंभ

   नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो की 17 दिवसीय सिल्क एक्सपो  23 दिसंबर,2022 को प्रारंभ हुई, जिसमें देश के विभिन्न, राज्यों के 150 से अधिक हस्तकला और नेशनल आर्टिजन व सिल्क बुनकरों की बुनाई कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन, उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री, दानिश आजाद अंसारी, के द्वारा दीप  प्रज्वलित  कर के  किया गया। नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि “ संस्थान द्वारा आयोजित नेशनल आर्ट एंड  क्राफ्ट सिल्क एक्सपो, कथा मैदान, रेल नगर, बंगला बाज़ार, आशियाना, लखनऊ में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरो ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्यौहार को सिल्क पर छापा है |  प्रदर्शनी में गुजरात की पटोला सिल्क , तेलांगना की उपाडा  सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है | आयोजक श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि  कथा मैदान, रेल नगर  , बंगला बाज़ार, आशियाना, लखनऊ में आयोजित  नेशनल आर्ट ए...

कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मा० उच्च न्यायालय का निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के फैसले का स्वागत किया

मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी एवं मा० कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० डॉ संजय कुमार निषाद जी ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मा० उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि निषाद पार्टी मा० उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है। निषाद पार्टी आरक्षण के संबंध में विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं। श्री निषाद जी ने कहा कि आरक्षण को लेकर माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी व मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भी बात की हुई है। निषाद पार्टी शुरू से ही आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के पक्ष में रही है। माननीय उच्च न्यायालय के फैसले से यह तो स्पष्ट हो गया है कि आरक्षण में कई विसंगतिया हैं और इसे दूर किया जाना अनिवार्य है। पिछड़े, अतिपिछड़े, वंचितों और शोषितों के हक हकूक के  लिए हमने पार्टी का गठन किया था।  सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है हमने आरक्षण को लेकर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी व मुख्यमंत्री जी से भी बात की है| निकाय चुनाव पर OBC आरक्षण को लेकर आये फैसले पर हम अपनी पार्टी की विधि विंग से सलाह ले रहे हैं। जरुरत  हुई तो इसके लिए  हम भ...

फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिए निर्देशक अभय प्रताप सिंह पहुंचे लखनऊ, 30 दिसंबर को होगी रिलीज

  लखनऊ: 'आज के दौर में दर्शकों को अच्छे सिनेमा की समझ है। वे मेरी इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है।' ये बातें चंद्रकांता सीरियल में क्रूर सिंह नामक किरदार निभाकर चर्चा में आए मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कही। वह शुक्रवार को राजधानी के हज़रतगंज स्थित होटल फार्च्यून पार्क बीबीडी में अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' के लिये प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।  30 दिसंबर को रिलीज होगी फ़िल्म एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने इसे एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फ़िल्म बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो मायानगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आता ...

यूपीएए अवार्ड्स 2022: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर व डायरेक्टर अब्बास-मस्तान समेत कइयों को दिया सम्मान

  लखनऊ: उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, कई तरह की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजधानी के वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' के आयोजनकर्ता एवं फ़िल्म निर्माता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।  कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लगभग दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमें मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, लिजेंड्री डायरेक्टर अब्बास-मस्तान, गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता शरद मल्होत्रा, नंदिश संधू, हिमांशु गांधी, विकास भल्ला, अलंकार कपूर, अज़हर बेग, गौतम हांडा और विंध्य तिवारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेत्री रुबीना अख़्तर, अनेरी वजनी, पायल घोष, जैस्मीन कौर, श्रद्धा पांडेय, भूमिका गुरुंग, मीन...

आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उत्तर प्रदेश थीम संग 15 वां यू0 पी0 महोत्सव

                           महोत्सव में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही लखनऊ,  प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड, केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में कोविड-19 के नियमों के तहत आत्म निर्भर भारत के 21वीं सदी का विकसित उ0 प्र0 थीम संग 17 दिवसीय 15 वें यूपी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने महोत्सव स्थल पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यू0 पी0 महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, गौ-संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्यौगिक मिशन, औषधि, पौध, महिला सशक्तिकरण, जनसंख्य वृद्धि उन्मूलन, निर्बल असहाय, आदिवासी विकलांगता, ग्रामीण विकास, प्लास्टिक हटाओ, एक जिला एक उत्पाद, हैण्डीक्राफ्ट्स-खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड-सूडा-डूडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को बढावा देने के साथ ऐतिहासिक, धार्मिक...

राजधानी लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ पर अयोजित हुआ खेल दिवस

एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए खेल एक प्रभावी तरीका है। खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्व है, जो हमें स्वस्थ एवं मजबूत रहने के लिए मार्गदर्शन करता है । इस भावता से प्रेरित होकर दिल्‍ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ के प्रांगण में दिनांक २३/ १२ /२२ को खेल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय सी०ई०ओ० श्रीमती स्वाति पाल, विदयालय प्रधानाचार्या डॉ मंजू लखनपाल, विद्यालय हेडमिस्टरेस श्रीमती स्वाती सिंह मल्होत्रा तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एन सावत आई०ए०एस डायरेक्टर जनरल (विजिलेंस), एस०पी दविवेदी आई०पी०एस एस०पी (क्राइम), श्री संतोष कुमार सिंह डी०एस०पी लखनऊ रैंज के कर कमलों दवारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।  विद्यालय सी०ई०ओ श्रीमती स्वाति पाल द्वारा स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को पाँधे एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खुले एवं स्वच्छ आसमान में गुब्बारों को छोड़कर तथा प्रकाश की मशाल को जलाकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्‍न प्रकार की दाँडों से हुई, जिसमें नन्हे मुन्‍्ने छात्र एवं छात्राओं दवारा बनी रेस, लॉन्य जम्प, ५० मीटर रेस, ८० मीटर रेस आदि शामिल थी...