Skip to main content

Posts

एयरटेल एमडी का अलर्ट: मुख्य बैंक खाते से UPI भुगतान करना बढ़ा रहा है डिजिटल फ्रॉड का जोखिम

  लखनऊ: डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ते हुए भारत के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं। हर रोज कोई ना कोई डिजिटल धोखाधड़ी का मामला जगह जगह देखने को मिल रहा है, जिसका शिकार छोटे बड़े सभी लोग हो रहे हैं। ऐसे में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव का एक तरीका सेकंड बैंक अकाउंट हो सकता है जिससे आप रोजमर्रा के लेनदेन कर सकते हैं और जिसमें आवश्यकता अनुसार थोड़ा धन सेविंग के रूप में रखा जा सकता है, और जिसमें ग्राहकों को ब्याज भी मिलेगा। इसी का एक बेहतर विकल्प एयरटेल पेमेंट बैंक के रूप में एयरटेल ने ग्राहकों के लिए पेश किया है। जो ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा को और मजबूत करने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित और आसान बैंकिंग सुविधा मुहैया कराएगा। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने डिजिटल भुगतान के लिए एक सुरक्षित “सेकंड अकाउंट” बनाएं, जिससे मुख्य बैंक खाते को किसी भी ऑनलाइन खतरे से बचाया जा सके। एयरटेल के वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों को डिजिटल फ्रॉड से सजग रहने की अपील करते हुए एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी आजकल फर्जी पार्सल डिली...

16 वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल का हुआ शुभारंभ

"भारत शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है और यह परिवर्तन अभी, यहीं लखनऊ में हो रहा है। 16वीं एड लीडरशिप इंटरनेशनल राउंडटेबल, देश का सबसे बड़ा और प्रभावशाली शिक्षा नेतृत्व सम्मेलन, एक साहसिक विषय के साथ आरंभ हुआ है: 'व्हेन एजुकेशन बिकम्स पथ'। सम्मेलन के पहले दिन डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट),  पुष्पेंद्र सरोज सांसद कौशांबी , रोबर्ट गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर सी आई एस मानस सिटी, नेक्सन जोसेफ ग्रुप एग्जीक्यूटिव देवी संस्थान,  लुंभाराम चौधरी एम पी सिरोही राजस्थान  के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह सम्मेलन केवल भाषणों या औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है; यह कार्रवाई, नवाचार और बच्चों के सीखने के नए दृष्टिकोण का मंच है।"  इस दृष्टि के केंद्र में है अल्फा पथ मॉडल, जिसे शिक्षा सुधारक डॉ. सुनीता गांधी संस्थापक, गेटी (ग्लोबल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) और देवी संस्थान डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल) ने दो दशकों से अधिक अनुभव के आधार पर विकसित किया है। यह मॉडल एक गेम चेंजर शिक्षण पद्धति साबित हो रहा है। भारत की राष्ट्रीय शिक...

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

  लखनऊ, भारत के सबसे बड़े और विश्वसनीय नेत्र देखभाल नेटवर्क में से एक, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने आज गोमती नगर, लखनऊ में अपने नए अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। यह सुविधा TC-16, ट्रिनिटी स्क्वायर, विजयपुर कॉलोनी, विभूति खंड, गोमती नगर में स्थित है। इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, इस मौके पर बोलते हुए, महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, डॉ. अशर अग्रवाल की उपस्थिति में किया। लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, अस्पताल सभी के लिए 31 दिसंबर 2025 तक मुफ़्त परामर्श के साथ जाँच, चश्में और सर्जरी पर विशेष छूट दे रहा है। मुफ़्त व्यापक नेत्र जांच के लिए पंजीकरण करने के लिए मरीज 9594904342 पर संपर्क कर सकते हैं। गोमती नगर का यह प्रमुख केंद्र अब एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक नेत्र देखभाल विशेषज्ञताओं की पूरी श्रृंखला प्रस्तुत करता है, जिसमें लेजर और रोबोटिक मोतियाबिंद सर्जरी, लैसिक और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, रेटिना और विट्रियस सेवाएं, कॉर्निया और केराटोकोनस प्रबंधन, ग्लूकोमा, ऑकुलोप्लास्टी और पीडियाट...

