लखनऊ,श्री गुरुनानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर की प्रेस वार्ता में हुई। इस प्रेस वार्ता का विशेष रूप से सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष लखनऊ आगमन के संदर्भ में हुई। इस श्रृंखला में अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष दौरे से लेकर गुरुद्वारा सदर के अलावा गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वितीय चरण के उदघाटन हेतु बुलाया गया है। उल्लेखनिय है कि गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी अप्रैल के महीने से निरंतर चल रही है जिसमे की न्यूनतम सरकारी मूल्यों पर जांच की जाति हैं। द्वितीय चरण में आधुनिक एक्स रे मशीन एवं ईसीजी मशीन लगाई जा रही है। सरदार मनमीत सिंह ने सुखमनी सेवा सोसायटी का ध्यान दिलाया कि भविष्य में गुरुद्वारा सदर में अल्ट्रा साउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एक्स रे मशीन जिस्का कि कल उद्घाटन होना है यह न्यूनतम विकिरण वली मशीन है। इस गुरुद्वारा में एंबुलेंस की सुविधा भी निः शुल्क चल रही है। जो कोई मरीज आने में असमर्थ है उसके घर से लाना और जांच करा कर उसके घर तक छोड़ने का निःशुल्क सेवा है । सरदार तेजपाल सिंह रोमी जी महामन्त्री ने अवगत कराया कि सिंह साहब जानी हरप्रीत सिंह जी की फ्लाइट दोपहर 2.20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी सायं 3:30 से 5 बजे तक जानी हरप्रीत सिंह जी लखनऊ एवं निकट वर्ती छेत्रो के गुरुद्वारे के विशेष अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे, रात्रि 8 से 9 बजे तक विशेष दीवान के अंतरगत कथा और गुरुमत विचार संगत के सामने प्रस्तुत करेंगे। दीवान के उपरांत गुरु का लंगर बरताया जाएगा।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment