लखनऊ वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल में को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर एक जागरूकता वाकेथोन का आयोजन कियाइस वाकेथोन का उद्देश्य था कि आम जनता को जागरूक किया जाए कि वो अपने हार्ट को स्वस्थ कैसे रखें जन साधारण को बताता है कि वो स्वस्थ हार्ट के लिए अपनी जीवन शैली को नियमित कर और व्यायाम,भोजन एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि स्वस्थ जन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है।
वेलसन मेडिसिटी के कैम्पस से बाकेथोन को बृंदावन क्षेत्र, खरिका वार्ड 2 की पार्षद रजनी अवस्थी एवं वेलसन हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर शैलेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाइस बाकेथोन में वृन्दावन क्षेत्र एवं शहर के अनेकों अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थान के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर बेलसन हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज विभाग के चेयरमैन डाक्टर मोहम्मद मुबीन,कार्डियोलाॅजी विभाग के निदेशक डॉक्टर सतेंद्र तिवारी, सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मोहम्मद तारिक अली डॉ. गौरव पांडे ने भाग लिया औरइन सभी कार्डियक साइंसेज के चिकित्सकों ने जनता को बताया कि कैसे आप अपने हृदय को स्वस्थ रहखें और कैसे अपनी दिनचर्या को ठीक करें।

Comments
Post a Comment