Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुआई में “घर-घर सुंदरकांड” की कामना से आचार्यों द्वारा चिनहट के सनातन धाम लॉन में किया गया हवन

हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई एक सप्ताह से संचालित सनातन कावड़ सेवा लखनऊ । ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में शिवरात्रि के पावन अवसर पर चिनहट के रजत डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भव्य सनातन धाम लॉन परिसर में शुक्रवार 21 से बुधवार 26 फरवरी तक कांवड़ियों के लिए जलपान, विश्राम और चिकित्सा की सेवा, बाबा भोलेनाथ के भव्य दरबार के साथ सफलतापूर्वक संचालित की गई। इस क्रम में शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार 26 फरवरी को आचार्यों द्वारा हवन पूजन किया गया। इसके माध्यम से प्रार्थना की गई कि मानव, राष्ट्र और विश्व को सुन्दर बनाने के लिए घर घर सुंदरकांड का पाठ किया जाए। इस महा अभियान का लक्ष्य ही है कि “सुंदरकांड बने भारत की पहचान”। हवन पूजन के साथ ही कावड़ भंडारे आदि की सेवाएं सम्पन्न हो गईं। दूसरी ओर चिनहट स्थित श्री परमानंद हरि हर मंदिर में शिवरात्रि पर्व का भंडारा आयोजित किया गया। इस क्रम में शनिवार 1 मार्च को 2100 मातृशक्तियों द्वारा चिनहट के रजत डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भव्य सनातन धाम लॉन में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। सपना गोयल द्वारा बिना...

भारतीय बारी समाज आयोजित करेगा होली मिलन समारोह

     बारी समाज द्वारा लखनऊ में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा  यह जानकारी भारतीय बारी समाज  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन के रावत बारी ने  द्वारा दी गई , श्री बारी द्वारा  उक्त कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक की रूपरेखा व  कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा बारी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप शर्मा बारी,प्रदेश अध्यक्ष अनूप बारी ने कहा कि पूरे देश के हमारे स्वजातीय बंधु इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है ।  बैठक में राष्ट्रीय सचिव गिरजा शंकर बारी, अभिषेक बारी, सूरज बारी, विकास रावत, राम खिलवान बारी, अतुल बारी, दीपक बारी,आशीष बारी, सन्तोष बारी,आदित्य बारी, उमेश बारी, सहित तमाम स्वजातीय बंधु की उपस्थित रहे।।      

आदर्श भारतीय विद्यालय में हुआ साइंस क्राफ्ट एक्सपो का आयोजन

    आदर्श भारतीय विद्यालय द्वारा साइंस एंड क्राफ्ट एक्सपो  बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों  के मार्गदर्शन से विभिन्न प्रकार साइंस एंड क्राफ्ट के मॉडल्स स्वयं बना कर अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक श्री विशाल मेहता जी के द्वारा सभी अतिथियों एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं ने आये हुरु छात्रो के अभिभावकों का स्वागत किया। इस आयोजन मे बच्चो द्वारा विभिन्न तरह के मॉडल्स बनाये गए जैसे चंद्रयान-3 ,  ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, वडमिल मॉडल ऑफ़ सोलर एक्लिप्स वोल्कानो , वाटर सर्कल, जंगल सफारी, 3D माड्यूल सोलर सिस्टम, रेनवाटर साइकिल क्राफ्ट लाइक वेस्ट मटेरियल, रॉ मैटेरियल द्वारा विभिन्न गृह सज्जा के क्राफ्ट बनाए तथा विज्ञान में बच्चो के द्वारा यह भी दर्शाया गया की मॉडल्स किस प्रकार से काम करते है।  यह सभी models सह अध्यापक और अध्यापिकाओ मनीषा , स्वर्णिमा,रजनी , नसरीन, अंजू, नीतू, नरगिस,जसप्रीत ,कशिश ,गौरव सर ,महेंद्र सर और रमा मैम  के मार्गदर्शन द्वारा बनाये गए।

महाकुंभ में 21 फरवरी को सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में किया जाएगा सामूहिक सुंदरकांड पाठ

प्रयागराज में स्नान के साथ नियमित सुंदरकांड के पाठ से सम्पूर्ण जीवन बनेगा सुंदर लखनऊ । ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पावन अवसर पर मातृशक्तियों द्वारा शुक्रवार 21 फरवरी को सामूहिक सुंदरकांड पाठ, तुलसी संस्थान, सेक्टर पांच में दोपहर एक बजे से किया जाएगा। उसमें प्रदेश की पांच सौ मातृशक्तियां, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगी और नजदीक ही स्थित घाट पर पावन स्नान कर महाकुंभ अनुष्ठान में प्रभु का आशीर्वाद भी प्राप्ति करेंगी। इसके साथ ही मंगलवार 4 मार्च को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार 15 फरवरी को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के, बी–209, सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक धार्मिक संगोष्ठी के दौरान सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी।  सपना गोयल ने सत्संग में बताया कि सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने सृष्टि कार्य पूरा कर लेने के बाद पहला यज्ञ प्रयागराज में ही किया था। इसी प्रथम यज्ञ के “प्र” और यज्ञ के “याग” से मिलकर प्रयाग बना है। इस पावन नगरी के अधिष्ठा...

विद्यालय आवंटन का फॉर्म भरने के बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं चयनित छात्र

  राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता पदों के 500 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने दिसंबर के अंत तक विद्यालय आवंटन के विकल्प तो भरवा लिया गया लेकिन नियुक्ति पत्र अभी तक जारी नहीं हो सका, अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लगभग डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका है तब से लेकर अब तक चयनित अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय तथा संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं! माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पदस्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवा थे, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 28 जून 2023 को ही एलटी ग्रेड का द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी किया था तथा जुलाई माह में ही अभिलेख सत्यापन करवा के पात्र अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेज दिया था, लगभग डेढ़ साल से नियुक्ति को लेकर भटक रहे समस्त अभ्यर्थी "माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में अनवरत धरने पर बैठ गए हैं अभ्यर्थियों का कहना है जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता हम लोग धरने से नहीं हटेंगे, धरने में शाहीनजहां, निशी सिंह, प्रियंका दीक्षित, महावीर वर्मा, ...

भारतीय सेना का अपमान करने पर राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए- उदय शंकर श्रीवास्तव

लखनऊ। राजधानी के यूपी प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए बीआरओ से रिटायर्ड डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा भारतीय सैनिकों के बारे में उनके आपत्तिजनक बयान पर सीनियर एडवोकेट श्री विवेक तिवारी के माध्यम से केस दायर किया था। उपरोक्त केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपीएमएलए की कोर्ट  श्री आलोक वर्मा ने बतौर अभियुक्त 24 मार्च 2025 को हाजिर होने के लिए तलब कर लिया है।  भूतपूर्व डायरेक्टर बीआरओ उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि देश में "देशद्रोही इकोसिस्टम बनाम गवर्नमेंट सिस्टम बनाम राष्ट्रवादी लोग" का एक दुखद माहौल चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह इस केस की पैरवी में तारीख पर कोर्ट जाते थे तब उन्हें हतोत्साहित करने का भरपूर प्रयास किया जाता था। एक बार कोर्ट की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति यह कहते हुए बगल से निकल गया कि इस लफडे में मत पड़ो पाकिस्तान तक में कनेक्शन हैं। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी नम्बर से फोन आया जिसे उन्होंने ब्लाक कर दिया। पाकिस्तानी नम्बर की डीपी में आतंकवादी की डीपी लगी थी। यह सारे प्रमाण श्री श्रीवास्तव ने दिखाए...

दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर ब्रांच गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ वायला औरा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

  दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर ब्रांच गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ  वायला औरा वार्षिकोत्सव  का आयोजन किया गया। इसमें  छात्र छात्राओ  ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत एस ई एफ एंथम और वाटर ऑफ प्लांटिंग से हुई। नर्सरी के बच्चों के द्वारा जंगल बुक थीम  कार्यक्रम के द्वारा जानवरों और पेड़ों को बचाने की सीख दी गई। प्रेप के बच्चों के द्वारा ट्रॉल्स ,फ्रोजन, जादुई घोड़ा ,अरेबियन नाइट्स, रॉक बैंड कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्नों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध  कर दिया।  कक्षा एक और दो के छात्र छात्राओं ने इफेक्ट ऑफ टेक्नोलॉजी की वजह से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाया, ए  आई कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने मानव द्वारा बने रोबोट के जीवन को दर्शाया ,सूफी ने चारों ओर सुरमय वातावरण कर दिया,फिटनेस फ्रेंज़ी में क्रिकेट, वॉलीबॉल कराटे, स्केटिंग करने के करतब दिखाए गए, फील द इंडिया कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को दर्शाया गया, नदी की पुकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण को प्रेरित किया गया,   सरकस से खु...

खालसा ई-व्हीकल्स ने लखनऊ में अपना पहला रिटेल आउटलेट शुरू किया, राज्य में अपनी उपस्थिति बढ़ाई

लखनऊ,  भारत की अग्रणी वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ में अपने पहले रिटेल आउटलेट के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। आउटलेट के उद्घाटन के अवसर पर खालसा ई-व्हीकल्स के ब्रांड एंबेसडर किकू शारदा ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को और भी खास बना दिया। यह नया आउटलेट खालसा ई-व्हीकल्स की देश भर में पर्यावरण अनुकूल समाधान को आगे बढ़ाने की निरंतर प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नया आउटलेट भारत भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जाने-माने ब्रांड बनने की खालसा ई-व्हीकल्स की महत्वाकांक्षा को पुष्ट करता है। यह एक ऐसा विजन है जो पहले से ही 18 राज्यों, 250 से अधिक डीलरों, कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी संचालित 25 आउटलेट्स और देश भर में रणनीतिक रूप से स्थित सात गोदामों में उपस्थिति के साथ साकार हो रहा है। भारतीय हास्य अभिनेता किकू शारदा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, "आज लखनऊ में खालसा ई-व्हीकल्स के पहले आउटलेट के शुभारंभ का गवाह बनना वाकई सम्मान की बात है। मैंने हमेशा पर्यावरण अनुकूल इनोवेशन की शक्ति में विश्वास किया है और खालसा ईवी इसमें सबसे आगे है।...

अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ में अपने नए कॉर्पोरेट कार्यालय का किया भव्य उ‌द्घाटन

  अग्रेय सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अग्रणी कम्पनी है और अपने नए अत्याधुनिक कॉर्पोरेट कार्यालय लखनऊ में भव्य उद्घाटन दिनांक 11 फरवरी 2025 को करते हुए उत्साहित है। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर अग्रेय इन्फोसोल्यूशन्स ने एक आंतरिक उत्सव का आयोजन किया, जिसमें अग्रेय टीम के साथ प्रदेश के कई सरकारी और गैर सरकारी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और अपनी शुभकामनाएं दी। यह कार्य वर्षों की व्यापक योजना और तैयारी के बाद सम्भव हो सका। अब कम्पनी पूरी तरह से अपने नये कार्यालय से कार्यों का संचालन करेगी जो उसकी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। विगत 12 वषर्षों से अग्रेय टीम अपने 150 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी कस्टमर्स को नवीनतम और किफायती तकनीकि सनाधान तथा पेशेवर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। कम्पनी अपने कस्टमर्स की आवश्यकताओं को भली-भांति सम्झते हुए उन्हें अत्याधुनिक विश्वसनीय आईटी समाधान उपल्ब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अग्रेय के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री प्रमोद मिश्र ने कहा, "हम अपने नये कॉर्पोरेट कार्यालय से काम शुरु करके बेहद उत्साहित हैं। यह स्थानांतरण हमारे विकास यात्रा का एक म...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...

54 साल की विरासत के साथ जटिल इंजेक्शन में अग्रणी गूफिक बायोसाइंस

  गुफिक बायोसाइंसेज ने वैश्विक विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार किया और IVF उपचारों में नेतृत्व को किया मजबूत 54 साल की विरासत के साथ जटिल इंजेक्शन में अग्रणी गुफिक बायोसाइंसेज, सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकियों (ART) में अपनी वैश्विक विनिर्माण क्षमताओं और वैज्ञानिक उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए जारी है। EU cGMP-स्वीकृत सुविधाओं और अभिनव प्रजनन उपचारों की एक मजबूत पाइपलाइन के साथ, गुफिक विनियमित बाजारों में अपने पदचिह्न का विस्तार करते हुए प्रजनन स्वास्थ्य सेवा में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गुफिक के IVF प्रभाग के केंद्र में तीन वैज्ञानिक रूप से उन्नत उपचार हैं: • सुपरग्राफ - उन्नत शुद्धिकरण तकनीकों के माध्यम से विकसित एक अल्ट्रा-शुद्ध एचएमजी सूत्रीकरण, डिम्बग्रंथि उत्तेजना में बेहतर प्रभावकारिता और IVF रोगियों के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा सुनिश्चित करता है। • प्योरग्राफ - प्रजनन विशेषज्ञों द्वारा विश्वसनीय एक अग्रणी गोनाडोट्रोपिन ब्रांड, उच्च शुद्धता, चिकित्सकीय रूप से मान्य प्रजनन समाधानों के लिए गुफिक की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। • गुफ़िसिन अल्फा - आवर्ती प्रत्यारोपण विफल...

सीजीसी ने योग्य छात्रों के लिए 25 करोड़ के जोश स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लॉन्च किया

  बेहतर कल के लिए बेहतर शिक्षा और सीखने के अवसरों तक पहुंच   सीजीसी झंजेड़ी ने सीजीसी जोश कार्यक्रम शुरू किया और छात्रों को वित्तीय परिस्थितियों की चिंता किए बिना अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, झंजेरी मोहाली पंजाब, एनएएसी ए+, निर्फ ने योग्य छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ रुपये का सीजीसी जोश स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया और होटल रीजेंटा सेंट्रल लखनऊ, यूपी में प्रिंसिपल कम टीचर्स मीट भी आयोजित की। 2012 में स्थापित, सीजीसी झंजेरी उत्तरी भारत में एक अग्रणी "कॉलेजों का समूह' है। इसके कुछ पाठ्यक्रम आई. के. गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं और अन्य पंजाबी विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। जीवंत कैंपस जीवन और सर्वोत्तम प्लेसमेंट के साथ, सीजीसी-जे अपने छात्रों को सर्वोत्तम करियर अवसर प्रदान करता है। पहले से बेहतर और पहले से कहीं अधिक डॉ. हितेश कलोटा, डीजीएम प्रवेश और विपणन और श्री परविंदर सिंह, एजीएम प्रवेश और विपणन, सीजीसी झंजेरी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है वर्तमान स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए शैक्षणिक वर्ष 2...

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एस्पायरिंग इंजीनियर्स के लिए पेश किया “आकाश इनविक्टस” - द अल्टीमेट जेईई प्रिपरेशन प्रोग्राम

  लखनऊ। परीक्षा की तैयारी में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गर्व के साथ “आकाश इन्विक्टस” का शुभारंभ किया है। यह जेईई की तैयारी के लिए एक अनूठा और अग्रणी एडवांस्ड प्रोग्राम है, जिसे विशेष रूप से सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उच्च-स्तरीय, व्यक्तिगत, एआई आधारित और परिणाम-केंद्रित कार्यक्रम आईटीटी या विदेशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्रों को सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। “आकाश इन्विक्टस” लगभग 500 सबसे अच्छे जेईई शिक्षक एक साथ लाता है, जो एक लाख से ज्यादा छात्रों को आईआईटी में सफलता दिलाने में मदद कर चुके हैं। ये शिक्षक छात्रों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका पाठ्यक्रम अत्याधुनिक है और इसे उन छात्रों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जो टॉप आईआईटी रैंक हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस प्रोग्राम में फिजिटल लर्निंग और विशेष अध्ययन सामग्री शामिल हैं, जो जेईई एडवांस की सटीक, एआई-सक्षम और अनुकूली तैयारी को सुनिश्चित क...