प्रयागराज के युवा मरीज़ में 8 सेंटीमीटर के रेयर एओर्टिक टियर का मैक्स अस्पताल में ‘फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक’ सर्जरी से हुआ सफल इलाज

प्रयागराज,: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के डॉक्टरों ने प्रयागराज के 27 वर्षीय युवक पर “फ्रोज़न एलीफेंट ट्रंक” प्रोसिजर का इस्तेमाल कर एक असाधारण और जटिल सर्जरी करी, जिसमे एसेन्डिंग एओर्टा और एओर्टिक आर्च का रिप्लेसमेंट, ब्रेन आर्टरी की डिब्रांचिंग की गई और डिसेन्डिंग थोरेसिक एओर्टा के लिए एओर्टिक-स्टेंटेड हाइब्रिड ग्राफ्ट लगाया गया। मरीज़ में लगभग 8 सेंटीमीटर की बड़ी एओर्टिक डिसेक्शन पाई गई थी, जो एओर्टिक रूट से लेकर एब्डॉमिनल एओर्टा तक फैली हुई थी। यदि इलाज न होता तो यह किसी भी समय फट सकती थी और तुरंत मृत्यु हो सकती थी। डॉ. विजयंत देवे‍नराज, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने लगभग 7 घंटे चली इस मैराथन सर्जरी को अंजाम दिया। इसमें पूरे शरीर - दिल, दिमाग, किडनी, लिवर आदि का ब्लड सर्कुलेशन रोकना पड़ा। इस दौरान मरीज़ के शरीर का तापमान “डीप हाइपोथर्मिक टोटल सर्क्युलेटरी अरेस्ट” (DHCA) के ज़रिए 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया गया और फिर सर्जरी की गई। मरीज़ आलोक, को लगभग पाँच...

फीनिक्स यूनाइटेड, लखनऊ में उपहारों का उत्सव

लखनऊ, 22 नवम्बर, 2025: फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग ग्राहकों के लिए ढेरों खुशियां लेकर आया। एंड ऑफ़ सीज़न सेल में ग्राहकों ने उपहारों की बारिश का आनंद लिया। एंड ऑफ सीजन सेल के तहत ग्राहकों को कार से लेकर बाइक और ट्रिप जैसे ढेर सारे आकर्षक इनाम दिये गए। फ़ीनिक्स यूनाइटेड द्वारा आयोजित एंड ऑफ सीजन सेल में ₹5,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिये गए, साथ ही एक्साइटिंग रिवार्ड्स जीतने के लिए लकी ड्रा में हिस्सा लेने का मौका भी मिला। इतना ही नहीं ₹14,999 या उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को शानदार इनाम दिये गए। इसमें तल्हा खान (अतिकर रहमान) को टाटा नेक्सॉन कार, सौरभ जैन को प्रीमियम बाइक के बम्पर प्राइज़ जीतने का मौक़ा मिला। साथ ही एस के शुक्ला को आईफोन 16, आनंद शर्मा को सैमसंग टीवी और रमेश को बीपीएल रेफ्रीजरेटल मिला। इतना ही नहीं, 5 लकी विनर्स को अपने ड्रीम डेस्टिनेशन पर भारत में यात्रा का भी मौका मिला। इनाम पाकर शॉपर्स के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। फीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर आपरेशंस (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हम कुछ ...

MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर द्वारा लखनऊ में आयोजित गुरु सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्

MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) द्वारा 22 नवंबर 2025 को लखनऊ स्थित होटल रीजेंटा सेंट्रल, सपरु मार्ग में एक गरिमामय गुरु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों—जी.डी. गोयनका स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, शेरवुड स्कूल, आईआईएसई कॉलेज सहित कई अन्य प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों—के प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं वरिष्ठ प्रोफेसर सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. प्रभा कसलीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने MIT विश्वप्रयाग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों तथा AI के दौर में छात्रों को भविष्य के लिए सक्षम बनाने हेतु अपनाए जाने वाले नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके संबोधन ने उपस्थित शिक्षाविदों को नई शैक्षणिक संभावनाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से श्री अमित पोलक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की पहल, उद्योग–सम्बद्ध कार्यक्रमों तथा शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धत...

अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई

लखनऊ में बैठक संपन्न हुआ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह जी अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ बैठक में भारतीय मजदूर संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि की सूचना दी गई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम निवास, जिला अध्यक्ष मिथलेश शुक्ल, जिला मंत्री कीर्तिवर्धन, संयुक्त मंत्री हरेंद्र भदौरिया, उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह NHM के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की *माननीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी* के साथ सार्थक और सकारात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चारों लेबर कोड पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय मजदूर संघ लंबे समय से इनमें से दो लेबर कोड के कुछ प्रावधानों पर असहमति व्यक्त करता रहा है। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने संबंधित प्रावधानों में आवश्यक संशोधन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के उपरांत भारतीय मजदूर संघ ने चारों लेबर कोड के लागू होने पर अपनी सम्मत‍ि प्रदान की। हम केंद्रीय नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने श्रमिक हितों की रक्षा हेतु यह मज...