Skip to main content

Posts

लखनऊ प्रीमियर लीग में चीता ही जीतेगा - अर्पित रस्तोगी

राजधानी लखनऊ में लखनऊ प्रीमियर लीग की घोषणा हुई जिसमें शामिल होने वाले 6 टीमों में से एक लखनऊ पैंथर फ्रेंचाइजी ओनर शेखर मिश्रा एवं अर्पित रस्तोगी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस लीग के माध्यम से हम नई प्रतिभाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करें और हमारी टीम इस प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर विजेताओं बने। हम चाहते हैं कि टूर्नामेंट के माध्यम से उन खिलाड़ियों को मौका मिले जो किसी बड़े प्लेटफार्म पर खेलने से वंचित रह जाते है।  लीग में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को खेलने का जो अनुभव प्राप्त होगा वह उनके आने वाले भविष्य के लिए काफी प्रेरक साबित होगा। हम चाहते हैं कि हम एक बेहतरीन टीम बनाएं जो लखनऊ प्रीमियर लीग में अपना शानदार प्रदर्शन करें।

लखनऊ प्रीमियर लीग की धूम: सीएएल ने छह टीमों का किया ऐलान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में क्रिकेट का रोमांच नए मुकाम पर पहुंचने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने आज बहुप्रतीक्षित लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के पहले संस्करण के लिए छह दमदार टीमों की घोषणा कर दी।   फरवरी–मार्च 2026 में होने वाली इस लीग का उत्साह अभी से चरम पर पहुँच गया है। सेंट्रम होटल में आयोजित समारोह में टीमों के नामों की घोषणा करते हुए सीएएल अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूहों के स्वामित्व वाली ये टीमें स्थानीय क्रिकेटरों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देंगी।   डॉ. सहगल ने आगे कहा कि एलपीएल लखनऊ के क्रिकेटरों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। यह न सिर्फ उनके खेल को निखारेगा, बल्कि बोर्ड ट्रॉफियों में विभिन्न राज्य टीमों के लिए उनकी दावेदारी को भी मजबूत करेगा।   इस दौरान लीग की छह टीमों—लखनऊ नवाब्स, लखनऊ लायंस, लखनऊ स्ट्राइकर्स, लखनऊ एसेस, लखनऊ पैंथर्स और लखनऊ चैलेंजर्स—का आवंटन डिजिटल स्पिन व्हील के माध्यम से किया गया।   एलपीएल में छह टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। खिलाड़...

पुजारी ने कर दिया मंदिर का सौदा, मंदिर को बचाने के लिए स्थानीय निवासियों ने लगाई पुलिस प्रशासन और न्यायालय गुहार

  जहां साधु संत भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के संघर्ष में लगे हुए हैं वहीं कुछ पुजारी ऐसे भी हैं जो मंदिरों को बेचकर उससे लाभ कमा रहे हैं। मामला सदरपुर करोरा बाजार मध्यपुर गोसाईगंज जनपद लखनऊ में स्थित सैकड़ों साल पुराना ठाकुरद्वारा / मंदिर का है। जिसकी पुजारी दीपक गुप्ता को पूजा अर्चना के लिए वहां रहने दिया गया, उसने अपनी सम्पत्ति बनाकर उसे केवल शराब की लत में चोरी से बेच दिया और खरीदने वाले पहले उसे नहीं पता हो लेकिन उसके एग्रीमेंट का पता लगने पर उसे सब चीजों से अवगत कराया गया तथा उसे भवन पर मंदिर सीताराम वैश्य लिखा दिखाया गया जो मंदिर बनने के समय के साथ अंकित है तथा बेचने वाले व्यक्ति को प्राप्त वसीयत की स्पष्टीकरण उसे दी गई जिसमें लिखा है कि उसे केवल ठाकुरद्वारा की देखरेख में रहने दिया गया है जिस पर खरीदने वाले निगोहां निवासी श्री योगेश बाजपेई जी ने बाजार के लोगों से इससे दूर हटने का वायदा किया लेकिन फिर भी रजिस्ट्री कराके बाहुबल से कब्जा करने की कोशिश की । चेयरमैन निखिल मिश्रा के दबाव के बाद योगेश बाजपेई के द्वारा कहा गया कि बाजार के लोगों के साथ बैठकर बात करके हल निक...

