Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में टेट पास शिक्षा मित्रो का तीसरे दिन शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जारी

  टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के संगठन शिक्षक / शिक्षामित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 27 मई से लगातार इकोगार्डन लखनऊ में टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है। शिक्षक /शिक्षामित्र उत्थान समिति उप्र द्वारा अनेकों बार सरकार के समक्ष शिक्षामित्रों की समस्याओं को उठाया गया है। परंतु कोई निराकरण नहीं हुआ है। वर्तमान में लगभग 146000 शिक्षा मित्र हैं इनमें से लगभग 50000 शिक्षामित्र टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण है जो कि एनसीटीई के शिक्षक बनने की योग्यता के मानकों को पूरा करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने बताया निम्नलिखित मांगे पूरी न होने तक शाति पूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । 1-उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी पूर्ण योग्यता रखने वाले एनसीटीई के शिक्षक बनने के मानकों को पूरा करने वाले लगभग 50000 प्रशिक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को उनके दीर्घकालीन 25 वर्षों के कार्यानुभव को भी दृष्टिगत रखते हुए स्थाईकरण की व्यवस्था की जाए। 2-नॉन टेट शिक्षामित्र...

ग्राम जैन सेवा ट्रस्ट के पांचवें स्थापना दिवस पर सामाजिक सद्भावना एवं विचार क्रांति सम्मेलन का हुआ आयोजन

  राजधानी लखनऊ के यू पी प्रेस क्लब में ग्राम जन सेवा ट्रस्ट के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक सद्भावना एवं विचार क्रांति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष व मैनेजिंग ट्रस्टी देवी प्रसाद पांडे ने बताया गया कि उनका ट्रस्ट एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य है कि राष्ट्र की सेवा करना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन को लेकर आगे बढ़ना। हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से पिछले 5 वर्षों से युवाओं महिलाओं किसानों के हितों के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं। ग्रामजन सेवा ट्रस्ट आजमगढ़, प्रयागराज और लखनऊ के समेत 11 राज्यों के विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर कार्य कर रहा है और युवाओं को सरकार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण करने का कार्य कर रहा है। जिसके माध्यम से उनकी उन्नति मार्गप्रशस्त हो सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष विद्या निवास कोषाध्यक्ष द्रविड़ सिंह सदस्य अमित सिंह व नीरज शर्मा उपस्थित रहे।

एक स्टाइलिश शुरुआत: लुलु फैशन वीक 2025 लखनऊ को रोशन करेगा

लुलु मॉल फैशन, ग्लैमर और उत्साह के एक शानदार रनवे में बदल गया क्योंकि लुलु फैशन वीक 2025 आधिकारिक तौर पर एक भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। लुलु फैशन स्टोर द्वारा आयोजित, यह कार्यक्रम यू.एस. पोलो एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो अमुक्ति द्वारा संचालित है, और प्रतिष्ठित ब्रांडों लेवी, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली और इंडियन टेरेन के सहयोग से आयोजित किया गया है। प्रसिद्ध अभिनेत्री, मॉडल और मिस दिवा यूनिवर्स 2023 श्वेता शारदा ने लखनऊ के लुलु मॉल में लुलु फैशन वीक 2025 का आधिकारिक उद्घाटन करते हुए शान और सशक्तीकरण का माहौल बनाया। उन्होंने लुलु प्रबंधन के साथ मंच पर आकर फैशन वीक के उद्घाटन की घोषणा की। लॉन्च के समय भारी भीड़ उमड़ी, कैमरे चमक रहे थे, बीट्स गिर रहे थे और एट्रियम ऊर्जा, शान और उत्साह से जीवंत हो उठा। पहले दिन की गति को आगे बढ़ाते हुए, लुलु फैशन वीक 2025 आने वाले दिनों में और भी अधिक उत्साह का वादा करता है दूसरे दिन (24 मई 2025) लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म स्टार श्री आमिर अली पूरी तरह तैयार हैं एक विशेष उपस्थिति बनाने के लिए, रनवे अनुभव में आकर्षण और करिश्मा जोड़ना। तीसरे दिन (2...