राजधानी लखनऊ के बिजनौर जिले के किशनपुर कौड़िया के अपना आश्रम में राष्ट्रीय संत श्री श्री असंग देव जी के अवतरण दिवस पर सुखद सत्संग व महा भंडारे का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर आश्रम के संरक्षक और आयोजक घनश्याम दास गुप्ता जी ने बताया कि उन्होंने इस आश्रम को अपने पिताजी की स्मृति में बनवाया था जिन्हें अब संत श्री श्री असंग देव जी ने अपनी छत्रछाया में रखकर सभी भक्तजनों के कल्याण का कार्य निरंतर कर रहे है। उन्होंने बताया कि आश्रम द्वारा कई तरह के जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गरीबों को अन्न वितरण, गरीब कन्याओं का विवाह , गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, पशु पक्षी की खाने की व्यवस्था आदि कार्यों में आश्रम के लोग निरंतर लगे हुए हैं उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति जिसको किसी भी प्रकार की मदद की अवश्यता होती है । उसे आश्रम द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाती है। सत्संग और महा भंडारे के कार्यक्रम में लखनऊ प्रांत की कई बड़ी शख्सियतों और बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर संत जी का कृपा प्राप्त की। कार्यक्रम में घनश्याम दास गुप्ता, किरन गुप्ता,अमित राठौर, अनिकेत गुप्ता, मंटू विश्वकर्मा , रामसिंह, विवेक अरोड़ा, पंकज गुप्ता, प्रमोद वर्मा, मोहित पांडे , विशाल कुमार, विकास कुमार, मनीष मिश्रा ,गुरदीप कुमार व सूरज गुप्ता आदि साथियों द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment