लखनऊ, सेनानायक श्री जय प्रकाश (आई0पी0एस0) की अध्यक्षता में 32वी वाहिनीं पीएसी लखनऊ में अमृत महोत्सव के अर्न्तगत 08वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत आदेशो-निर्देशों का अनुपालन करते हुए योगा प्रशिक्षक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा योग कराया गया । योग शिविर में सहायक सेनानायक श्रीमती समीक्षा पान्डेय, सहायक सेनानायक श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, शिविरपाल श्री तेज बहादुर यादव एवं वाहिनीं के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। योगा प्रशिक्षक द्वारा योगा करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
लखनऊ. सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स के चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2025 का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में मार्च-पास्ट पाइप व ब्रास बैंड की मनमोहक धुनों व के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। अतिथि के रूप में खेल निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. आर.पी. सिंह, एमएलसी एवं क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, एमएलसी अंगद सिंह,संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,पार्षद शिवपाल सांवरिया आदि उपस्थित थे। स्पर्धा का शुभारंभ खेल मशाल के प्रज्वलन तथा चैंपियंस आफ चैंपियन ट्रॉफी के अनावरण के साथ हुआ। सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित स्पर्धा के पहले दिन सभी को पछाड़ते हुए सीतापुर रोड शाखा ने अपना दबदबा बनाए रखा।बैडमिंटन में क्लीन स्वीप करते हुए सब जूनियर, जूनियर बालक बालिका के साथ सीनियर सिंगल व मिक्सड डबल्स के गोल्ड पर अपना कब्जा किया। खो -खो जूनियर बालक - बालिका, बास्केट बॉल जूनियर के खिलाड़ियों ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा किया। वहीं कबड्डी के सबसे रोमांचक मुकाबले में स...

Comments
Post a Comment