2023 महर्षि कश्यप निषाद जयन्ती , होली मिलन , सद्भावना सहभोज एवं समाजोत्थान नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र , रूम गेट , घण्टाघर , चौक , लखनऊ पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर मा ० सासंद लोकसभा राज्यमंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही । आयोजित कार्यक्रम में समाज को सानिध्य देने के लिये विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद मा0 बाबूराम निषाद कैबिनेट मंत्री , उ 0 प्र 0 सरकार , डा ० संजय निषाद , प्रदेश अध्यक्ष , पिछड़ा वर्ग , पूर्व सदस्य विधान परिषद डा ० राजपाल कश्यप , राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप, जगदीश कुमार, कृष्ण मोहन, दुर्गेश कुमार, भगवान दीन कश्यप, कैलाश कुमार एवं श्री उत्तम प्रकाश कश्यप जी की सराहनीय उपस्थिति रही है । कार्यक्रम को एकता का रूप देने के लिये लखनऊ नगर की अनेक कश्यप / निषाद संस्थाओं समितियों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम में आये हुए बिरादरी स्वजातीय समाज परिवारों के सदभावन भोज की व्यवस्था ओपेन एअर रेस्टोरेन्ट , गोमती नगर , लखनऊ के मालिक श्री उत्तम प्रकाश कश्यप जी द्वारा की गयी । कार्यक्रम को भरपूर संगीतमय , फागुनी बयार वातावरण बनाने के लिये अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगमंच लोकगीत कलाकार श्री एस ० पी ० चौहान एण्ड कम्पनी का सराहनीय योगदान रहा । कुशल संचालन के लिये विवेकपूर्ण स्नेहिल , वाकपटुता , काव्यशैली और सम्बोधन के लिये कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति , लखनऊ के महामंत्री श्री अजय कुमार कश्यप ( अधिवक्ता ) , लखनऊ को कोटि - कोटि आभार समिति द्वारा किया गया । समिति को सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों / पुरोधाओं ने आशीवचन दिया ।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment