Skip to main content

QNET दीवाली गिफ्ट गाइडः लग्ज़री और वैलनेस का संगम

  



, : रोशनी के त्योहार के करीब आते ही, उपहार के शौकीनों को तलाश है कुछ ऐसी पेशकश की जिसमें न केवल एलीगेंस का प्रतीक हो, बल्कि वैल बींग के सार को भी समाहित करे।  दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह एक अनुभव है जो उपहारों के आदान-प्रदान और खुशियों को आपस में बांटने से जुड़ा है। इसी को ध्यान में रखकर, QNET की पेशकश में हैल्थ और वैलनेस के साथ-साथ आकर्षक डिनरवेयर से लेकर हाइ-टैक एयर प्योरीफायर शामिल हैं जो आपकी उपहार संबंधी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती है। 


चाहे वह दोस्तों और परिवार के लिए प्रशंसा का प्रतीक हो या सहकर्मियों और ग्राहकों के लिए कृतज्ञता का संकेत हो, इस दिवाली, क्यूनेट के क्यूरेटेड प्रीमियम प्रोडक्ट्स का चयन करें।




SHARP-QNET का ज़ेंसेशनल एयर प्योरीफायरः अब अपने घर-दफ्तर में पाएं ताज़ी हवा 

दीवाली के दौरान बिगड़ते एयर क्वालिटी इंडैक्स के मद्देनज़र, आप अपने प्रियजनों को साफ-स्व्च्छ ताज़ी हवा का उपहार दे सकते हैं, और इसके लिए घर ले आइये हाइ-टैक एयर प्योरीफायर। शार्प- QNET के गठबंधन के परिणामस्वरूप तैयार एडवांस ज़ेंसेशनल एयर प्योरीफायर में है शार्प की पेटेंटशुदा प्लाज़्माक्लस्टर आयन टैक्नोलॉजी, पैसिव फिल्ट्रेशन और 7-डिटेक्शन इंटेलीजेंट मोड्स। इसका एनर्जी-एफिशिएंट और व्हिस्पर-क्वाइट ऑपरेशन, आपका ऐसी हवा में सांस लेने की गारंटी देता है जो स्वच्छ होने के साथ-साथ ताज़गी से भरपूर है। ज़ेंसेशनल 530 वर्ग फुट की रूम कवरेज के साथ आता है। 

यानि यह आपके स्पेस को ताज़गी के वातावरण में बदलकर दीवाली के प्रदूषकों, एलर्जेन्स को दूर करता है, अधिक सेहतमंद और अधिक मोहक वातावरण तैयार करता है। 

ORITSU: जहां होता है एलीगेंस और कलीनरी उत्कृष्टता का मेल  

कलीनरी एक्सीलैंस की दुनिया में ORITSU आपके लिए लाए हैं टाइमलैस एलीगेंस का खज़ाना। पोर्सलेन के इस प्रीमियम कलेक्शन में 24-कैरेट गोल्ड इंफ्यूज़न की सजावट और आकर्षक पिग्मेंट का मेल समाया है। इस नफासत से भरपूर डिनरवेयर कलेक्शन को जाने-माने पोर्सलेन एक्सपर्ट दोंकुत्वा (श्रीलंका) ने तैयार किया है और यह सदियों पुरानी पॉटरी परंपरा तथा उम्दा कारीगरी का सुंदर मिश्रण है। 

ORITSU डिनरवेयर का हर नमूना खूबसूरत कलाकारी, कारीगरी का बेहतरीन उदाहरण है। 

न्यूट्रिप्लस वर्जिन कोकोनट ऑयल (VCO) – वैलनेस का उपहार 

शुद्ध, ऑर्गेनिक नारियलों से तैयार न्यूट्रिप्लस VCO सिर्फ कुकिंग का जरूरी माध्यम नहीं है, बल्कि आपके दीवाली के जश्न को खास बनाने का इंतजाम भी है। इसका प्योर, कोल्ड-प्रैस्ड ऑयल प्राकृतिक सत्वों को बरकरार रखता है जो कि केमिकल रिफाइनिंग, ब्लीचिंग या डियोडोराइजिंग प्रक्रियाओं से मुक्त हैं और बिना किसी मिलावट के चलते इसे आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। 



तो फिर अपनी दीवाली की तैयारियों में नारियल की मोहक महक को भी शामिल कर लीजिए, और पारंपरिक व्यंजनों के लिए इसे इस्तेमाल करें जिनसे आपको मिलते हैं मीडियम-चेन फैटी एसिड्स (MCFAs) तथा प्राकृतिक विटामिन। यह आपके दिल की सेहत के लिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें हैं एचडीएल (यानि स्वास्थ्यवर्धक) कलेस्ट्रोल और अनूठे सैचुरेटेड फैट्स। आप इसके पोषणयुक्त गुणों के चलते अपने बालों और त्वचा में भी निखार ला सकते हैं। 

मोनोफ्लोरल हनी कलेक्शन : दीवाली पर खुशियों का उपहार 

आप भी इस त्योहारी सीज़न में और मिठास घोलने के लिए मोनोफ्लोरल हनी कलेक्शन का उपहार चुन सकते हैं जो 100% नैचुरल हनी है जिसे एक ही नैक्टर स्रोत से तैयार किया गया है। दीवाली के उत्सव से जुड़े तरह-तरह के रंगों और मोहक महक की ही तरह, प्रत्येक हनी वेरिएंट में है एक खास और अलग रंग तथा एरोमा, जिसमें प्राकृतिक पोषक तत्वों और एंज़ाइम्स का मेल समाया है। अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के चलते, ये कई सामान्य समस्याओं जैसे कि खांसी-जुकाम के लिए उपचारी है और साथ ही, आपको इम्यूनिटी भी देता है, जो कि बदलते मौसम में बेहद जरूरी है। 

हमारे एनएमआर टैस्टेड (सर्वोच्च क्वालिटी मानकों वाले) ऑर्गेनिक हनी कलेक्शन में पांच उम्दा वेरिएंट्स शामिल हैं – कोरिएंडर, करंज, मोरिंगा, मस्टर्ड और शीशम मोनोफ्लोरल हनी, जो आपकी दीवाली की तैयारियों को स्वाद से भर देंगे और साथ ही, उपहार के लिए भी आपको तरह-तरह के विकल्प प्रदान करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...