Skip to main content

यूपी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (UPHRA) और रेडिको खेतान लिमिटेड के साथ लखनऊ में कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन



पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, उत्तर प्रदेश चैप्टर ने पर्यटन और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (UPHRA) और रेडिको खेतान लिमिटेड के साथ मिलकर 17 अगस्त 2022 को होटल ताजमहल, लखनऊ में एक बहुत ही सार्थक और इंटरैक्टिव फुल डे कॉन्क्लेव  का आयोजन किया। उद्घाटन सत्र में श्री जयवीर सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री, पर्यटन और संस्कृति, उत्तर प्रदेश; श्री मुकेश मेश्राम, आईएएस, प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति और डीजी पर्यटन,  उत्तर प्रदेश सरकार। श्री अश्विनी के.आर. पांडे, आईएएस, विशेष सचिव - पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेश सरकार। श्री सुरेंद्र के.आर. जायसवाल, अध्यक्ष - यूपीएचआरए और एचआरएएनआई, उपाध्यक्ष - फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया; श्री राजन सहगल, सह-अध्यक्ष- पर्यटन और आतिथ्य समिति, PHDCCI; श्री विनायक नाथ, सह-संस्थापक और निदेशक, इंडिया असिस्ट्स इनसाइट्स प्रा। लिमिटेड और प्रबंध निदेशक, यूपी एंजेल नेटवर्क; श्री नवीन चरण, आयोजन सचिव, यूपीएचआरए और प्रमोटर, चरण ग्रुप ऑफ होटल्स, लखनऊ; श्री रवि एस खन्ना, कोषाध्यक्ष - यूपीएचआरए और मालिक - रिट्ज रेस्तरां, लखनऊ और रिट्ज रिसॉर्ट्स, बाराबंकी; सुश्री हिना शीराज़, अध्यक्ष टीएएआई (यूपी और यूके) और निदेशक विपणन - शीराज़ टूर्स; श्री श्याम किशनानी, संयुक्त सचिव - यूपीएचआरए और मालिक - होटल वंश और होटल डैमसन प्लम, लखनऊ; श्री सर्वेश गोयल, मैनेजिंग पार्टनर - द सेंट्रम; श्री पुनीत चौधरी, सचिव, पीएचडीसीसीआई और श्री अतुल श्रीवास्तव, रेजिडेंट निदेशक, यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई

मुख्य अतिथि, श्री जयवीर सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री, पर्यटन और संस्कृति, उत्तर प्रदेश ने उपस्थित लोगों और हितधारकों को राज्य के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के विकास की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन सामाजिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक संपर्क का विस्तार करने के लिए पूरे मानव इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपकरण रहा है और यह अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, बाजारों के विस्तार, व्यापक-आधारित नौकरियों और आय उत्पादन को एक स्रोत और प्रभाव के रूप में प्रोत्साहित करता है। आर्थिक विकास। उन्होंने कहा कि राज्य की विविध संस्कृति और विरासत के कारण, पर्यटन क्षेत्र कई वर्षों से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख योगदानकर्ता है और सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के बाद, उत्तर प्रदेश में पर्यटक यातायात को भारी झटका लगा है। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को पिछले कुछ वर्षों के दौरान महामारी में अधिक गंभीर रूप से आघात का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अब वर्ष 2022 में जब महामारी में भारी गिरावट देखी जा रही है, इस क्षेत्र में न केवल तेजी से पुनर्जीवित किया गया है, बल्कि राज्य में जुलाई 2019 से इस वर्ष 76% अधिक पर्यटक प्रवाह भी देखा गया है, यह सब सामूहिक प्रयासों के कारण हुआ है। सरकार और निजी हितधारक इस उद्योग को ऊपर उठाने के लिए उत्तरोत्तर काम कर रहे हैं।



माननीय मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भारत की तीसरी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कठिन परिस्थिति के बावजूद, सुशासन के कारण पिछले पांच वर्षों में राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में राज्य का जीएसडीपी 12.47 लाख करोड़ रुपये था और वर्तमान में यह 17.48 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जिसके परिणामस्वरूप 40 प्रतिशत अभूतपूर्व उछाल आया है।

माननीय मंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2023 में जारी होने वाली आगामी पर्यटन नीति में वर्ष 2018 में घोषित पूर्व पर्यटन नीति की व्यावहारिक खामियों को दूर कर पर्यटन की दृष्टि से और आकर्षक बनाया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक होटल व सेवा क्षेत्र, उद्योग जगत की लाइसेंस प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति के माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट, यात्रा और सेवा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल कर उत्तर प्रदेश को अगले पांच वर्षों में पर्यटन की दृष्टि से सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने पिछले वर्षों में हर क्षेत्र में प्रगति की है।



