गुड़िया फाउंडेशन न्यास पिछले 5 सालों से महिलाओं और असहाय गरीब बच्चों के लिए कई कार्य कर रहा है। महिलाओं के रोजगार के लिए सिलाई मशीन, सैनिटरी पैड्स का वितरण, गरीब बच्चियों की शादी में उनके मदद आदि कई कार्यों द्वारा गुड़िया फाउंडेशन न्यास की अध्यक्षता रेशमा निगम द्वारा महिलाओं को आगे लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुड़िया फाउंडेशन न्यास द्वारा पेपर मिल कॉलोनी भीखामऊ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी और खाने के समान का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय के लगभग 70 बच्चों में सामान का वितरण किया गया। इस मौके पर गुड़िया फाउंडेशन की अध्यक्षता रेशमा निगम ने बताया कि यह बच्चे हमारे आने वाले भविष्य है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाई लिखाई बेहद ही आवश्यक है। हमारी तरफ से यह एक छोटा सा प्रयास है कि हम बच्चों की थोड़ी सी मदद कर सके और और हमारी फाउंडेशन के द्वारा यह कार्य जारी रहेगा। बच्चे भी समान पाकर बेहद उत्साहित दिखे ।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय से सीमा सिंह ने बताया कि जब भी कोई संस्था हमारे बच्चों के लिए इस तरह का प्रयास करती है तो हमें बहुत ही अच्छा लगता है। क्योंकि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादा अभाव में रहते हैं और जब उन्हें इस प्रकार की छोटी सी उम्मीद कोई देता है तो उनमें पढ़ने का उत्साह और ज्यादा देखने को मिलता है।
इस कार्य के लिए उन्होंने गुड़िया फाउंडेशन न्यास और उनकी अध्यक्ष रेशमा निगम का आभार व्यक्त किया इस मौके पर गुड़िया फाउंडेशन न्यास की पूरी टीम में शिखा सिंह , पूजा मुखर्जी अल्पना सक्सेना, सीमा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।




Comments
Post a Comment