एलुमनी एसोसिएशन डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी, यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद संस्था द्वारा वनस्पति विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पुराने छात्रों का दो दिवसीय पुराने छात्र सम्मेलन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट इको सेंटर, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० आर० बी० श्रीवास्तव पूर्व निदेशक डी०आर०डी०ओ० पुरा ने छात्र 1974 बैच द्वारा की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा ’इनोवेटिव रिसर्च विद प्लांट रिसोर्सेज फॉर फूड एंड हेल्थ सिक्योरिटी एट लेह, लद्दाख’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ० अनूप कुमार, पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीमैप पुरा छात्र 1975 बैच तथा श्री एन० के० एस० चौहान, IAS रहे, जिनके द्वारा एलुमनी एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 2025 बैच के तीन छात्र/छात्राओं श्री सोनू पाल, कु० खुशी और कु० नीतू दुबे को परास्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट और रु 10,000/– नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ’उमंग’ नामक पुरा छात्र पत्रिका और डॉ० अरुण आर्या, पूर्व प्रोफेसर वडोदरा विश्वविद्यालय द्वारा अपनी पुस्तक ’चिंगारी’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ओम सिंह, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अपनी संस्था के माध्यम से पौधे प्रदान कर प्रदूषण मुक्त हरित समाज की स्थापना का संदेश दिया गया। अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० आर० के० उपाध्याय से०नि० IFS, महासचिव डॉ० हरबंस कौर केहरी, श्री कैलाश कपूर, डॉ० अनुपम श्रीवास्तव, डॉ० आर० पी० नारायण, डॉ० श्रद्धा तिवारी, डॉ० वरुण खरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० पीयूष चंद्र मिश्र द्वारा किया गया।


Comments
Post a Comment