डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के 6वें स्थापना दिवस पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के 6वें स्थापना दिवस पर मार्टिन पुरवा, हजरतगंज, लखनऊ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित और पुरुस्कृत करने के लिए मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 30 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी सम्मान एक सराहनीय और उत्कृष्ट कार्यक्रम है, जिसमें छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है। संगठन समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
श्री एसपी कंचन जी, व
मो.अबरार,सुमित रावत,ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर तकी अहमद लाडले,राजू कश्यप,ओम कुमार रावत,श्री पाल कुरील,अंसार, प्रेम कुमार,रमजाना,कांति देवी,सरोज देवी, स्वाति श्रीवास्तव, गरिमा,निहारिका,अनन्या,अर्पिता
अराध्या भारती,अब्दुल्लाह, आदर्श निषाद, वंशिका कुमारी, मुस्कान बानो, सबा,केहकशा, जुबेद, अदीबा अनवर, माही, नैन्सी गौतम, नौरीन, प्रिया,सिद्धि,छव निषाद,संजना,रिशा कश्यप,खुशी गौतम, महक बानो,अमान अहमद,सबा बानो,सलोनी,काजल,सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहें।


Comments
Post a Comment