Skip to main content

केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को बोईंग लिटरेसी तथा हेल्‍थकेयर प्रोग्राम्‍स समर्पित किए

 


अमेठी,  भारत सरकार में महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामलों की माननीय मंत्री श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज उत्‍तर प्रदेश के अमेठी जिले में बोईंग- रूम टू रीड लिटरेसी प्रोग्राम और डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) डायग्‍नोस्टिक सेंटर के शुभारम्भ की घोषणा की है।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत बोईंग, रूम टू रीड- विश्व स्तर पर विख्यात लाभ-निरपेक्ष संगठन, को अगले चार वर्षों के लिए अमेठी में 60 चयनित प्राथमिक विद्यालयों में लिटरेसी प्रोग्राम (साक्षरता कार्यक्रम) क्रियान्वित करने में मदद करेगा। इस प्रोग्राम के द्वारा स्वतन्त्र पाठकों और आजीवन शिक्षार्थियों का पालन-पोषण किया जाएगा। बोईंग द्वारा वित्त-पोषित मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, और अल्ट्रासाउंड मशीनों सहित उन्‍नत चिकित्सीय उपकरण होंगे, जिनसे अगले तीन वर्षों तक ज़रूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सीय जाँच प्रदान करने में डीएफवाई को मदद मिलेगी। इसके अलावा इस केन्‍द्र में मेडिकल टेक्‍नीशियंस और पैरामेडिक्‍स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

आज अमेठी में इस उद्घाटन समारोह में मंत्री ईरानी के साथ सरकार और जिले के वरिष्‍ठ अधिकारी, बोईंग इंडिया की चीफ ऑफ स्‍टाफ और बोईंग ग्‍लोबल एंगेजमेन्‍ट लीड सुश्री प्रवीणा यग्नमभट, रूम टू रीड इंडिया की कंट्री डायरेक्‍टर सुश्री पूर्णिमा गर्ग और डीएफवाई के फाउंडर डॉ. रविकांत सिंह मौजूद थे।

श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि, “अमेठी में जमीनी स्तर पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य-देखभाल की सुविधाओं की सुलभता प्रदान करने पर सरकार का मुख्य ध्यान केन्द्रित है। रूम टू रीड और डॉक्टर्स फॉर यू के साथ बोईंग की सामुदायिक सहभागिता पहल प्राथमिक शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की सुलभता प्रदान करने में अमेठी के लोगों के जीवन में उल्लेखनीय योगदान करेगी। मैं सभी के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में मदद करने के लिए अमेठी के लोगों के साथ सहयोग करने की बोईंग की वचनबद्धता की सराहना करती हूँ।”

बोईंग इंडिया के प्रेसिडेंट, श्री सलिल गुप्‍ते ने कहा, “जब हम बच्‍चों में कल्‍पना शक्ति और जिज्ञासा का पोषण करते हैं, तब अगली पीढ़ी के आविष्‍कारकों और प्रवर्तकों का निर्माण होता है। इसी प्रकार, हम जब विविध समुदायों के लोगों को चिकित्सीय सहायता और सतत स्वास्थ्य-देखभाल प्रदान करते हैं तो प्रगति आगे बढ़ती है। रूम टू रीड और डॉक्टर्स फॉर यू के साथ हमारी दीर्घकालिक साझेदारियाँ सभी के लिए साक्षरता, शिक्षा, और स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराने वाले संसाधन प्रदान करने के प्रति हमारी निरंतर वचनबद्धता को रेखांकित करती हैं।”  

रूम टू रीड प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर, चयनित 60 विद्यालयों में पुस्तकालय कक्षों को स्थापित किया जाएगा, जहाँ पुस्तकों, पठन टेबल, पुस्तकों के लिए खुली आलमारियों, डिस्प्ले इकाइयों, और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों सहित आधुनिक सुविधायें और संसाधन प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा, इस प्रोग्राम के द्वारा सामुदायिक सभाओं, समारोहों, ग्रीष्मकालीन शिविरों, अभिभावकीय अनुकूलन( पेरेंटल ओरिएन्‍टेशन), विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण, और पठन अभियानों ( रीडिंग कैंपेन्‍स) के माध्यम से पारिवारिक तथा सामुदायिक सहभागिता को आगे बढ़ाएगा। यह प्रोग्राम शिक्षकों और संकाय सदस्यों के लिए पेशागत विकास प्रशिक्षण भी आरम्भ किया जाएगा।  इन पहलों से घर में और विद्यालय में बच्चों की सहायता के सही तरीकों के बारे में परिवारों, समुदायों, और शिक्षकों के बीच जागरूकता का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

