राजधानी लखनऊ के काल्विन तालुकादार कॉलेज में तरणताल का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह शिवगढ़ एवं मनीष वरदान सिंह ने तरणताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहां की तैराकी बहुत ही पुरानी कला है पहले बच्चे गांव के तालाबों में तैराकी सीखते थे मगर अब शहरों में तैराकी के लिए पर्याप्त जगह के अभाव के कारण बच्चे तैराकी से दूर होते जा रहे थे। आज केल्विन तालुकादार कालेज में स्विमिंग पूल के शुभारंभ के साथ बच्चों को अपने शारीरिक स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है ।
और से आग्रह करेंगे कि और भी जगहों पर इस तरह के स्विमिंग पूल का निर्माण करें जहां पर ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी आकर तैराकी कर सकें और अपने स्वस्थ्य जीवन की नई शुरुआत करें । कार्यक्रम में तैंराकी से जुड़े कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच उपस्थित जिनमे हैदर सर ,सुमन चौधरी आदित्य मिश्रा मोंटू जी प्रमुख रहे। सभी ने उपस्थित नन्हे तैराको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही सभी लोगों से तैराकी को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने की बात कही। कार्यक्रम में मनीष वरदन सिंह , राजेश्वर सिंह शिवगढ़, प्रवीण सोनकर , आनंद श्रीवास्तव ,सचिन त्रिपाठी ,उमेश प्रसाद , निशित दीक्षित, डॉ० विनोद वर्मा, पवन श्रीवास्तव, राकेश यादव, प्रियंक गुप्ता गांधी सर उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment