राजधानी लखनऊ सुभाष मार्ग किराना भवन में लखनऊ किराना कमेटी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किराना कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम की कमेटी के महामंत्री प्रशांत गर्ग ने बताया इस कार्यक्रम का आयोजन कमेटी द्वारा पिछले 1952 से किया जा रहा है यह राजधानी लखनऊ की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है। और यह कमेटी लगातार जब भी कोई आवश्यकता पड़ी है तो आगे आकर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रही है। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता रजनीश गुप्ता भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही सरकार से मांग की मंडी के ऑनलाइन पोर्टल में जो कमियां है उनको दूर किया जाए और व्यापार मंडल को अपनी बात रखने का मौका दे। कार्यक्रम में लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री प्रशांत गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ,मंत्री अमित अग्रवाल आदि समस्त पदाधिकारी गण शामिल हुए।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment