वर्षा फाउंडेशन के द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ रंगों का त्यौहार होली, HAH में बहुत उत्साह के साथ मनाई गई। इस त्यौहार में अलग-अलग रंगों और खुशबू वाले फूलों का इस्तेमाल किया गया। किसी भी तरह के रासायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि हर्बल गुलाल का इस्तेमाल किया गया। सभी परिवारों ने इस दिन का भरपूर आनंद लिया, यह एक बहुत ही भावुक क्षण था क्योंकि ये परिवार अपने गृहनगर नहीं जा पाए थे और अपने परिवार और भाई-बहनों को याद कर रहे थे। वर्षा फाउंडेशन की पूरी कोशिश की कि उन्हें ऐसा न लगे कि वे अपने गृहनगर से दूर हैं।
सभी बच्चों को उपहार और खिलौने दिए गए, सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया, मीठी गुझिया खाई, नृत्य किया और खूब मस्ती की। हर्ष खन्ना ने बताया कि वर्षा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज में उनके परिवारों की मदद कर रहा है साथ ही बच्चों के रहने और उनको पौष्टिक आहार करने के लिए HAH में पूरी व्यवस्था व्यवस्था की जाती है।
जिससे बच्चों को कैंसर से लड़ने में सहायता मिल सके और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके इसके साथ ही विशेष धन्यवाद जिन्होंने HAH में बहुत अच्छा समय बिताया और HAH में होली उत्सव में भाग लिया। इस मौके पर हर्ष खन्ना, मेंटर
रोहित मिश्रा, मैनेजर, अन्नू शर्मा, केयरटेकर संगीता साहू, सामाजिक कार्यकर्ता,
काजल यादव, ट्यूटर,
कविता निगम, काउंसलर,मंतशा वहाब, डाइटीशियन
आरती यादव, सहायक सामाजिक कार्यकर्ता
और सभी कैंसर रोगी अपने माता-पिता आदि के साथ उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment