राजधानी लखनऊ के महानगर गोल मार्केट स्थित क्लासिक राधे स्वीट्स अपने बेहतरीन स्वाद के लिए जाना माना नाम है लोगो द्वारा राधे लाल क्लासिक की मिठाइयों की क्वॉलिटी और वैरिटी भी काफ़ी पसंद की जाती है। और दीवाली, परेवा,भैयादूज के अवसर पर यहां पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। और अगर बात करें लखनऊ के सबसे बेस्ट बूंदी के लड्डू की तो वह भी आपको क्लास सिक्स राधे स्वीट्स पर ही मिलेंगे। प्रतिष्ठा के ओनर वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लोगों का विश्वास ही है जो हम उनके लिए बेहतरीन से बेहतरीन मिठाइयां ला रहे हैं। और खासतौर पर दिवाली परेवा भैया दूज पर हमारी दुकानों पर काफी खास इंतजाम भी किए जाते हैं ताकि हम लोगों के इस त्यौहार को और भी यादगार बना सके। सिर्फ त्योहारों में ही नहीं बल्कि पूरे साल हमारी मिठाइयों को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है क्लासिक राधे स्वीट्स सिर्फ अपनी मिठाइयों की क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है जिससे हमारे ग्राहक सभी प्रकार की मिठाइयां पूरी निश्चिंत्यता के साथ ले सके।
हमारे प्रतिष्ठान में हर राज्य की मिठाइयो के साथ नमकीन , ड्राई फ्रूट्स और गिफ्ट पैक्स की भी बेहतरीन वैरायटी उपलब्ध है । और क्लासिक राधे स्वीट्स की बंदी के लड्डू का तो कोई भी जवाब नहीं पूरे लखनऊ में सर्वोत्तम बूंदी के लड्डू आपको इसी पृष्ठ स्थान में उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही हमारे प्रतिष्ठान में विशेष रूप से सोने की मिठाई भी ऑर्डर पर बनाई जाती है। क्लासिक राधे स्वीट्स में हर बजट में हर तरह की मिठाइयों की वैरायटी उपलब्ध है तो इस दिवाली और भाई दूज को और भी खास बनाएं क्लासिक राधे स्वीट्स की मिठास के साथ।


Comments
Post a Comment