लखनऊ: इलेक्ट्रिकल एण्ड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के सदस्यों का अपनी लम्बित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख अभियन्ता सिंचाई विभाग के कार्यालय के समक्ष 17वें दिन भी जारी रहा। जनपद कानपुर नगर के सदस्य इं0 पंकज मिश्रा, इं0 प्रवीन कुमार सिंह, इं0श्रीपाल इं० मुकेश कुमार धरने पर बैठे, जिसका नेतृत्व इं0 कुलदीप सिंह जनपद अध्यक्ष कानपुर नगर ने किया। हुं0 दिनेश मौर्य-चेयरमैन संघर्ष समिति ने अवगत कराया कि सदस्यों के अनेकों समस्यायें लम्बित है. जिसका निराकरण काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी विभाग स्तर से नहीं हो सका है, वार्ताएं की जाती है किन्तु बात, में बनी सहमति कागणजी कार्यवाही की भेंट चढ़ कर रह जाती हैं। फलप्रद कार्यवाही विभाग स्तर से बन होने की दशा में संघ के सदस्यों में भारी आक्रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप संघ को संघर्ष का मार्ग अपनाना पड़ा है। इं0 महेन्द्र राम-वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि जूनियर इंजीनिर से सहायक अभियन््ता पद पर वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति कार्यवाही तीन वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी नहीं हो सकी है। जिसके कारण चयन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की पदोन्नति कार्यवाही भी लम्बित चल रही है। अनेकों सदस्यों के स्थाईकरण आदेश निर्णत नहीं किये गये हैं, वर्ष 2020 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त जूनियर इंजीनियर्स का आधारभूत प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त धरना स्वल पर सम्पन्न सभा को इं0 सचिन बंसल, इं0 उमेश कुमार, इं0 सत्यपाल, इं0यशपाल सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment