उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा इको गार्डन लखनऊ में शिक्षामित्र सम्मान/ स्वाभिमान बचाओ रैली प्रदेश के शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गई। प्रदेश के संपूर्ण शिक्षामित्र इस रैली में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपनी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए इस कड़ाके की ठंड की परवाह ना करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में लखनऊ में उपस्थित हुए ।प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन के साथ अनुरोध किया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी आजीविका चलाने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षामित्र उत्तर प्रदेश के संत हृदय सम्राट एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री से अनुरोध करने उपस्थित हुए हैं इस कड़कड़ाती ठंड में अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु आए हुए शिक्षामित्रों को माननीय मुख्यमंत्री जी अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए। उनका भविष्य सुरक्षित करें प्रदेश संरक्षक गाजी इमाम आला ने प्रदेश से आए हुए सभी शिक्षामित्रों का आभार व्यक्त किया और अपनी एकता को बनाए रखने का आवाहन किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव ने सबको एकजुटता का पाठ पढ़ाया और संगठित रहने का कहा कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र ने प्रदेश के सभी संगठनों व शिक्षा मित्रों को मतभेद व मनमुटाव भुलाकर इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया और अपनी एकता को खंडित रखने का संकल्प दिलाया प्रदेश मंत्री कौशल कुमार ने प्रदेश के कोने-कोने से आए शिक्षामित्रों की पीड़ा को माननीय मुख्यमंत्री जी से नव वर्ष में मकर संक्रांति पर उपस्थित शिक्षामित्रों की मांग को पूरा कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करने की मांग की प्रदेश संगठन मंत्री राम द्विवेदी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा कि काशी नगरी बाबा भोले की नगरी से नव वर्ष में प्रदेश से असहाय शिक्षामित्रों की दयनीय स्थिति को सुदृढ़ करें प्रदेश महामंत्री सुनील यादव ने लखनऊ की सरजमी पर आए प्रदेश के संपूर्ण शिक्षा मित्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार हमारी मांगों के प्रति गंभीर है और आशा है कि माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी शीघ्र अति शीघ्र हमारी समस्याओं का निराकरण जरूर करेंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश पदाधिकारी अरविंद वर्मा, शैलेश यादव ,तीर्थ देव शर्मा, राकेश बाजपेई ,सतीश बलियान बुंदेलखंड प्रभारी दिनकर अवस्थी ने रैली को संबोधित किया । कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment