Skip to main content

सरोजनीनगर में हुआ जनसुविधाओं का विस्तार, जनसुनवाई में डॉ राजेश्वर सिंह ने अनेकों जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता




डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से स्वावलंबी बन रही मातृशक्ति, सरोजनीनगर में 60वें सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ

डॉ. राजेश्वर सिंह ने 2 मेधावियों को टैबलेट तथा 6 को साईकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


लखनऊ। पराग चौराहा आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर सोमवार को संवाद, समाधान, स्वावलंबन और सम्मान का अनोखा समागम देखने को मिला। जनसुनवाई के लिए कार्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। कार्यालय में एक ओर जनसमस्याओं के समाधान के लिए लोग बैठे थे तो वहीं दूसरी ओर 60वें सिलाई सेंटर की स्थापना की तैयारियां थीं, मेधावी भी अपने विधायक से भेंट करने के लिए आतुर थे। जैसे ही विधायक अपने कार्यालय पर पहुंचे सभी के चेहरे खिल उठे। 

डॉ. राजेश्वर सिंह के पहुंचते ही माहौल सकारात्मकता व नई ऊर्जा से भर गया। जनता ने जयकारों के बीच अपने विधायक का स्वागत किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सबसे पहले विधायक नें एक एक कर क्षेत्र की जनता जनता से सहज संवाद कर उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण किया तो वहीं कईयों की पत्राचार प्रक्रिया प्रारंभ कराई। उन्होंने क्षेत्रीय जनसमस्याओं के त्वरित व यथोचित समाधान का आश्वासन दिया।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित​ भी किया। विधायक ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो मेधावियों समीर सिंह व कृष्णा द्विवेदी को टैबलेट देकर सम्मानित किया। साथ ही हाईस्कूल की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तान्या सिंह, काजल अवस्थी, कीर्ति, अभय चौरसिया, हिमांशी मौर्या व संस्कार वर्मा को साइकिल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने सभी मेधावियों का मार्गदर्शन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



जनसुनवाई के दौरान एपीएस राठौर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा लिखी किताब 'भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण'  विधायक को भेंट स्वरूप दी गई। डॉ. सिंह ने किताब को सहर्ष स्वीकर किया तथा ज्ञानवर्धक इस पुस्तक से प्रभावित होकर तत्काल 100 किताब खरीद कर कार्यालय समेत अन्य लोगों के पढने हेतु धनराशि प्रदान की। 

​डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से स्वावलंबी बन रही मातृशक्ति, सरोजनीनगर में 60वें सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना कर सिलाई मशीनें प्रदान की जा रही है। इसी सतत क्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'ताराशक्ति केंद्र बीबीपुर' का लोकार्पण किया। इस केंद्र को विधायक ने 5 मोटराइज्ड सिलाई मशीन, 1 पीको मशीन और 1 इंटरलॉकिंग मशीन प्रदान की। इसके साथ ही सरोजनीनगर में 60 तारा शक्ति सिलाई सेंटर स्थापित हो चुके हैं। विधायक का लक्ष्य क्षेत्र में ऐसे 100 सिलाई सेंटर स्थापित करना है। इस अवसर पर महिलाओं को साड़ियां भी विधायक ने बांटी। इसके अलावा दो उद्यमी महिलाओं को एक-एक मोटराइज्ड सिलाई मशीन प्रदान की। उन्होंने कार्यालय में स्थित सोलर हेल्प डेस्क का अवलोकन करते हुए हो रहे कार्यों की जानकारी ली।



विकास कार्यों को विधायक निधि से पूर्ण कराने का दिया​ निर्देश

जनसुनवाई के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अनेक विकास कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सरोजनीनगर विधायक ने आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर 5 निवासी अरुण कुमार मिश्रा के निवेदन पर 50 मीटर सड़क-नाली निर्माण कार्य, गौरी विहार फेस 2 निवासी ज्योति गुप्ता के निवेदन पर 60 से 70 मीटर सड़क निर्माण कार्य, मंडल महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा के निवेदन पर 150 मीटर सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य, कृष्णा यादव, बूथ अध्यक्ष चंद्र विहार कॉलोनी खरिका प्रथम निवासी 30 मीटर सड़क निर्माण कार्य तथा खारिका प्रथम वार्ड निवासी रामजीत शुक्ला के निवेदन पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य अपनी विधायक निधि से कराने का निर्देश दिया। 


शीतल खेड़ा निवासी राजेश चावला और तेलीबाग निवासी बूथ अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला के निवेदन पर हाई मास्ट लाइट देने के लिए निर्देशत किया। ​विधायक ने महिला मोर्चा दक्षिण तृतीय की मंडल अध्यक्ष माधवी देवी तथा रूपखेड़ा निवासी बृजभान की निवेदन पर सोलर लाइट देने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्रीय संयोजक प्रवीण अग्निहोत्री के निवेदन पर वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6 में ओपन जिम लगाने तथा लखनऊ ओमेक्स सिटी रेडियंस एवं एलॉटिस एसोसिएशन के निवेदन पर तीन हाईमास्क लाइट निधि से दो ओपन एयर जिम एलडीए के द्वारा लगाने का आदेश दिया।

विधायक राजेश्वर सिंह ने अनेकों जरूरतमंदों का किया आर्थिक सहयोग

डॉ. राजेश्वर सिंह का अपनी क्षेत्रीय जनता से भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं। वो जनता के सुख में तो शामिल होते ही है, उनके दुख में भी हमेशा साथ खड़े रहते हैं। शिवरी निवासी गीता देवी के आवास में आग लग जाने के कारण बड़ी हानि हुई थी जिसकी सूचना प्राप्त होते ही विधायक ने तत्काल सहयोग राशि प्रदान की और सरकार द्वारा हरसंभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पिता के देहांत होने के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे आशियाना निवासी रौशन केसरवानी को भी की आर्थिक मदद, सेक्टर एफ निवासी अर्चना भट्ट के पति के देहांत के पश्चात उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता, इसके अलावा एक बेटी की शादी, एक व्यक्ति के इलाज के लिए भी उन्होंने सहयोग राशि दी।

विधायक ने सेक्टर डी-1, एलडीए कॉलोनी निवासी कमल लता को अर्थिक सहायता तथा खांडेदेव निवासी विनोद मौर्य के बेटे आयांश मौर्य के जन्मदिन पर भेंट दिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के क्रम में विधायक ने सीतापुर के मिश्रिख निवासी दिव्यांग फूल सिंह को एक साईकिल भेंट की।

लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित अनमोल प्रताप सिंह को किया सम्मानित

हाल ही में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए हाईडिल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अनमोल प्रताप सिंह ने अपने ​परिश्रम से सरोजनीनगर का नाम रौशन किया। सोमवार को ​अपने पिता भानु प्रताप सिंह के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे अनमोल प्रताप सिंह को विधायक ने चांदी के गणेश प्रतिमा भेंटकर बधाई दी।

विधायक सरोजनीनगर ने बिजली पासी किला में निर्माणाधीन पुस्तकालय के लिए महाराजा बिजली पासी से संबंधित सभी पुस्तकों खरीदने के लिए मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा रावत को 20 हजार की धनराशि प्रदान करते हुए लाइब्रेरी की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी दी। साथ ही भविष्य में हरसंभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी क्षेत्रवासियों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...