Skip to main content

राजधानी लखनऊ में खटिक यूनियन ऑफ नेशन सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान 2024 हुआ आयोजित



संविधान सप्ताह दिवस के अवसर पर  लखनऊ के सहकारिता भवन में खटिक यूनियन ऑफ नेशन सेवा समिति के द्वारा गत वर्षों की भांति देश भर से आये हुए 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में देश के समस्त बोर्डों से उत्तीर्ण खटिक समाज के प्रतिभावान मेधावी छात्र छात्राओं को समिति के द्वारा लगभग 120 मेधावियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र एवं ट्राफी भेटकर प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया और साथ ही समिति ने खटिक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर सिंगल पैरेन्ट, और अनाथ बच्चों को 10,000 /- रूपये की प्रति छात्र आर्थिक मदद की।




समाज के बच्चों के द्वारा बहुजन महापुरूषों की विचारधारा पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक लोकगीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया। यह सभी धनराशि खटिक समाज के प्रबद्धजनों द्वारा अनुदान स्वरूप समिति को दी गयी और बताते चले की समिति ने लगभग समाज के 50 वरिष्ठ समाजसेवी व्यपारी, अधिकारी और कर्मचारियों को शाल, मूमेन्टो एवं माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभ आरम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजी. एम. सी. टी. परेवा आई. ई एस. (पूर्व अपर महानिदेशक सी. पी. डब्लू, डी. भारत सरकार) के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। तदोउपरान्त बुद्ध वन्दना भन्ते के द्वारा हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शिक्षाविद सतेन्द्र सोनकर ने खाटिक समाज के मेधावियों को सम्बोधित करते हुए कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पीयेगा वह दहडेगा।


कार्यक्रम में मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में आमंत्रित एम्स की पूर्व डॉ. एवं मछलीशहर से वर्तमान विधायक रागिनी सोनकर ने अपने व्यक्तव में समाज के बच्चों को प्रथम महिला अध्यापिकासवित्री बाई फूले एवं माता रमाबाई अम्बेडकर के विचारों को एवं उनके संघर्षों को अपने जीवन में अक्षरशः, अत्मसात्, अनुसरण एवं प्रेरणा लेने के लिए विस्तृत रूप से समझाया। खाटिक समाज की महिला नेत्री वर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत कौशम्बी श्रीमती कल्पना सोनकर ने अपने उदबोधन में विशेष रूप से समाज की महिलाओं एवं बच्चियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुये पांखड अंधविश्वास एवं सामजिक कुरीतियों से दूर रहते हुए विज्ञान और तर्क की कसौटी पर खरी बातों पर अमल करने को कहा।


कार्यक्रम को आगे सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका रायबरेली शत्रोहन सोनकर जी ने कहा समाज के युवक-युवतियों का हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को विकसित करना चाहिए। मान्यवर कांशीराम के कथन (राजनीति वह चाभी है जिससे सफलता के सभी द्वारा खोले जा सकते है) को दोहराते हुए नौजवानों से राजनीति में भी आने की अपील की। कार्यक्रम में दलित लेखक एवं चिन्तक डॉ. रूप नारायण सोनकर की कई पुस्तकों का विमोचन हुआ। (सुअरदान, भटकटैया, सोलह सौ किलोमीटर, सी.एम. ऑफ द विलेज)। कार्यक्रम को संचालन कुशलतापूर्वक समिति के प्रबन्धक एडवोकेट भी सर्वेश सोनकर जी ने किया। प्रतिभा सम्मान सामारोह में आये हुए समाज के सभी स्वजतीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सोनकर समिति के वारिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. श्रीतोष सोनकर 1 प्रदीप गैलेक्सी II उपाध्यक्ष श्री शक्ति ज्योति सोनकर कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम दास सोनकर सचिव डॉ. संजय सोनकर मीडिया प्रभारी श्री जयदीप सोनकर विधि सलाहकार एडवोकेट श्री राजेन्द्र सोनकर उपाध्यक्ष डॉ. जया अटल एवं समिति के संरक्षक प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर के सोनकर, डॉ. दयाराम सोनकर, श्री सीताराम सोनकर, श्री रामनरेश सोनकर, श्री सुमेर सोनकर सभी ने मिलकर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेटकर मंच पर स्वागत किया। समाज के सभी स्वजतीय लोगों ने एक साथ समिति के सभी पदाधिकारियों एवे अतिथियों के साथ भोजन किया।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...