69 वीं जनपदीय विद्यालयी खो खो प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग की आज दिनांक 01.10.2025 को गांधी विद्यालय इं०कॉ०आलमबाग, लखनऊ में प्रधानाचार्य श्री तेजाराम जी के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षक अजीत यादव द्वारा सम्पन्न कराई गयी। विजेता टीम को प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया।
विजेता टीमों का विवरण इस प्रकार है-
अंडर- 19 विजेता- गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आलमबाग,उप विजेता के केसी इंटर कॉलेज।
अंडर 17 विजेता- बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज,
उपविजेता- लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज पुराना किला।
अंडर 14 विजेता- राजकीय हाई स्कूल उतरावां,उपविजेता-रेनबो मॉडल स्कूल सदर।
बालिका वर्ग में अंडर -19,17व 14का ट्रायल करा कर चयन मंडलीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
। प्रतियोगिता में बीकेटी के बालक वर्ग की टीम ने विपक्षी टीम को 0 - 9 अंकों के लंबे अंतर से हराकर खिताब जीता। इसमें 06 छात्रों का चयन मंडलीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है। बालिका वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में बीकेटी इंटर कॉलेज की सभी 12 बालिकाओं का चयन मंडलीय प्रतियोगिता हेतु किया गया ।
यह उत्कृष्ट प्रदर्शन बीकेटी इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्री बच्चू लाल भारती के सतत कठोर परिश्रम, लगन व अनुशासन का परिणाम है। बीकेटी इं०कॉ० के प्रधानाचार्य अशोक कुमार बाजपेई ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक बच्चू लाल भारती को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है।


Comments
Post a Comment