Skip to main content

सी आई एस सी ई " यू पी / यू के द्वारा आयोजित जोनल अथलेटिक्स चैंपियनशिप एस के डी के छात्र ने जीत स्वर्ण पदक


एस के डी अकादमी के अक्षिता व अमृत ने "सी आई एस सी ई " यू पी / यू के द्वारा आयोजित जोनल अथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 17 बॉयज एवं गर्ल्स ट्रिपल जम्प, लॉन्ग जम्प व 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी कई विद्यार्थियों ने रजत व काँस्य पदक हासिल किये 

इस अथलेटिक चैंपियनशिप में एस के डी अकादमी आई सी एस ई, राजाजीपुरम शाखा के कई विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया एवं पदक हासिल किये l

मान्या डिसकस थ्रो रजत पदक

तनुश्री शॉट पुट रजत पदक

समृद्धि लॉन्ग जम्प रजत पदक

हाई जम्प काँस्य पदक

अंडर 17 गर्ल्स अक्षिता ट्रिपल जम्प स्वर्ण पदक

अंडर 19 गर्ल्स कामिनी ट्रिपल जम्प रजत पदक

अंडर 17 बॉयज अंशुमान 5 कि मी वाक काँस्य पदक

आकाश शॉट पुट रजत पदक

डिसकस राजल पदक

हैमर थ्रो रजत पदक तीनों प्रतियोगिताओं में हासिल किया

कृष्ण कुमार ट्रिपल जम्प काँस्य पदक

अमृत कुमार सिंह ने लॉन्ग जम्प, 200 मी व 100 मी रेस तीनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया । पियूष ने लॉन्ग जम्प में रजत पदक प्राप्त किया।



4*100 मी रिले रेस में अमृत, कृष्ण, आकाश व पियूष ने रजत पदक जीता एवं

4*400 मी रिले रेस में अमृत, कृष्ण, आकाश व पियूष ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया

साथ ही अंडर 19 बॉयज में आदित्य गौतम ने 200 मी रेस में काँस्य पदक जीता l

अकादमी के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी एवं ऐसे ही और बेहतर खेलते रहने व बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी l

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...