रूम टू रीड की सीईओ, सुश्री गीता मुरली ने बताया, “जब बच्‍चे सीखते हैं, तब बदलाव की ऐसी लहरें पैदा करते हैं, जो उनके परिवारों, समुदायों और भविष्‍य की पीढि़यों तक जाती हैं। बोईंग और रूम टू रीड के बीच मजबूत भागीदारी बच्‍चों की निरक्षरता को दूर करने और सकारात्‍मक बदलाव लाने में सहयोग की शक्ति का उदाहरण है। साथ मिलकर हम न केवल बच्‍चों का उज्‍जवल भविष्‍य सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि शिक्षा को विकास की कार्यसूची में सबसे ऊपर रख रहे हैं। हम जानते हैं कि शिक्षा हमारे दौर की दूसरी महत्‍वपूर्ण चुनौतियों को हल करने का आधार है।”

‘दुनिया का बदलाव शिक्षित बच्‍चों से आरम्भ होता है®’, इस मान्‍यता के साथ वर्ष 2000 में स्थापित रूम टू रीड का अभिनव प्रतिदर्श दो महत्वपूर्ण अवधियों - आरंभिक प्राथमिक विद्यालाय और माध्यमिक विद्यालय के दौरान स्‍कूलों के भीतर गहन, सर्वांगीण कायाकल्‍प पर केन्द्रित है। यह संस्‍था प्राथमिक विद्यालयों के बच्‍चों के बीच साक्षरता की कुशलताएं और पढ़ाई की आदत विकसित करने में मदद करती है और सुनिश्चित करती है कि लड़कियाँ आवश्‍यक जीवन-कौशल के साथ माध्‍यमिक विद्यालय की पढ़ाई पूरी करें। 23 देशों में रूम टू रीड ने 39 मिलियन से ज्‍यादा बच्‍चों को फायदा पहुँचाया है।

बोईंग द्वारा वित्त-पोषित डीएफवाई मेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर का उदघाटन करते हुए, डॉक्टर्स फॉर यू के फाउंडर, डॉ. रविकांत सिंह ने कहा कि, “आज अमेठी में इस माइलस्टोन प्रोजेक्ट पर बोईंग के साथ अपनी साझीदारी का विस्तार करना गौरवपूर्ण पल है। हम अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेवाओं की सुलभता प्रदान करके इस जिले के लोगों के लिए लगार गुणवत्ता, निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सेवायें प्रस्तुत कर रहे हैं।” डीएफवाई एक अखिल-भारतीय मानवतावादी संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में डॉक्टरों, मेडिकल स्टूडेंट्स, और समान सोच के लोगों द्वारा “सभी के लिए स्वास्थ्य” की दूरदृष्टि के साथ की गई थी। यह संगठन सौदे-आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया में पथ-प्रदर्शक कार्यों का प्रदर्शन करता रहा है। साथ ही, यह भारत के छः राज्यों में सभी के लिए स्वास्थ्य का कुशल, प्रभावकारी, एवं न्यायोचित वितरण प्रदान करते हुए आरक्षित समुदायों के साथ व्यापक रूप से शामिल रहा है।

सामाजिक रूप से जिम्‍मेदार बिजनेस लीडर के नाते बोईंग अपने परिचालन स्‍थलों के समुदायों के जीवन की गुणवत्‍ता सुधारने के लिये प्रतिबद्ध है। कौशल, शिक्षा एवं पोषण, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और स्‍वच्‍छता, कार्यबल विकास और भूतपूर्व सैनिकों के कल्‍याण पर केन्द्रित कार्यक्रमों के माध्‍यम से बोईंग ने विगत वर्षों में भारत में 5 लाख से ज्‍यादा लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...