Skip to main content

आठवें दिवस पर उत्तरायणी कौथिग आज उमड़ी दर्षकों की भीड़

                          



लखनऊ। उत्तरायणी कौथिग 2023 के आठवें दिन कार्यक्रम भगवान बागनाथ जी मन्दिर (प्रतीक) में जोकि निरन्तर 10 दिन तक कार्यक्रम स्थल पर प्रज्वलित रहती है विधिवत पूजा अर्चना छोलिया दल के साथ कार्यक्रमों का शुभ आरम्भ हुआ ।

10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग का ऐतिहासिक महत्व उत्तरायणी कौथिग(मेले) को स्थानीय भाषा में घुघतियां त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है इस दिन संगम स्थल पर उत्तरायणी कौथिग को विषेष आयोजन होता है जो कि कई दिनों तक चलता है। 

सन 1905 में ई शर्मन ओखले जोकि ब्रिटिष लेखक थे और लन्दन मिषनरी के साथ भारत आये थें, उन्होने अपने पुस्तक ‘होली हिमालयाज‘ में लिखा है कि यह कौथिग(मेला) कुॅमाऊ का सबसे बड़ा मेला है जिसमें हजारों एवं लाखों संख्या में श्रद्वालु/दर्षक आते है। प्राप्त प्रमाणों के आधार पर माना जाता है कि चन्द्र वंषीय राजाओं के शासन काल में ही इस माघ कौथिग(मेला) की नींव पड़ी थी, आज यह वृहत रूप ले चुका है उत्तरायणी कौथिग(मेला) अब हर शहर में मनाया जा रहा है। सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट एवं विषिष्ट अतिथि बृजेष सिह लोक निर्माण राज्य मंत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्रोउच्चारण के साथ किया, मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द्र जोषी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत एवं मोहन सिह बिष्ट ‘मोना‘ ने माल्यापर्ण एवं प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि व स्वागत किया, व  संरक्षक मण्डल , केन्द्रीयकार्यकारणी, युवा प्रकोष्ठ, सैनिक प्रकोष्ठ धार्मिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

दिन के कार्यक्रमों में 

अपनी बोली भाषा एवं संस्कार समर्पित कार्यक्रम के अर्न्तगत - झोड़ा नृत्य नीलमथा मुन्नी रावत के नीलमथा कठरी बाग से कमला रावत, नील मथा पटेल नगर से ललिता पिल्खववाल,नीलमथा विजय नगर से गंगा भटट ,पंत नगर से हेमा डोलिया एवं सुधा चन्दोला ,भरत नगर, प्रीति नगर में प्रतियोगिता आयोजित हुई,

’’झूमिगो’’ छपेली प्रतियोगिता मैं इन्दिरा नगर -2 की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति रही जिसमें नृत्य निर्देषिका दीपा पाण्डेय ने नेतृत्व फाइन्ल  राउंड में पहुँची गोमती नगर की टीम, इन्दिरा नगर प्रथम , तेलीबाग, ज्वहार सांस्कृतिक संगठन टीमों ने प्रतिभाग किया,  इन प्रतियोगिताओं के निर्णलायक गोपाल दत्त जोषी, हरीष सनवाल व पियूष पाण्डेय ने संचालन की भूमिका में रहे।       कौथिग में डेली प्रश्न उत्तरी व सामान्य ज्ञान की जानकारी के बारे में परिषद के संयोजक के एन चन्दोला के द्वारा दिया जाता है।दिन के प्रतियोगिताओं का संचालन राजेष भटट के द्वारा किया गया।

सायंकालीन सत्र के कार्यक्रम

पर्वतीय महापरिषद का टाइटिल गीत - उत्तराखण्ड देवभूमि तेरो जय..जयकार छ.....के साथ सांस्कृतिक प्रभारी महेन्द्र पंत एवं सांस्कृतिक सचिव गोविन्द बोरा के निर्देषन में प्रस्तुति साथ हुआ।

       सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट द्वारा सांस्कृतिक बेला का षुभारम्भ किया और कहा कि लखनऊ में होने वाले उत्तरायणी कौथिग में प्रति वर्ष आने का मौका मिलता है, उन्होने कहा कि हम लोग यहां पर रहकर अपनी संस्कृति को जिवंत रखे है ये अच्छी बात है लेकिन आप लोग अपने पेतृक गांव भी जाना चाहिए।  आप लोग अपनी जन्म भूमि को कतई न छोड़ें, क्योंकि ये पूर्वजों के त्याग से बसाई गयी धरोहर है, कोरोना काल में कई लोग जो अपने गाँव वापस गए उनके आसरे का एकमात्र सहारा उनके गाँव ही बने।   

महापरिषद के अध्यक्ष गणेषा चन्द जोषी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुऐ आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका सान्धिय हमेषा मिलता रहता है और जब भी हम उत्तराखण्ड जाते है कार्यक्रमों के लिए आप के माध्यम से ही हमें सांस्कृतिक टीमें मिलती है।

महापरिषद के महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने मुख्य अतिथि के सामने लखनऊ के पर्वतीय महापरिषद भवन में पर्यटन जागरूकता हेतु एक केन्द्र स्थापित करने की मांग रखी। 

इस अवसर 10 विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो मेंं कार्य कर रहे कर्मठ विभुतियों को सम्मानित किया गया, डा0 एम सी पंत चिकित्सा सम्मान डा0 रितेंष जुयाल, दिवान सिह डोलिया कला सम्मान गणेष जोषी, गोपाल उपाध्याय साहित्य सम्मान महेष चन्द सकलानी “दिनेष” युवा सम्मान शंकर पाण्डेय, गौरा देवी सम्मान चित्रा काण्डपाल, खेल सम्मान यष वर्धन सिह नेगी, बी.एम.शाह नाटय सम्मान पीयूष पाण्डेय व उत्तरायणी विषेष सम्मान पूरन जोषी को दिया गया।


उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग के सहयोग से खटीमा उत्तराखण्ड से षंकर सिंह, अषोक खड़का एवं कोमल राणा के निर्देषन में ’’व्याख्या जनजागृति सांस्कृतिक समिति’’द्वारा जिसमें किरण राणा गायिका, रविराज गायक  नन्दा राजजात यात्रा , एवं देवीधुरा का बग्वाल नृत्य पर मनोहर सिह, अमित, षिव राज ,मधु राणा ,पूजा एवं शीतल अपनी प्रस्तुतियां दी।

       लखनऊ उत्तरायणी कौथिग 2023 में आज शनिवार होने के नाते दर्षकों से पूरा कौथिग मैदान खचाखच भरा हुआ था, वही स्टालस वालों के चेहरे पर खुषी झलक रही थी , उत्तराखण्ड अल्मोडा से बाल मिठाई के विक्रेता दिवान सिह बिष्ट व लाल सिह ने बताया कि लोक बाल मिठाई को काफी पसन्द कर रहे है।कौथिग स्थल में इस बार हुडई मोटर व रॉयल इनफिन्ड बुलेंट सुनील किमोटी के सहयोग से स्टाल्स भी लगे है जिसमें बुकिंग पर काफी अच्छा छूट भी प्रदान किया जा रहा है। 

       उत्तरायणी कौथिग 2023 के मंच से आज रेड क्रॉस सोसाईटी से आए षफीक जमा, रजनीष डोबरियाल (आपदा राहत प्रभारी) व रासवेन्द्र षाही द्वारा वृद्ध, मजदूर सफाई कर्मचारी एवं जरूरतमंदों को लगभग सौ से अधिक कम्बल दिए गए। 

कार्यालय व्यवस्था में कई देवेन्द्र मिश्रा, के सी पंत, धन सिह मेहता ,आनन्द सिह भण्डारी,गोपाल गरवाल, पूरन जोषी, एन के पाठक, बसंत भटट, बिषन दत्त जोषी , डी डी भटट,के डी पाण्डेय अन्य  लोग उपस्थित थे।

दिनांक 22 जनवरी 23 के 9वें दिवस पर होने वाले कार्यक्रमचित्रकला, अल्पना, निबन्ध एवं मेंहदी की प्रतियोगिताएं दिनांक 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएंगी।  

   



Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...