राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कला महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ लखनऊ की महापौर सुषमा खारवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन पद्मश्री अद्वैत गणनायक ने बताया कि कला महाकुंभ में 27 और 28 सितंबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह शामिल होंगी। इसके साथ ही इस महाकुंभ में कला साहित्य से जुड़े कई विद्वान भी शामिल होंगे साथ ही स्वदेशी उत्पाद के स्टाल भी इस महाकुंभ में लगाए जाएंगे।