विधानसभा एवं अन्य आस पास क्षेत्रों के सम्मानित निवासी एक बार फिर अवगत हों कि इमरजेंसी मेडिकल परिस्थितियों हेतु पूर्णतय: निशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार संचालित हो रही है और क्षेत्रवासियों को सेवायें दी रही है........ हर जरूरतमंद चाहे वो किसी भी धर्म समाज का हो, चाहे अमीर हो या गरीब हो, चाहे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो, चाहे किसी को वोट किया हो, वो निस्संकोच जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 63890 12000 पर संपर्क करके इसकी सेवा ले सकता है..... हमें आपकी मदद करके वाकई खुशी होगी क्योंकि हम ये जानते हैं कि इंसानियत की सेवा करना ही सच्चा धर्म है, सच्चा मज़हब है!
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment