Skip to main content

कलर्स अपनी आगामी पौराणिक महाकृति ‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव’ में ब्रह्मांड की पहली प्रेम कहानी प्रस्तुत करता है




लखनऊ, भारत समृद्ध पौराणिक कथाओं का देश है जो इसके सांस्कृतिक ताने-बाने में बुने हुए हैं। पीढ़ियों से चली आ रही प्राचीन कहानियां लोगों के जीवन के सफर में कालातीत मार्गदर्शक के रूप में काम करती रही हैं। सभी भावनाओं से परे, सबसे शक्तिशाली प्रेम गाथा को चित्रित करते हुए, कलर्स की नई महाकृति ‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव’ दो पूजनीय देवताओं - शिव और शक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। यह उनके कर्तव्य, त्याग और अलग होने की सफर को दर्शाता है, जिससे होकर वे तप, त्याग और तांडव की ओर जाते हैं। एक असाधारण कैनवास पर पौराणिक शैली के शो को क्यूरेट करने के बाद, कलर्स और पौराणिक कथाओं के राजा सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने फिर से विज़ुअली शानदार गाथा के लिए टीम बनाई है। राम यशवर्धन और सुभा राजपूत क्रमशः शिव और शक्ति की भूमिकाओं में हैं, यह आगामी शो दो दिव्य विभूतियों की यात्रा को दर्शाता है, जिनका अविभाज्य रिश्ता कई युगों में फैला हुआ है। बेहतरीन वीएफएक्स और भावपूर्ण संगीत से समृद्ध, ‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव’ सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वस्तिक प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया और निर्मित है, जिसका प्रीमियर 19 जून को होगा और प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।

शो के बारे में बात करते हुए, शीतल अय्यर, कलर्स, वायकॉम18, कहती हैं, “पौराणिक शैली हमेशा से ज़बरदस्त लोकप्रियता रही है और इसी ने टेलीविज़न की दुनिया की नींव रखी है। इतने वर्षों में, हमने देखा है कि कैसे यह शैली सभी जनसांख्यिकी के दर्शकों के बीच लगातार पसंदीदा रही है। पौराणिक कथाओं पर आधारित शो टेलीविज़न देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं, और हम इस शैली को कलर्स पर वापस लाने को लेकर रोमांचित हैं, जिसमें हम ब्रह्मांड की पहली प्रेम कहानी - शिव शक्ति को प्रस्तुत कर रहे हैं। सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ फिर से सहयोग करना अद्भुत है, क्योंकि हम दर्शकों को एक महाकृति देने के लिए अपनी कल्पनाशील ताकतों को एक साथ लाए हैं। इस शो को हमारे विविध कॉन्टेंट के स्लेट में पेश करने के साथ, हमारा लक्ष्य हमारे कार्यदिवस के प्राइमटाइम को मजबूत करना है और हमें विश्वास है कि यह रात 8:00 बजे के स्लॉट में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।”

‘‘शिव शक्ति’ भगवान शिव और देवी शक्ति के प्रेम, कर्तव्य और बलिदान की गहन यात्रा को दर्शाता है। एक दूसरे को बदलने का उनका प्रयास और सराहना दुनिया की हर प्रेम कहानी के लिए प्रेरणा है। जबकि शिव चेतना की प्राकृतिक अवस्था के प्रतीक हैं, शक्ति प्रकृति के जन्म की प्रतीक हैं। शिव संहारक हैं, और शक्ति पालनहार हैं। ये दो सर्वोच्च ऊर्जाएं एक दूसरे को पूर्ण करती हैं। इस आगामी गाथा में पहली बार शिव शक्ति की प्रेम कहानी उनके दृष्टिकोण से सुनाई जाएगी।

स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और चीफ क्रिएटिव, सिद्धार्थ कुमार तिवारी कहते हैं, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारी पौराणिक कथाएं हमारे देश के इतिहास, विरासत और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शंस उन शोज़ के साथ टेलीविज़न पर पौराणिक शैली को पुन: जीवंत करने पर गर्व महसूस कर रहा है, जिसने वर्षों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। दर्शकों के प्यार के साथ, अब हम शिव शक्ति - तप त्याग तांडव पेश करते हैं, जो प्रेम में कर्तव्य के सही अर्थ को चित्रित करता है। इस शो के माध्यम से, हम दर्शकों को हमारे दो सबसे बड़े देवी-देवता की दिव्य, रहस्यमय और विलक्षण दुनिया में ले जा रहे हैं। इसकी शुद्ध कहानी, प्राकृतिक भावनाओं, मूल संगीत और प्रभावशाली दृश्यों के साथ, हमारा उद्देश्य दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। हम शिव शक्ति की शानदार यात्रा शुरू करने के लिए कलर्स के साथ सहयोग करने और अपनी रचनात्मक क्षमताओं को संयोजित करने के लिए रोमांचित हैं।” 

अपनी लखनऊ यात्रा के बारे में बात करते हुए, दक्ष की भूमिका निभा रहे, विश्वजीत प्रधान कहते हैं, “मैं जब भी लखनऊ आता हूं, तो मैं इसकी कालातीत भव्यता का कायल हो जाता हूं। मुझे खुशी है कि मैं यहां शिव शक्ति का प्रचार करने आया हूं। न्याय परायणता, भक्ति और बिना शर्त प्रेम के विषयों के कारण, यह महाकृति मेरे लिए एक शो से कहीं अधिक है। मैं ब्रह्मा के पुत्र और नवगठित पृथ्वी के प्रजापति दक्ष की भूमिका में दिखने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस शो के साथ, मैं पौराणिक शैली में प्रवेश कर रहा हूं, और सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने जिस तरह का व्यवहार किया है, उससे मैं रोमांचित हूं। मैं शो में दक्ष के रूप में अपने प्रदर्शन के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

प्रसिद्ध सेट डिज़ाइनर ओमंग कुमार बी. ने पांच दिव्य दिखने वाले सेट (कैलाश, वन, इंद्र लोक, असुर लोक और दक्ष दरबार) बनाए हैं जो शो की दिव्य दुनिया को जीवंत करते हैं और इसकी भव्यता को दर्शाते हैं। सेट के डिज़ाइन में बुने गए कई शानदार पहलुओं के साथ, ये सेट टेलीविज़न पर पहले कभी नहीं देखे गए वैभव को प्रदर्शित करते हैं।

‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव’ का प्रीमियर 19 जून को होगा और हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर प्रसारित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...