Skip to main content

शिवम सिंह यादव ने जेईई एडवांस में एआईआर 151 रैंक हासिल की

 


लखनऊ, शिवम ने पीडब्ल्यू विद्यापीठ में दाखिला लेने के बाद जेईई एडवांस में एआईआर 151वीं रैंक हासिल की है। उनकी कहानी दृढ़ संकल्प, लगन और सही मार्गदर्शन की ताकत की कहानी है। पिछले वर्ष जून 2022 में शिवम को अपने बोर्ड के परिणाम मिले और उन्हें एहसास हुआ कि उनके अंक  एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं हैं। शिवम निराश थे, लेकिन हताश नहीं। उन्होंने पीडब्ल्यू विद्यापीठ, एक ऐसा संस्थान जिस पर उन्हें भरोसा था,  में दाखिला लिया,  इस उम्मीद से कि इसकी बेहतरीन कोचिंग और पढ़ाई का माहौल उन्हें सफल होने में मदद करेगा। शिवम ने खुद को अपनी पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया और चुनौतियों के बावजूद, वह दृढ़ रहे और अपनी मौजूदा क्षमताओं और आईआईटी द्वारा निर्धारित प्रतियोगिता के बीच की खाई को पाटने के लिए पूरे साल अथक प्रयास करते रहे।उत्कृष्ट तैयारी के बावजूद, जब शिवम को अपने मेन्स में उतने अंक नहीं मिले, जिसका वह लक्ष्य बनाकर चल रहे थे, तो उन्होंने अंदर से टूटा हुआ महसूस किया और तैयारी छोड़ने के बारे में भी सोचा।  तब  उनके पिता ने उन्हें उनके स्वाभाविक ताकत की याद दिलाई और उन्हें आगामी एडवांस्ड परीक्षाओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद शिवम ने दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार अपने जेईई एडवांस में एआईआर 151 रैंक हासिल किया।


शिवम ने बताया, "एक औसत छात्र से एक बड़ा अचीवर बनने में पीडब्ल्यू विद्यापीठ के सतीश सर और उनकी टीम से मिला अमूल्य सपोर्ट का बड़ा योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन, विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता ने मुश्किल कॉन्सेप्ट्स को समझने में और समस्या को सुलझाने के कौशल का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”


पीडब्ल्यू के सीईओ और संस्थापक अलख पांडे ने कहा, 'जेईई एडवांस्ड 2023 में हमारे छात्रों द्वारा हासिल उत्कृष्ट परिणामों पर हमें बहुत नाज है।उनके द्वारा हासिल उल्लेखनीय रैंक गर्व का विषय है। ये उनकी अटूट प्रतिबद्धता और हमारे प्रतिभाशाली शिक्षकों के अथक प्रयासों का प्रमाण है। शिवम की सफलता इस बात की खूबसूरत मिसाल है कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना पहुंच से बाहर नहीं होता।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...