एयरटेल एमडी का अलर्ट: मुख्य बैंक खाते से UPI भुगतान करना बढ़ा रहा है डिजिटल फ्रॉड का जोखिम

  लखनऊ: डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ते हुए भारत के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं। हर रोज कोई ना कोई डिजिटल धोखाधड़ी का मामला जगह जगह देखने को मिल रहा है, जिसका शिकार छोटे बड़े सभी लोग हो रहे हैं। ऐसे में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव का एक तरीका सेकंड बैंक अकाउंट हो सकता है जिससे आप रोजमर्रा के लेनदेन कर सकते हैं और जिसमें आवश्यकता अनुसार थोड़ा धन सेविंग के रूप में रखा जा सकता है, और जिसमें ग्राहकों को ब्याज भी मिलेगा। इसी का एक बेहतर विकल्प एयरटेल पेमेंट बैंक के रूप में एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पेश किया है। जो ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा को और मजबूत करने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित और आसान बैंकिंग सुविधा मुहैया कराएगा। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने डिजिटल भुगतान के लिए एक सुरक्षित “सेकंड अकाउंट” बनाएं, जिससे मुख्य बैंक खाते को किसी भी ऑनलाइन खतरे से बचाया जा सके। एयरटेल के वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों को डिजिटल फ्रॉड से सजग रहने की अपील करते हुए एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी आजकल फर्जी पार्सल डिली...

16 वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल का हुआ शुभारंभ

"भारत शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है और यह परिवर्तन अभी, यहीं लखनऊ में हो रहा है। 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल, देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली शिक्षा नेतृत्व सम्मेलन, एक साहसिक विषय के साथ आरंभ हुआ है: 'व्हेन एजुकेशन बिकम्स पथ'। सम्मेलन के पहले दिन डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट),  पुष्पेंद्र सरोज सांसद कौशांबी , रोबर्ट गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर सी आई एस मानस सिटी, नेक्सन जोसेफ ग्रुप एग्जीक्यूटिव देवी संस्थान,  लुंभाराम चौधरी एम पी सिरोही राजस्थान  के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह सम्मेलन केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है; यह कार्रवाई, नवाचार और बच्चों के सीखने के नए दृष्टिकोण का मंच है।"  इस दृष्टि के केंद्र में है अल्फा पथ मॉडल, जिसे शिक्षा सुधारक डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) और देवी संस्थान डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल) ने दो दशकों से अधिक अनुभव के आधार पर विकसित किया है। यह मॉडल एक गेम चेंजर शिक्षण पद्धति साबित हो रहा है। भारत की राष्ट्रीय शिक...

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

  लखनऊ, भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय नेत्र देखभाल नेटवर्क में से एक, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने आज गोमती नगर, लखनऊ में अपने नए अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। यह सुविधा TC-16, ट्रिनिटी स्क्वायर, विजयपुर कॉलोनी, विभूति खंड, गोमती नगर में स्थित है। इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, इस मौके पर बोलते हुए, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, डॉ. अशर अग्रवाल की उपस्थिति में किया। लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, अस्पताल सभी के लिए 31 दिसंबर 2025 तक मुफ़्त परामर्श के साथ जाँच, चश्में और सर्जरी पर विशेष छूट दे रहा है। मुफ़्त व्यापक नेत्र जांच के लिए पंजीकरण करने के लिए मरीज 9594904342 पर संपर्क कर सकते हैं। गोमती नगर का यह प्रमुख केंद्र अब एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक नेत्र देखभाल विशेषज्ञताओं की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जिसमें लेजर और रोबोटिक मोतियाबिंद सर्जरी, लैसिक और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, रेटिना और विट्रियस सेवाएं, कॉर्निया और केराटोकोनस प्रबंधन, ग्लूकोमा, ऑकुलोप्लास्टी और पीडियाट...

प्रयागराज के युवा मरीज़ में 8 सेंटीमीटर के रेयर एओर्टिक टियर का मैक्स अस्पताल में ‘फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक’ सर्जरी से हुआ सफल इलाज

प्रयागराज,: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के डॉक्टरों ने प्रयागराज के 27 वर्षीय युवक पर “फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक” प्रोसिजर का इस्तेमाल कर एक असाधारण और जटिल सर्जरी करी, जिसमे एसेन्डिंग एओर्टा और एओर्टिक आर्च का रिप्लेसमेंट, ब्रेन आर्टरी की डिब्रांचिंग की गई और डिसेन्डिंग थोरेसिक एओर्टा के लिए एओर्टिक-स्टेंटेड हाइब्रिड ग्राफ्ट लगाया गया। मरीज़ में लगभग 8 सेंटीमीटर की बड़ी एओर्टिक डिसेक्शन पाई गई थी, जो एओर्टिक रूट से लेकर एब्डॉमिनल एओर्टा तक फैली हुई थी। यदि इलाज न होता तो यह किसी भी समय फट सकती थी और तुरंत मृत्यु हो सकती थी। डॉ. विजयंत देवे‍नराज, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने लगभग 7 घंटे चली इस मैराथन सर्जरी को अंजाम दिया। इसमें पूरे शरीर - दिल, दिमाग, किडनी, लिवर आदि का ब्लड सर्कुलेशन रोकना पड़ा। इस दौरान मरीज़ के शरीर का तापमान “डीप हाइपोथर्मिक टोटल सर्क्युलेटरी अरेस्ट” (DHCA) के ज़रिए 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया गया और फिर सर्जरी की गई। मरीज़ आलोक, को लगभग पाँच...