श्री सिंह ने कहा कि देहात में कई ऐसे स्थान हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं और बिजनौर से बलिया तक गंगा नदी के किनारे 5 किमी के दायरे में जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना पर काम किया जा रहा है. कुकरैल में नाइट सफारी की स्थापना के साथ-साथ चिड़ियाघर को यहां से कुकरैल पिकनिक स्पॉट में स्थानांतरित किया जाएगा, साथ ही गोमती के तट पर सेना से युद्धपोत (आईएनएस गोमती) की सेवानिवृत्ति के लिए एक संग्रहालय बनाया जाएगा जिसमें सभी हथियार युद्धपोत का प्रदर्शन किया जाएगा। सेना का यह संग्रहालय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। मंत्री ने कहा कि पर्यटक अनुकूल बुनियादी ढांचे के विकास से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन 4-5 लाख पर्यटक आ रहे हैं और छोटे व्यापारियों के साथ होटल और रेस्तरां आदि को भी इसका लाभ मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि कल ही गठित ईको-टूरिज्म बोर्ड की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री करेंगे और बोर्ड में 10 विभागों के मंत्री सदस्य होंगे और मुख्य सचिव इसके सदस्य-सचिव होंगे। सरकार इसके लिए प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों को भी शामिल करेगी।

उन्होंने पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के हितधारकों से आगामी पर्यटन नीति 2023 में शामिल करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि उन पर उचित ध्यान और विचार किया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अधिक समावेशी विकास केवल सरकार और निजी हितधारकों के संयुक्त प्रयासों से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने मुख्य विषय विशेषज्ञों से भरे इस तरह के सार्थक सत्र का आयोजन करने के लिए पीएचडीसीसीआई, यूपी चैप्टर को धन्यवाद देते हुए अपनी बात समाप्त की।

सत्र का संचालन श्री राजन सहगल, सह-अध्यक्ष, पर्यटन और आतिथ्य समिति, PHDCCI और श्री पुनीत चौधरी, सचिव, PHDCCI द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

श्री अतुल श्रीवास्तव, रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई, यूपी चैप्टर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया और सत्र को सुखद ढंग से समाप्त किया

कॉन्क्लेव में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग, सरकार, शिक्षाविदों और जीवन के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में (150 से अधिक प्रतिभागियों) ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न औद्योगिक पहलुओं पर विचार-विमर्श करके सत्र में भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

सेंट जोसेफ समूह की चार दिवसीय एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2025 का भव्य शुभांरभ

  लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को  पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर,  जूनियर बालक बालिका  के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

आईएसडब्ल्यूएआई और द सोशल लैब ने उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की

लखनऊ,10 जनवरी, 2025: अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई), द सोशल लैब, उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी, 2025) के साथ मेल खाती है, जिसका उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार शराब सेवन को बढ़ावा देना है। इस अभियान का उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम में रेनैसांस लखनऊ होटल में हुआ, जिसमें प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों ने भाग लिया। ‘नेवर ड्रिंक एंड ड्राइव’ अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को संबोधित करना है, जो देश में सड़क पर मौतों के उच्चतम दर वाले राज्यों में से एक है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से इन मौतों का 2.5% हिस्सा बनता है, जो इस पहल की तात्कालिकता को रेखांकित करता है। जागरूकता बढ़ाकर, जनता को शिक्षित करके और व्यवहार में बदलाव लाकर, इस अभियान का लक्ष्य जीवन बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को घटाना है। श्री नितिन अग्रवाल, माननीय राज्य ...

लखनऊ में सम्पन्न हुई ग्राम प्रधान संगठन की भव्य एवं विशाल बैठक

  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश (प्रचलित नाम- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की बैठक राज भवन गेट नं0 01 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर्स भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल न्यायाधीश, पूर्व विधि सलाहकार रबन्द्रभूषण पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश चन्द्र मिश्रा व हरस्वरूप व्यास ने संयुक्त रूप से किया तथा संयोजन जय प्रकाश दुबे (जे०पी०) ने किया। बैठक में तमाम जिला मण्डल प्रदेश व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी तथा प्रधानगण ने भाग लिया। बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन उ०प्र० कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रधान एक रहे. नेक रहें तथा बटेंगे तो कटेंगे के सिद्धान्त पर चलें। किसी भी प्रधान का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि वे मरते दम तक ग्राम पंचायतों तथा आम जन की सेवा करते रहेंगे। वे प्रधानों की समस्या के समाधान के...