Skip to main content

नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली चूना वेब सीरीज के कलाकार पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

 


चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं है और लग भी जाता है

लखनऊ, : रोमांचक विज़्युअल अनुभव और बेहतरीन कॉमिक पंच के साथ एक हाई स्टेक हाईस्ट ड्रामा सीरीज़, चूना नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और निहारिका लायरा दत्त अभिनीत इस सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र हैं। फ्लाईंग सॉसर द्वारा निर्मित जबरदस्त हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।


जब एक ज्योतिष, अत्यधिक निपुण, रूप बदलने वाला मुखबिर, एक गली का गुंडा, अपने पद से अवनत हुआ एक पुलिस अधिकारी और एक समय का सफल कॉन्ट्रैक्टर, जो अब शराबी बन चुका है और काफी साधन संपन्न पर गूंगा बिश्नु, ये सब अपने एक दुश्मन शुक्ला को नीचे गिराने के लिए डकैती की योजना बनाते हैं, तो अफरा-तफरी के अलावा और क्या कल्पना की जा सकती है। जिस जगह डकैती डालनी है, वह कोई आसान जगह नहीं है। वह शुक्ला का पार्टी कार्यालय है, जहाँ सशस्त्र आदमी, सौ से ज्यादा तंदरुस्त कार्यकर्ता इस जगह की सुरक्षा करते हैं, जहाँ के हर कोने की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होती है। 600 करोड़ के दाँव की इस असाधारण डकैती को सफल बनाने के लिए बुद्धि के साथ ताकत भी जरूरी है। क्या ये सामान्य लोग इस असाधारण डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम देकर शुक्ला को चूना लगा पाएंगे?

कहानी में ज्योतिष तर्क के साथ चूना दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी।

चूना के बारे में शोरनर, डायरेक्टर, एवं लेखक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने कहा, ‘‘चूना भव्य और अद्वितीय है; इसे ज्योतिष और जुगाड़ जैसे तत्वों की मदद से पूरी तरह से भारतीय बनाया गया है। यह एक्शन ड्रामा, रोमांस, रोमांच और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया है। चूना में आम आदमी की शक्ति दिखाई गई है। इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है, क्योंकि वो कंटेंट पर बहुत ज्यादा केंद्रित रहते हैं। वो समझते हैं कि हाईपरलोकल रहते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक प्रभावशाली कहानी कैसे बनाई जाती है। 100 दिन से ज्यादा शूट और काफी ज्यादा वीएफएक्स की मदद से चूना काफी प्रेम व परिश्रम के साथ बनाया गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स ने अपना पूरा सहयोग व समर्थन दिया है। कास्ट के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा है। कलाकारों ने एक दूसरे की भूमिकाओं में मदद की और चूना के परिवेश में खुद को स्थापित करने के लिए अथक परिश्रम किया। चूना देखने लायक शो है, आठ भाग की यह सीरीज़ देखना शुरू करने के बाद लगातार आप इसे देखते चले जाएंगे।’’


इस सीरीज़ के बारे में तान्या बामी, सीरीज़ हेड, नेटफ़्लिक्स इंडिया ने कहा, “अभी तक यह साल बहुत उत्साहजनक रहा है; राणा नायडू, स्कूप, कोहरा, क्लास, ट्रायल बाय फायर जैसी सीरीज़ को नेटफ़्लिक्स मेंम्बर्स बहुत पसंद करते आये हैं, और अब चूना के साथ हम उनके लिए एक बिल्कुल अलग कहानी, शैली, और प्रारूप पेश करने के लिए उत्साहित हैं। चूना एक ख़ास कहानी है। अपने अद्भुत और शानदार कलाकारों एवं प्रतिभाशाली जिमी शेरगिल के साथ चूना कहानी सुनाने की एक बेहतरीन शैली है, जो कुछ यादगार किरदारों पर केंद्रित है। हमारे दर्शकों को एक अच्छा हाइस्ट ड्रामा पसंद है और उन्होंने मनी हाइस्ट जैसे ग्लोबल टाइटल एवं चोर निकल के भागा जैसे लोकल टाइटल को बहुत पसंद किया है। अब लखनऊ में हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि दर्शक हाइस्ट के इस रोमांचक सफ़र को क्या प्रतिक्रिया देते हैं”।


ट्रेलर के लॉन्च पर उत्साहित जिमी शेरगिल ने कहा, ‘‘इस शो से जुड़कर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है, जो बहुत ही प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं और इसकी कास्ट भी शानदार है। यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। इस शो की कहानी अत्यधिक उत्साहपूर्ण है, और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होने के कारण यह बहुत ही प्रभावशाली शो है। शुक्ला का किरदार बहुत ही चालाक और तेज है। वह काफी अप्रत्याशित है और कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि किसी परिस्थिति में वह क्या प्रतिक्रिया देगा। शुक्ला को चूना लगाना आसान नहीं है, खासकर उनके अपने क्षेत्र में। क्या वो लोग शुक्ला को चूना लगा पाएंगे? इंतजार कीजिए और देखिए!’’

चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी!

शोरनर, डायरेक्टर, लेखकः पुष्पेंद्र नाथ मिश्र

निर्माताः फ्लाईंग सॉसर

कास्टः जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, निहारिका लायरा दत्त।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...