Skip to main content

Posts

लखनऊ पश्चिम एव आस पास के क्षेत्रों एकबार पुनः निशुल्क एंबुलेंस सेवा हुई संचालित

 विधानसभा एवं अन्य आस पास क्षेत्रों के सम्मानित निवासी एक बार फिर अवगत हों कि इमरजेंसी मेडिकल परिस्थितियों हेतु पूर्णतय: निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार संचालित हो रही है और क्षेत्रवासियों को सेवायें दी रही है........ हर जरूरतमंद चाहे वो किसी भी धर्म समाज का हो, चाहे अमीर हो या गरीब हो, चाहे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो, चाहे किसी को वोट किया हो, वो निस्संकोच जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 63890 12000 पर संपर्क करके इसकी सेवा ले सकता है..... हमें आपकी मदद करके वाकई खुशी होगी क्योंकि हम ये जानते हैं कि इंसानियत की सेवा करना ही सच्चा धर्म है, सच्चा मज़हब है!

सी3 फिजियो एंड योगा स्टेशन का हुआ शुभारंभ, महिलाओं को फिटनेस के लिए मिलेगा कम्प्लीट सॉल्यूशन

मशहूर योगा एक्सपर्ट श्रीमती रजनी मांध्यान बताएंगी स्वस्थ और सुंदर रहने के राज लखनऊ, अप्रैल 16, 2022 रविवार को राजधानी में सी3 फिजियो एंड योगा स्टेशन की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन श्रीमती सुनीता गट्टानी के कर-कमलों द्वारा हुआ। अब महिलाओं को अपनी फिजिकल ब्यूटी और फिटनेस को बेहतर करने के लिए अब एक ही स्थान पर कम्प्लीट सॉल्यूशन मिलेगा। इसकी शुरुआत करने वाली श्रीमती रजनी मांध्यान जानीमानी योगा एक्सपर्ट और प्राकृतिक चिकित्सक हैं और अपनी देखरेख में उन्होंने कई लोगों को योग से सम्बंधित ट्रेनिंग दी है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्रीमती गीतांजलि सिंह भदौरिया, श्री शैलेन्द्र सिंह, सुश्री सुमन सिंह रावत, सुश्री ज्योतिका मीरपुरी अरोड़ा, श्री वैभव श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रीमती मांध्यान ने सी3 फिजियो एंड योगा स्टेशन को शुरू करने के उद्देश्य के विषय मे बताते हुए कहा," इसकी शुरुआत सभी आयुवर्ग की महिलाओं व पुरुषों के लिए की गई है, लेकिन हमारा विशेष ध्यान बच्चों और 40 प्लस की महिलाओं पर रहेगा। 40 प्लस की महिलाएं कैरियर या घर गृहस्थी या फिर दोनों की जिम्मेदारियां निभाते हुए कहीं न कहीं अप...

उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस,16 अप्रैल 2017 को बुलडोजर से सैकड़ों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों का भविष्य रौंद दिया गया था - मोहनीश त्रिवेदी

लखनऊ  दिनांक 16 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल के नेतृत्व में 16 अप्रैल 2017 को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बुलडोजर से सैकड़ों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के भविष्य को उजाड़ दिए जाने की 5वीं बरसी के रूप में काला दिवस मनाया गया। मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि संगठन पिछले पांच वर्षों से अपने स्थापना दिवस को ही काला दिवस के रूप में मनाता चला आ रहा है क्युकी पांच साल पहले पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के साथ हुए अन्याय के दिन ही न्याय हेतु संघर्ष करने के लिए इस संगठन की स्थापना हुई थी। त्रिवेदी ने बताया कि आज संगठन द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के पीड़ित टिम्बर व्यापारियों व पदाधिकारियों ने ज़ूम मीटिंग के माध्यम से सर पर काली पट्टी बांध कर सरकार द्वारा पांच साल पहले की गई एक तरफा व अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरोध में काला दिवस मनाया व नई सरकार से अपील की गई कि वन विभाग की स्थापना से पूर्व व बाद के उन पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस दिया जाए जिनके पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय ने 5/10/2015 को मुकदमा संख्या 202/1995 क...

मत्स्य विभाग उ. प्र. सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर किए हनुमान सेतु मंदिर के दर्शन

 दिनांक 16 अप्रैल दिन शनिवार को निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ. प्र. सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर देश व प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री निषाद जी ने हनुमान जयंती पर लखनऊ में स्तिथ हनुमान सेतु मंदिर में भगवान बजरंग बली जी के दर्शन किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।  श्री डॉ संजय निषाद ने बताया ने कहा कि बजरंग बली शक्ति के प्रतीक है और उन्होंने जिस तरह भगवान श्रीराम जी के साथ मिलकर रामराज्य लाया था ठीक उसी प्रकार भाजपा के साथ निषाद पार्टी हनुमान देश में रामराज्य लाने का काम कर रही है।

लखनऊ में हुआ फर्स्ट सेमेस्टर कॉलेज थीम पार्टी का आयोजन

राजधानी लखनऊ के समिट बिल्डिंग गोमती नगर में मनीष पंडित द्वारा फर्स्ट सेमेस्टर कॉलेज थीम पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी  का थीम स्टूडेंट कॉलेज लाइफ था जहां पर लगभग 60 से  अधिक महिलाओं से  ने अपनी कॉलेज लाइफ इंजॉय करते दिखी। इस पार्टी के आयोजक मनीष पंडित ने कहा कि जिस प्रकार हम पिछले 2 सालों से कोविड की वजह से कहीं बाहर नहीं निकले थे और स्कूल कॉलेज भी बंद है इस वजह से  जब माहौल थोड़ा ठीक हो गया है तो उन्होंने इस तरह की थीम पार्टी का आयोजन किया है ताकि हर कोई अपनी जिंदगी का बीते हुए कल कॉलेज लाइफ को फिर से जी सकें उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई तरह की थीम पार्टी का आयोजन कर चुके हैं  इस पार्टी में रैंप वॉक,सोलो डांस  ग्रुप डांस हुए । आयोजक मनीष पांडेय ने यही संदेश दिया कि सबको अपनी जिंदगी पूरी तरीके से जीनी चाहिए हर किसी की जिंदगी में कुछ कोई ना कोई परेशानी आती है लेकिन उनको भुला कर अपनी लाइफ को एंजॉय करना चाहिए।

दि रिचमण्ड फेलोशिप सोसाइटी (इण्डिया) लखनऊ शाखा ने को अपना सत्रहवॉं वार्षिकोत्सव शिव शान्ति सन्त असूदाराम आश्रम के प्रॉगण मे मनाया

दि रिचमण्ड फेलोशिप सोसाइटी (इण्डिया) लखनऊ शाखा ने 16.04.2022 को अपना सत्रहवॉं वार्षिकोत्सव शिव शान्ति सन्त असूदाराम आश्रम के प्रॉगण मे मनाया। यह एक मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास को समर्पित संस्था है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  डॉ0 नीरज बोरा एम.एल.ए. लखनऊ उत्तर एवं मैनेजिंग डाएरेक्टर, सेवा अस्पताल विशिष्ठ अतिथि: श्री सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष अग्रवाल शिखण संस्थान एवं अवध जिमखाना क्लब वक्ता : डॉ० प्रभात सिथौले, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, के.जी.एम.यू. मेडेकिल कालेज  श्री प्रॉसु मिश्रा, सीनियर ब्योरो हेड, सी.एन.एन. न्यूज 18 डॉ0 सोनिया भट्ट व्यास, - मनोवैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर श्री अशोक केवलानी योग गुरू रहे। चर्चा का विषय था' 'सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य । प्रो० ए0 के० अग्रवाल भूतपूर्व विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग, के0जी0एम0यू0 लखनऊ ने सभी का स्वागत किया और अपने संबोधन में बताया कि अगर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों का समुचित इलाज हो तो वे एक सम्मानित जीवन जी सकते है। डॉ0 शशि राय संस्था की सचिव ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी सम्मानित वक्‍ताओं न...

माध्यम सामाजिक संस्था एव एपिक इवेंट द्वारा किया गया पत्रकारों का सम्मान

   लखनऊ, दिनांक 16/04/2022 को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के डी ब्लॉक स्थित द फ़ूड फेक्ट्री रेस्टोरेंट में माध्यम सामाजिक संस्था व एपिक इवेंट की संस्थापिका हेमा खत्री द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में 21 पत्रकारों  को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णवी यादव ने गणेश वंदना के साथ की। इस के बाद अश्विन खत्री   ने अपने सुमधुर स्वरों से समा बांध दिया।  जिन पत्रकारो को सम्मानित किया गया । उनमें मुख्य नव भारत टाइम्स से पत्रकार जुहेब आलम , राष्ट्रीय नवल टाइम्स से नवल किशोर त्रिपाठी , वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा, कैनविज टाइम्स से धीरेन्द्र सिंह , अनुभव इंडिया न्यूज़ पेपर व एआईएन न्यूज चैनल के संस्थापक विकास श्रीवास्तव , लखनऊ सुपर फास्ट से अनुज कुमार श्रीवास्तव , देश प्रतिदिन से कवलजीत सिंह, माई सिटी न्यूज़ पेपर से श्वेता सिंह व अन्य पत्रकारों को माध्यम रत्न अवार्ड से सम्मनित किया गया।  कार्यक्रम की आयोजका हेमा खत्री ने कहा की यह हमारी छोटी सी पहल है पत्रकारों कार्यों के लिए आपको सम्मानित करने का एवम हमने संकल्प लिया है की हर वर्ष इसी कड़ी में यह सम्मान करते ...