शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी (अमेरिका) ने समाज कार्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. रीति मिश्रा को मानद डॉक्टरेट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स – होनोरिस कॉज़ा) से सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके वर्षों से किए जा रहे मानवीय कार्यों, सामाजिक सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देता है।
डॉ. मिश्रा को 30 से अधिक वर्षों का सामाजिक सेवा का अनुभव है। किरण फाउंडेशन की संस्थापक के रूप में उन्होंने महिलाओं, बच्चों और वंचित समुदायों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कई कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सक्रिय सदस्य के रूप में उन्होंने समाज के उत्थान और विकास से जुड़े अनेक कार्य किए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को भोजन, दवाइयाँ और आवश्यक सहायता पहुंचाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह मानद उपाधि उन्हें 2 नवंबर 2025 को शिकागो ओपन यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा प्रदान की गई। सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा,
“यह सम्मान उन सभी समुदायों को समर्पित है जिनके लिए हम कार्य करते हैं। यह हमें समाज सेवा के अपने मिशन को और अधिक ऊर्जा से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।”
डॉ. मिश्रा की सामाजिक सेवा और समर्पण भावना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।


Comments
Post a Comment